For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

मेहमानों के सामने बच्चों को कभी ना कहें ये 5 बातें: Parenting Tips

12:30 PM Mar 07, 2024 IST | Ankita A
मेहमानों के सामने बच्चों को कभी ना कहें ये 5 बातें  parenting tips
Parenting Tips
Advertisement

Parenting Tips: जब हमारे घर मेहमान आते हैं तो हम उनके सामने कई बार अपने बच्चों को कुछ ऐसा कह देते हैं, जिसे सुनकर बच्चों को काफी बुरा लगता है, साथ ही वे ये भी सोचने लगते हैं कि उनके माता-पिता उन्हें प्यार नहीं करते हैंI दरअसल बच्चों का मन बहुत कोमल होता हैI कई बार तो उन्हें बड़ी से बड़ी बात का भी बुरा नहीं लगता हैं और कभी-कभी तो छोटी सी बात के कारण भी वे उदास हो जाते हैं, खासकर अगर उन्हें किसी मेहमान के सामने कुछ कह दिया जाए तोI इसलिए जब आपके घर मेहमान आएं तो बच्चों को ये 5 बातें कहने से बचेंI

Parenting Tips
other kids are better than you

जब हमारे घर कोई मेहमान अपने बच्चों के साथ आते हैं तो हम उनकी तारीफ करने के लिए या उन्हें अच्छा महसूस कराने के लिए अपने बच्चों को यह कहते हैं कि तुमसे अच्छे तो दूसरे बच्चे हैं, देखो कैसे अपनी मम्मी की बातें मानते हैं और कितने संस्कारी बच्चे हैं और एक तुम हो, जो इतनी सुख सुविधा मिलने के बाद भी तुम कोई काम अच्छे से नहीं कर सकते होI ऐसा कह कर आप न केवल अपने बच्चे का मनोबल तोड़ती हैं बल्कि मेहमानों के सामने भी अपने बच्चे को खराब बताती हैंI

Not good in studies.
Not good in studies.

भले ही आपका बच्चा पढ़ाई में ज्यादा अच्छा नहीं है, लेकिन आप कभी भी मेहमानों के सामने उससे यह ना कहें कि तुम पढ़ाई में एक दम जीरो होI आपके ऐसा कहने पर मेहमान भी बच्चे को चार बात सुना देते हैं और उसमें कमी निकाल देते हैं और सिर्फ यही नहीं, बल्कि और भी बाकी लोगों को जाकर बताते हैं कि आपका बच्चा पढ़ाई में कमजोर हैI ऐसा करके आप बच्चे के एक अंदर एक हीन भावना पैदा करती हैं, जिसकी वजह से वह अन्दर ही अन्दर परेशान भी होता रहता हैI

Advertisement

Scolding
won't get you anything from now on

जब आपके घर कोई मेहमान आते हैं और अगर आपका बच्चा कोई गड़बड़ी कर देता है या उससे कुछ टूट जाता है तो आप एकदम से उस पर चिल्लाना शुरू ना कर दें कि यह तुमने क्या कर दियाI अब से तुम्हें कुछ नहीं दिलवाएंगे, तुम्हें चीजों को संभाल कर रखना बिलकुल भी नहीं आता है, बल्कि आप उस समय खुद को शांत रखें और जब मेहमान चले जाएं तब अपने बच्चे से बात करेंI अगर आप मेहमानों के सामने ही बच्चे पर चिल्लाना शुरू कर देंगी तो बच्चे को अच्छा नहीं लगेगा और ऐसा भी हो सकता है कि वह उस समय कुछ ऐसा बर्ताव कर दे जो आपको बिलकुल पसंद ना आए और घर आए मेहमानों को भी देख कर बुरा लगेI

useless
You are useless

हर बच्चा खास होता है, कुछ बच्चे चीजों को जल्दी सीख जाते हैं और कुछ बच्चों को थोड़ा समय लगता है, इसलिए अपने बच्चे को कभी भी यह ना कहें कि तुम किसी काम के नहीं हो, बल्कि आप अपनी तरफ से हमेशा उसका मनोबल बढ़ाने की कोशिश करेंI

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement