For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

एक ही साड़ी को नहीं पहनना चाहती हर फंक्शन में,इन नए स्टाइल में करें इसे वियर

हर दिन बदलने वाले ट्रेंड्स के अनुसार महिलाएं आए दिन नई साड़ियां नहीं खरीद सकती। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है अपनी ही साड़ी को ऐसे रीयूज करना, जिससे आप फैशनेबल भी लगें और आपका बजट भी खराब न हो। आप बॉलीवुड सेलेब्स से इंस्पायर्ड ड्रेस स्टिच करवा सकती हैं।
10:00 AM Sep 11, 2023 IST | Ankita Sharma
एक ही साड़ी को नहीं पहनना चाहती हर फंक्शन में इन नए स्टाइल में करें इसे वियर
Advertisement

शादी, पार्टी, आउटिंग, गेट टु गेदर किसे पसंद नहीं होता, लेकिन हर महिला के सामने एक ही परेशानी होती है कि आखिर इनमें पहने क्या। क्योंकि एक ही फंक्शन में आप सेम साड़ी रिपीट नहीं करना चाहती। और हर दिन बदलने वाले ट्रेंड्स के अनुसार आए दिन नई साड़ियां भी नहीं खरीद सकती। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है अपनी ही साड़ी को ऐसे रीयूज करना, जिससे आप फैशनेबल भी लगें और आपका बजट भी खराब न हो। आप बॉलीवुड सेलेब्स से इंस्पायर्ड ड्रेस स्टिच करवा सकती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही शानदार आइडिया, जिन्हें आप फॉलो कर सकती हैं-

ऐसे करें बनारसी साड़ियों को यूज

View this post on Instagram

Advertisement

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

बनारसी साड़ियां काफी महंगी आती हैं और देखने में बेहद खूबसूरत भी लगती हैं। ऐसे में हम इन्हें किसी को दे भी नहीं पाते और परेशानी ये होती है कि हर फंक्शन में एक ही साड़ी को बार-बार पहन भी नहीं सकते। ऐसे में आप अपनी बनारसी सिल्क साड़ी का ट्रेडिशनल सूट स्टिच करवा सकती हैं। साइड हाई स्लिट के साथ बनारसी फैब्रिक में बना यह सूट बेहद शानदार लगता है। आप चाहें तो इसके साथ टाइट पेंट या फिर पलाजो सिलवा सकती हैं। साड़ी के बॉर्डर को आप स्लीव्स और नेकलाइन पर यूज कर सकती हैं। पलाजो और पेंट के बॉटम पर भी इस बॉर्डर को लगवाएं। आपका यह लुक बेहद एलिगेंट लगेगा।

Advertisement

कोई सोच नहीं पाएगा साड़ी का ये यूज

View this post on Instagram

Advertisement

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

अपनी सिल्क और बनारसी सिल्क साड़ी का अगर आप कुर्ता नहीं सिलवाना चाहती हैं और ट्रेडिशनल से हटकर कुछ करने की सोच रही हैं तो आपके लिए पावर सूट एक अच्छा ऑप्शन है। आप अपनी सिल्क साड़ी की पेंट और कोट सिलवाएं। इसे ब्रालेट या फिर क्रॉप टॉप के साथ वियर करें। ये आपको एलिगेंट के साथ ही ग्लैमरस लुक देंगे। यंग गर्ल इस लुक को शादी पार्टी में आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसकी खास बात ये है कि इसमें आपको कंफर्ट फील होगा।

एक साड़ी और दो बेमिसाल लुक

अपनी बनारसी साड़ी का सबसे अनोखा यूज करना है तो वो है ट्रेंच कोट। जी हां, ट्रेंच कोट को आप किसी भी प्लेन साड़ी, लहंगे और शरारा के साथ पेयर कर सकती हैं। ये आपकी लाइट साड़ी और लहंगे को भी हैवी लुक देगा। आपको बता दें कि ट्रेंच कोट काफी ट्रेंड में हैं। इसी के साथ आप ट्रेंच कोट को फ्रॉक के रूप में भी काम में ले सकती हैं। इसके साथ आप बेल्ट पहनें, आपका यह लुक बेहद खूबसूरत लगेगा।

कोई पहचान ही नहीं पाएगा ये साड़ी से बना है

बीते कुछ सालों से साटन साड़ी का ट्रेंड एक बार फिर से लौट आया है। लेकिन परेशानी वही एक ही साड़ी को कितनी बार पहनें। अगर आप भी इसी परेशानी से जूझ रही हैं तो अपनी साटन साड़ी का गाउन सिलवा लें। साटन साड़ियों का फैब्रिक ऐसा होता है, जिससे आपके गाउन का फलो बहुत अच्छा आएगा। अगर साड़ी प्लेन है तो कोई पहचान ही नहीं पाएगा कि आपका गाउन साड़ी से बना है। लुक को बढ़ाने के लिए आप कोई भी बेल्ट यूज करें।   

फैशन को करें फॉलो, वो भी बिना खर्च

हर महिला के वार्डरोब में शिफॉन और जॉर्जेट साड़ियों की लंबी चौड़ी रेंज होती है। लेकिन इतनी साड़ियां हम अकसर पहन नहीं पाते और दिल उन्हें देखकर परेशान होता है। इसलिए इन्हें रीयूज करना भी जरूरी हैं। शिफॉन और जॉर्जेट साड़ियों का आप मैक्सी ड्रेस और काफतान सिलवा सकती हैं। गर्मियों में मैक्सी ड्रेस पहनना बहुत ही कूल लगता है। अगर आप होलीडे पर जा रही हैं तो आप फलेयर शॉर्ट ड्रेस भी शिफॉन और जॉर्जेट साड़ियों की सिलवा सकती हैं। इसी के साथ इन दिनों काफतान काफी ट्रेंडिंग हैं। आप इन साड़ियों का काफतान बनाएं, इसका फलो बहुत ही अच्छा आएगा। साड़ी के बॉर्डर को नेकलाइन पर यूज करें। कोई पहचान तक नहीं पाएगा कि आपने अपनी साड़ी को ऐसे यूज किया है। आप साड़ी की स्कर्ट भी सिलवा सकती हैं, ये बेहद अच्छी लगती है।

हर बॉलीवुड ब्यूटी आपको नजर आएगी इस लुक में

लखनवी और चिकनकारी सूट, साड़ी हमेशा से ही ट्रेंड में रहे हैं। इन दिनों ये काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं क्योंकि बॉलीवुड सेलेब्स इन्हें काफी वियर कर रही हैं। लेकिन लखनवी और चिकनकारी साड़ियां और सूट्स काफी महंगे आते हैं। ऐसे में अगर आप भी एक ही चिकनकारी साड़ी को पहनकर बोर हो गई हैं तो इस साड़ी का आप अनारकली सूट सिलवा लें। अधिकांश साड़ियों में पल्ला हैवी होता है। इसलिए आप पल्ले को नेकलाइन पर यूज करें। बहुत ही सिंपल तरीके से आप अपनी साड़ी को रीयूज कर लेंगी और किसी को पता भी नहीं चलेगा।

पुरानी साड़ी को दें नया लुक

हर महिला की वार्डरोब में ऐसी कई साड़ियां होती हैं जिनके कलर उन्हें पसंद नहीं होते और ऐसे में वे साड़ियां वार्डरोब की शान बनकर ही रह जाती हैं। इस परेशानी से बचने का भी एक तरीका है। अगर आपकी साड़ी प्योर कपड़े की है या फिर डाईऐबल है तो आप इन्हें अपने पसंद के रंग में डाई करवा सकती हैं। ऐसे में आपकी साड़ी को नया लुक भी मिलेगा और आप इसे वियर भी कर पाएंगी।

नेट की साड़ियां हैं बड़े काम की

नेट की साड़ियां पिछले कुछ सालों से ट्रेंड में थीं, लेकिन इनके साथ परेशानी ये है कि इन्हें हर उम्र में वियर करना अच्छा नहीं लगता। ऐसे में अगर आप भी अब नेट की साड़ी वियर करना प्रेफर नहीं कर रही हैं तो आप इसका कैप या हेम स्टिच करवा सकती हैं। इन दिनों कैप और हेम काफी ट्रेंड में है। आपको हर बॉलीवुड सेलेब इस लुक में नजर आ जाएगी। आप भी इस नए ट्रेंड को फॉलो करें और बन जाएं ग्लैमरस। आप कैप और हेम शिफॉन और जॉर्जेट साड़ियों का भी सिलवा सकती हैं।

बांधनी साड़ियां अब नहीं लगेंगी पुरानी

हर महिला की वार्डरोब में बांधनी की साड़ियां जरूर होती हैं। लेकिन अब आप भी एक ही साड़ी को कितनी बार वियर करेंगी। ऐसे में सबसे अच्छा ऑप्शन है या तो आप इसका सूट सिलवा लें। या फिर अपनी साड़ी का दुपट्टा बनवाकर उसके चारों ओर लेस लगवाकर एक हैवी दुपट्टा तैयार करवा लें। एक साड़ी से दो दुपट्टा निकल जाएंगे। इसे आप अपनी किसी सहेली या फैमिली मेंबर को गिफ्ट कर सकती हैं। इन दुपट्टों को आप प्लेन कॉम्बिनेशन सूट के साथ पहनें। ये काफी डिफरेंट और अच्छे लगते हैं।  

Advertisement
Tags :
Advertisement