हाथों पर सजाएं N अक्षर के खूबसूरत से मेहंदी डिज़ाइन: N Alphabet Mehndi Design
N Alphabet Mehndi Design: मेहंदी के बारे में आप क्या सोचते हैं? अगर आपसे यह पूछा जाए, तो शायद आप में से कई लोगों का जवाब प्यार, रोमांस, इमोशन जैसे शब्द आएं। हाथों पर सजी मेहंदी प्यार और भावना को बयां करती हैं। इसलिए कई महिलाएं इसे हर छोटे से छोटे अवसर पर लगाना पसंद करती हैं। कुछ महिलाएं इसे लगाने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित होती हैं। मेहंदी के कई तरह के डिज़ाइन होते हैं, जिसे आप अपने हाथों पर सजा सकती हैं। लेकिन अल्फाबेट डिज़ाइन का ट्रेंड इन दिनों काफी ज्यादा बढ़ रहा है, क्योंकि इसे आप बहुत ही आसानी से किसी भी वक्त अपने हाथों पर सजा सकती हैं। आज हम आपको इस लेख में N अल्फाबेट से बनने वाली कुछ खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं N अल्फाबेट से बनने वाले मेहंदी डिज़ाइन
हार्ट शेप N

N लेटर से बनने वाले इस मेहंदी के डिज़ाइन में प्यार और खूबसूरती की झलक है। इस खास डिज़ाइन को आप अपने प्यार के नाम बना सकती हैं। इस तरह के डिज़ाइन को बनाना भी बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको किसी कलाकार की जरूरत नहीं है, तो फिर इंतजार किस बात का, मेहंदी का कोन लीजिए और इस खूबसूरत डिज़ाइन को अपने हाथों पर सजा लीजिए।
प्यार की झलक
N अल्फाबेट से बनने वाले इस खूबसूरत से डिज़ाइन को आप अपने हाथों पर आसानी से बना सकती हैं। इस खूबसूरत और क्यूट से डिज़ाइन में प्यार की झलक है, जिसे आप हाथों पर सजाकर अपने पार्टनर के होंठों पर हंसी ला सकती हैं। इसे बनान भी बेहद आसान है।

कर्ली N अल्फाबेट
कर्ली डिज़ाइन में बना यह N लेटर काफी खूबसूरत और क्यूट सा लुक दे रहा है। इसके लाइन के आसपास बना छोटे-छोटे हार्ट शेप मेहंदी के डिज़ाइन को और अधिक खास बना रहे हैं। अगर आप अपने पार्टनप के नाम से N अल्फाबेट वाला मेहंदी डिज़ाइन बनाने की सोच रहे हैं, तो इस खूबसूरत से डिज़ाइन को हाथों पर सजाएं।

फिंगर डिज़ाइन
अपने हाथों की उंगलियों पर आप इस तरह से N अल्फाबेट का मेहंदी डिज़ाइन बना सकती हैं। यह आपके हाथ के बैक साइड को काफी अच्छा लुक देता है।

N लेटर से बनने वाले इन खूबसूरत से डिजाइन को आप अपने हाथों पर बना सकती हैं। इसके अलावा आप कई अन्य तरह के डिज़ाइन इंटरनेट पर तलाश सकती हैं।