पंचतंत्र की कहानियां (Panchtantra ki Kahaniyan)
बच्चों से लेकर बड़े तक सभी को पंचतंत्र की कहानियां पढ़ने में बेहद दिलचस्पी होती है। विष्णु शर्मा द्वारा लिखित पंत्रतंत्र की कहानियां बेहद जीवंत है, ये लोगों को जीवन जीने का ढंग सिखाने के साथ ही नेतृत्व क्षमता विकसित करने में भी मदद करते हैं। बच्चों का मन बेहद कोमल होता है, इस उम्र में अगर उन्हें अच्छी किताबें पढ़ने को दी जाएं तो वह जीवनभर इससे मिलने वाली शिक्षाप्रद कहानियों को याद रखते हैं। सोने के पंख वाला हंसों का किस्सा, जब उल्लू का राजतिलक हुआ, एक अनमोल श्लोक ने बदल दिया जीवन, नकलची ने किया जो गड़बड़झाला जैसी कई ऐसे रोचक और शिक्षाप्रद कहानियां है, जिसे पढ़कर बच्चों को मजा आएगा और वह इन कहानियों से मिलने वाली शिक्षा को अपने जीवन में भी अवश्य उतारेंगे। हम आपके लिए और आपके बच्चों के लिए बेहद मनोरंजक पंचतंत्र की कहानियां यहां पेश कर रहे हैंं। इन्हें पढ़ने के लिए बच्चों को प्रेरित करें।