For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

नए शहर में आसानी से एडजस्ट करने के लिए ये काम करें: Moving to a New City

03:30 PM Aug 29, 2023 IST | Ankita A
नए शहर में आसानी से एडजस्ट करने के लिए ये काम करें  moving to a new city
New City Adjustment
Advertisement

Moving to a New City: जब परिवार या जॉब के कारण हम नए शहर में रहने के लिए जाते हैं तो वहां हमारा मन बिलकुल भी नहीं लगता हैI हम पूरे दिन बस यही सोचते रहते हैं कि पहले सब कुछ कितना अच्छा था, काश हम फिर से अपने पुराने शहर लौट जातेI नए शहर में आने के बाद हमारा कुछ भी करने का मन नहीं करता हैI हम आलसी हो जाते हैं, ना कहीं बाहर जाते हैं और ना ही कुछ नया करते हैंI जबकि ऐसा करने के बजाए नए शहर में एडजस्ट करने की कोशिश करनी चाहिए, ताकि खुश रहने में आसानी होI

अगर आपका भी ट्रान्सफर हो गया है या आप नए शहर में रहने के लिए जाने वाली हैं तो आप वहां कुछ इस तरह से करें एडजस्टI

पड़ोसियों से जान-पहचान बढ़ाएं

neighbour friendship
neighbour friendship

आप नए शहर में रहने जा रही हैं तो अपने पड़ोसियों से जान-पहचान बढ़ाने की कोशिश करेंI ऐसा बिलकुल ना करें कि अपने में ही व्यस्त रहें और किसी से बात करने की कोशिश ना करेंI कभी भी ये ना सोचें कि कोई आपसे बात करेगा या नहीं, बल्कि खुद से शुरुआत करेंI पड़ोसियों से जान पहचान बढ़ाने का फायदा ये होगा कि आपको अगर किसी भी चीज़ की जरूरत होगी तो आप उनसे मदद मांग सकती हैंI

Advertisement

सोसाइटी किट्टी ज्वाइन करें

Join kitty party
Join kitty party

यह लाजिमी है कि नए शहर में आपको बोरियत होगी, आपका मन नहीं लगेगाI इसके लिए आप सोसाइटी के किट्टी  को ज्वाइन कर सकती हैंI इससे मन भी लगेगा और लोगों के साथ दोस्ती करके एन्जॉय भी कर पाएंगीI

आसपास घूमने जाएं

Family outing
Family outing

नए शहर में आपके पास देखने के लिए काफी कुछ होगा, इसलिए आप समय निकाल कर उस शहर को जानने की कोशिश करें, आसपास घूमने जाएंI इससे आपको शहर के साथ जुड़ने में आसानी होगीI

Advertisement

अपना मी टाइम एन्जॉय करना सीखें

Enjoy Me time
Enjoy Me time

नए शहर में शिफ्ट होने के कारण आपके पास कम दोस्त होंगे इसलिए आप अपने इस खाली समय को एन्जॉय करना सीखेंI इस समय में आप अपनी पसंदीदा चीजें करने की कोशिश करें, क्योंकि एक बार जब आप बिजी हो जाएगी तो आपको अपने लिए समय नहीं मिलेगाI ये खाली समय सबसे अच्छा समय है अपने मी टाइम को एन्जॉय करने काI

नए शहर में कुछ जरूरी बातों का भी खास ध्यान रखें

  • किसी भी अनजान व्यक्ति को घर लेकर ना आएं और ना ही किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपना पर्सनल डिटेल शेयर करेंI पहले उस व्यक्ति को जानने व समझने की कोशिश करें, जब आप उसे अच्छे से जान लें उसके बाद ही घर बुलाएँI
  • जब अकेले कहीं घूमने जाएं तो पति को जरूर बता कर जाए कि आप कहाँ जा रही हैं, ताकि उन्हें आपके बारे में जानकारी होI
  • नए शहर में अकेले ऑटो या कैब से सफर करने के बजाए आप लोकल बस या मेट्रो का उपयोग करेंI
  • जब घर से बाहर जाएं तो हर किसी को बताते ना रहें कि आप यहाँ नईं हैं, बल्कि नार्मल रहें जैसे आप पहले रहती थीं, वैसे हीI
Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement