For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

20+ ऊटी में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल

10:30 AM Apr 09, 2024 IST | Ankita A
20  ऊटी में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Ooty Me Ghumne ki Best Jagah
Advertisement

Ooty Me Ghumne ki Best Jagah: ऊटी शहर तमिलनाडु राज्य में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन हैI इसकी खूबसूरती के कारण ही इसे ‘हिल स्टेशनों की रानी’ भी कहा जाता हैI नीलगिरि पहाड़ियों में बसा यह हिल स्टेशन अपनी असली प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैI ऊटी शहर को उदगंमदलम के नाम से भी जाना जाता हैI यह शहर समुद्र तल से तक़रीबन 7,500 फीट की ऊँचाई पर स्थित हैI इसे देखने के लिए दुनियाभर से पर्यटक यहाँ घूमने के लिए आते हैंI आइए यहाँ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानते हैं, ताकि आप जब आप ऊटी घूमने जाएँ तो यहाँ आपको घूमने-फिरने में किसी तरह की कोई परेशानी ना होI

जगहशहर से दूरी/किलोमीटर
ऊटी झील (Ooty lake)1.3 किलोमीटर
डोड्डाबेट्टा पहाड़ी (Doddabetta Hill)7.8 किलोमीटर
बॉटनिकल गार्डन (Botanical Garden)2.5 किलोमीटर
रॉक व्यू पॉइंट (Rock View Point)100 मीटर
हिरण पार्क (Deer park)3.9 किलोमीटर
टॉय ट्रेन (Toy Train)500 मीटर
रोज गार्डन (Rose Garden)3.2 किलोमीटर
भूस्खलन झील (Landslide Lake)1.3 किलोमीटर
एमराल्ड झील (Emerald Lake)19.5 किलोमीटर
पायकरा झरना (Pykara Falls)21.3 किलोमीटर
कामराज सागर बांध (Kamraj Sagar Dam)8.7 किलोमीटर
कोटागिरी हिल (Kotagiri Hill)4.3 किलोमीटर
कैथरीन जलप्रपात (Catherine Falls)36किलोमीटर
मुरूगन मंदिर (Murugan Temple)650 मीटर
स्टोन हाउस (Stone House)2.8 किलोमीटर
फ़र्नहिल महल (Fernhill Palace)4.2 किलोमीटर
मुकुर्थी राष्ट्रीय उद्यान (Mukurthi National Park)81.9 किलोमीटर
डाल्फिंस नोज (dolphins nose)30.5 किलोमीटर
हिमस्खलन झील (Avalanche Lake)22 किलोमीटर
मदुमलाई वन्यजीव अभ्यारण्य (Madumalai Wildlife Sanctuary)40.7 किलोमीटर
20+ ऊटी में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Ooty Me Ghumne ki Best Jagah
Ooty lake

ऊटी में घूमने के लिए यहाँ का ऊटी झील एक सबसे खूबसूरत जगह हैI इस झील की सबसे खास बात यह है कि यह एक कृत्रिम झील है और इसके आस-पास का वातावरण काफी ज्यादा आकर्षक और मनमोहक हैI आपको यहाँ काफी ज्यादा हरियाली और बड़े-बड़े घास के मैदान देखने को मिलेंगेI पर्यटक इस झील में बोटिंग का मजा भी ले सकते हैंI

ऊटी झील सुबह 10 बजे से शाम के 6:30 बजे तक खुला रहता हैI यहाँ भारतीय पर्यटक को प्रति व्यक्ति 10 रूपए का प्रवेश शुल्क और विदेशी पर्यटकों को प्रति व्यक्ति 560 रूपए का प्रवेश शुल्क देना पड़ता हैI

Advertisement

Doddabetta Hill
Doddabetta Hill

ऊटी से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर डोड्डाबेट्टा पहाड़ी स्थित हैI इस पहाड़ी का दृश्य काफी ज्यादा मनोरम हैI इस पहाड़ी की चोटी से इस जगह का शानदार मनमोहक दृश्य दिखाई देता हैI यह तमिलनाडु राज्य की सबसे ऊँची चोटी है, जिसकी ऊंचाई करीब 2637 मीटर हैI

यहाँ बड़ों के लिए 15 रूपए और बच्चों के लिए 10 रूपए का प्रवेश शुल्क लगता हैI अगर आप यहाँ अपना कैमरा लेकर जाते हैं तो आपको इसके लिए यहाँ अलग से 50 रूपए का भुगतान करना पड़ता हैI

Advertisement

Botanical Garden
Botanical Garden

बॉटनिकल गार्डन ऊटी का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल हैI यहाँ लगभग 700 से ज्यादा पेड़-पौधों की प्रजातियाँ मौजूद हैं और यह गार्डन लगभग 22 हेक्टर में फैला हुआ हैI इसके अलावा यहाँ एक सौ साल पुराना पेड़ भी मौजूद हैI

इस गार्डन में प्रवेश करने के लिए आपको 30 रूपए का प्रवेश शुल्क देना पड़ता है और यहाँ बच्चों के लिए 15 रूपए का प्रवेश शुल्क लगता हैI

Advertisement

Rock View Point
Rock View Point

अगर आप ऊटी में बादलों से बात करना चाहते हैं तो आपको रॉक व्यू पॉइंट देखने के लिए जरूर जाना चाहिएI यह जगह ऊटी की सबसे बेहतरीन जगहों में से एक मानी जाती है, जहाँ आप ऊटी के मनमोहक दृश्यों का आनंद ले सकते हैंI

यहाँ आपको 10 रूपए का प्रवेश शुल्क देना पड़ता है और यहाँ आप सुबह 8 बजे से शाम के 6 बजे के बीच प्रवेश कर सकते हैंI

Deer park
Deer park

ऊटी में वाइल्ड लाइफ को करीब से देखने के लिए यह पार्क एक बेहतरीन स्थान हैI इस पार्क का निर्माण 1986 में किया गया थाI इस पार्क में कई सारे हिरणों की प्रजातीय भी पाई जाती हैंI जब आप अपने परिवार के साथ ऊटी घूमने जाएँ तो यहाँ घूमने जरूर जाएँI

इस पार्क को देखने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI आप यहाँ निशुल्क घूम सकते हैंI यह पार्क प्रवेश के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता हैI

Toy-Train
Toy-Train

टॉय ट्रेन में घूमने का मजा काफी अनोखा होता हैI ऊटी में टॉय ट्रेन काफी ज्यादा लोकप्रिय हैI यहाँ की खूबसूरत वादियों में से गुजरती टॉय ट्रेन पर्यटकों को मंत्रमुक्त कर देती हैंI टॉय ट्रेन से सैलानियों को कई सारी बेहतरीन दृश्यों को देखने का मौका मिलता हैI ऊटी आने पर आप टॉय ट्रेन में जरूर बैठेंI

टॉय ट्रेन के फर्स्ट क्लास में सफर करने के लिए यात्रियों को प्रति व्यक्ति 290 रूपए और सेकंड क्लास में सफर करने के लिए 80 रूपए का भुगतान करना पड़ता हैI

Rose Garden
Rose Garden

ऊटी का रोज गार्डन तक़रीबन 4 हेक्टर के भू-भाग में फैला हुआ हैI यह गार्डन ऊटी में हरे-भरे दृश्यों का प्रमुख केंद्र माना जाता  है, जहाँ पर आप प्रकृति के खूबसूरत नज़ारे को करीब से देख सकते हैंI इस गार्डन में आपको गुलाब के फूल कई सारी वैरायटी देखने को मिलेगीI

ऊटी के रोज गार्डन को देखने के लिए वयस्कों के लिए 30 रूपए का प्रवेश शुल्क और बच्चों के लिए 15 रूपए का प्रवेश शुल्क लगता हैI

Landslide Lake
Landslide Lake

ऊटी का भूस्खलन झील पहाड़ों और पेड़ों के बीच स्थित पिकनिक मनाने के लिए एक अच्छी जगह हैI यहाँ आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ पिकनिक मना सकते हैंI इस झील की सबसे खास बात यह है कि इस झील का निर्माण भूस्खलन के कारण हुआ थाI

यहाँ प्रवेश शुल्क नहीं लगता है, आप यहाँ बिलकुल निशुल्क घूम सकते हैंI लेकिन अगर आप यहाँ मिनी बस सफारी या दीप सफारी करते हैं तो इसके लिए आपको भुगतान करना पड़ता हैI आप यहाँ सुबह 9 बजे से 3 बजे तक कभी भी आ सकते हैंI

Emerald Lake
Emerald Lake

एमराल्ड झील, ऊटी से तक़रीबन 25 किलोमीटर की दूरी पर एकदम शांत और प्रकृति की गोद में बसा हुआ हैI यह झील एमराल्ड नामक स्थान पर स्थित है, इसी वजह से इसका नाम एमराल्ड झील हैI यहाँ आने पर आप कई सारी मजेदार गतिविधियों का आनंद भी ले सकते हैंI

यहाँ आपको किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ेगाI आप यहाँ हर दिन सुबह 6 बजे से शाम के 5 बजे तक आ सकते हैंI

Pykara Falls
Pykara Falls

ऊटी में अगर आप किसी शांत जगह पर घूमना चाहते हैं तो पायकरा झरना घूमने के लिए एकदम परफेक्ट स्थान हैI यहाँ आपको खाने के लिए कई अच्छे-अच्छे रेस्टोरेंट भी मिल जाएँगे, जहाँ आप घूमने के बाद आराम कर सकते हैं और खा सकते हैंI

यहाँ आने पर आपको अन्दर प्रवेश करने के लिए प्रति व्यक्ति 10 रूपए प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI यह जगह सुबह 8:30 से शाम के 5:30 बजे तक खुला रहता हैI

Kamraj Sagar Dam
Kamraj Sagar Dam

ऊटी शहर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर कामराज सागर बांध स्थित हैI यह ऊटी में घूमने के लिए एक अच्छी जगह हैI यह बांध प्राकृतिक वातावरण में स्थित है और  अब तक यहाँ कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी हैI

इस बांध को देखने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI यह सभी पर्यटकों के घूमने के लिए बिलकुल निशुल्क हैI

Kotagiri Hill
Kotagiri Hill

कोटागिरी हिल नीलगिरी की पहाड़ियों में बसी है और यह लगभग 1790 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैI यह हिल डोड्डाबेट्टा हिल के बाद ऊटी की दूसरी सबसे ऊँची हिल हैI यहाँ आप प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और विशाल पेड़ों को देख सकते हैंI

यहाँ आने वाले पर्यटकों से कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता हैI यहाँ सभी पर्यटक निशुल्क घूम सकते हैंI

Catherine Falls
Catherine Falls

कैथरीन जलप्रपात, ऊटी से तक़रीबन 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैI यह जलप्रपात नीलगिरी जिले का दूसरा सबसे बड़ा जलप्रपात हैI यह घने जंगलों के बीच में स्थित है और ऊटी में देखने के लिए एक शानदार जगह हैI यह जलप्रपात बारिश के मौसम में और भी ज्यादा सुन्दर हो जाता हैI

यह स्थान हर दिन प्रवेश के लिए खुला रहता हैI यहाँ कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI आप यहाँ सुबह 6 से शाम के 6 बजे तक आ सकते हैंI

Murugan Temple
Murugan Temple

ऊटी में मुरूगन को एक योद्धा के रूप में जाना जाता थाI मुरूगन मंदिर, ऊटी का एक लोकप्रिय मंदिर है, जो मुरूगन भगवान को समर्पित हैI इस मंदिर में भगवान मुरूगन के अलावा और भी कई सारी देवी-देवताओं की मूर्तियाँ रखी गई हैंI

यहाँ किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI यहाँ आप सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे तक दर्शन के लिए आ सकते हैंI

Stone House
Stone House

ऐसा कहा जाता है कि स्टोन हाउस ऊटी का सबसे पहला बंगला है, जिसे जॉन सुलीवन के द्वारा 1822 में बनवाया गया थाI इस हाउस की कारीगरी बेहद शानदार ढंग से की गई है, इसलिए जब भी आप ऊटी घूमने आएं तो स्टोन हाउस देखना ना भूलेंI

यहाँ आने वाले किसी भी पर्यटक से कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता है, यहाँ सभी पर्यटक निशुल्क घूम सकते हैंI यह स्थान सुबह 9 बजे से शाम 5 तक खुला रहता हैI

Fernhill Palace
Fernhill Palace

फ़र्नहिल महल ऊटी का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल हैI  इस महल का निर्माण कैप्टन फ. कॉटन के द्वारा 1844 में करवाया गया थाI इस महल को निजी निवास स्थल के रूप में स्थापित किया गया थाI इस महल के निर्माण में लकड़ी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया हैI

यहाँ डिनर का मुख्य रूप से आयोजन किया जाता है, जिसके लिए आपको भुगतान करना होता हैI

Mukurthi National Park
Mukurthi National Park

ऊटी में मुकुर्थी राष्ट्रीय उद्यान प्राकृतिक प्रेमियों के लिए एक अच्छी जगह व मनोरम जगह हैI यह राष्ट्रीय उद्यान लगभग 80 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और इसके अंदर बहुत सारी नदियां भी बहती हैंI इसके अलावा यहाँ विभिन्न प्रजातियों के जानवर और पंछी भी देखने को मिलते हैंI

यहाँ बच्चों के लिए 10 रूपए और वयस्कों के लिए 15 रूपए का प्रवेश शुल्क लगता हैI

dolphins-nose
dolphins-nose

डॉल्फिंस नोज, ऊटी के खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक हैI यह स्थान अपने नाम की ही तरह एक रोमांचकारी जगह है, जहाँ आप सुंदर प्राकृतिक दृश्यों को देखने के साथ-साथ भरपूर आनंद का भी लुफ्त उठा सकते हैंI

यहाँ प्रवेश करने के लिए 15 रूपए प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI यह स्थान सुबह के 9 बजे से शाम के 6 बजे तक खुला रहता हैI

Avalanche Lake
Avalanche Lake

ऊटी से तक़रीबन 28 किलोमीटर की दूरी पर हिमस्खलन झील स्थित हैI यह झील ट्राउट मछली पकड़ने के लिए काफी ज्यादा लोकप्रिय हैI इस झील का निर्माण आस-पास कहीं बड़े भूस्खलन की वजह से हुआ है, इसलिए  इसका नाम हिमस्खलन झील रखा गया हैI इस झील के आस-पास के क्षेत्रों में कई दुर्लभ प्रजाति के जीव-जंतु भी पाए जाते हैंI

यहाँ आने वाले पर्यटकों से कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता हैI

MRC Golf Club
MRC Golf Club

यह जगह गोल्फ खेलने की रूचि रखने वालों और गोल्फ खेलने का अनुभव लेने वालों के लिए एक शानदार जगह हैI यह गोल्फ क्लब तक़रीबन 195 एकड़ के हरे-भरे भू-भाग पर फैला हुआ हैI इसके चारों ओर नीलगिरी, देवदार और ओक के सुंदर वृक्ष लगे हुए हैं, जो इस क्लब को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाते हैंI

इस क्लब में प्रवेश बिलकुल निशुल्क है और यह सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता हैI

Madumalai Wildlife Sanctuary
Madumalai Wildlife Sanctuary

ऊटी में विभिन्न प्रजाति के पशु-पक्षियों को देखने के लिए मदुमलाई वन्यजीव अभ्यारण्य एक अच्छी जगह हैI यह ऊटी से लगभग 67 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैI यहाँ आप हाथी, सांभर, हिरण सहित कई लुप्तप्राय जानवरों को देख सकते हैंI

यह अभ्यारण्य सुबह में 6:30 से 10 बजे तक और फिर दोपहर में 2 से शाम 5 बजे तक ही खुला रहता हैI यहाँ 30 रूपए का प्रवेश शुल्क लगता हैI

ऊटी, तमिलनाडु राज्य का बेहद ही खूबसूरत शहर हैI यहाँ का तापमान सर्दियों के मौसम में शून्य डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता हैI अगर आप ऊटी घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो यहाँ घूमने के लिए अगस्त के अंतिम सप्ताह से लेकर नवंबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता हैI इस समय यहाँ का मौसम बेहद सुहावना और सुखद होता हैI

सड़क मार्ग से – अगर आप ऊटी सड़क मार्ग से पहुंचना चाहते हैं तो आराम से यहाँ पहुँच सकते हैंI इसके लिए आप अपनी गाड़ी, निजी वाहन या फिर तमिलनाडु राज्य परिवहन की बसों का इस्तेमाल कर सकते हैंI

रेलमार्ग से- अगर आप ऊटी ट्रेन से पहुंचना छाते हैं तो बहुत ही आराम से यहाँ पहुँच सकते हैंI यहाँ का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन मेंट्टूपलयम है, जो ऊटी से केवल 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैI मेंट्टूपलयम रेलवे स्टेशन के लिए देश के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों से यहाँ के लिए ट्रेनें उपलब्ध हैंI

हवाईमार्ग से- अगर आपका बजट अच्छा है और आप हवाईमार्ग से ऊटी पहुंचना चाहते हैं तो यहाँ का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा कोयम्बटुर है, जो ऊटी से तक़रीबन 87 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैI यहाँ के लिए भारत के सभी बड़े शहरों से यहाँ के लिए फ्लाइट उपलब्ध हैंI

मॉडर्न विला

बैंक ऑफ इंडिया हॉलिडे होम के पास, डेविसडेल, बॉम्बे कैसल, ऊटी, तमिलनाडु

स्टर्लिंग ऊटी - फ़र्न हिल

#73, कुंडाह हाउस रोड, फ़र्न हिल, ऊटी, तमिलनाडु

सेवॉय, ऊटी

77, सिल्क्स रोड, मोंटेरोसा कॉलोनी, ऊटी, तमिलनाडु

FAQ | ऊटी में पर्यटन स्थलों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

ऊटी घूमने में कितना दिन लगता है?

आप ऊटी शहर 2 से 3 दिनों में बड़े आराम से घूम सकते हैंI

ऊटी घूमने के लिए कितना पैसा चाहिए?

ऊटी शहर घूमने के लिए आपको कम से कम 5000 रूपयों की जरूरत होगीI

ऊटी घूमने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है?

ऊटी शहर घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अगस्त के आखिरी सप्ताह से लेकर नवंबर तक का महीना होता हैI इस दौरान यहाँ का मौसम घूमने के लिहाज से काफी ज्यादा अच्छा होता हैI

मुझे ऊटी में कहाँ रहना चाहिए?

ऊटी में रहने के लिए आपको कई सस्ते और महंगे होटल आराम से मिल जाएँगेI आप अपने बजट के अनुसार अच्छे होटल का चुनाव बड़े आराम से कर सकते हैंI

रात के समय ऊटी में घूमने के लिए कौन सी जगह हैं?

रात के समय आप ऊटी मेन बाजार और तिब्बत मार्केट घूमने के लिए जा सकते हैंI
आप यहाँ रात के समय ट्रेकिंग का आनंद ले सकते हैंI आप  चाहे तो रात के समय यहाँ के क्लब में भी घूमने के लिए जा सकते हैं और यहाँ की नाईट लाइफ एन्जॉय कर सकते हैंI

हम रात में ऊटी में क्या कर सकते हैं?

ऊटी में ऐसे कई प्रसिद्ध जगह हैं, जहाँ आप रात के समय घूमने के लिए जा सकते हैंI साथ ही आप रात में यहाँ के फेमस व्यंजनों का भी लुफ्त उठा सकते हैंI

Advertisement
Tags :
Advertisement