पॅरासिप 500 टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Paracip 500 Tablet: पॅरासिप 500 टैबलेट एक दर्द निवारक और एंटी-पायरेटिक यानी तेज बुखार को कम करने वाली उपयोगी दवा हैI यह टैबलेट मस्तिष्क से उन केमिकल मैसेंजर को निकलने से रोकती है, जिनकी वजह से दर्द या बुखार की समस्या उत्पन्न होती हैI पॅरासिप 500 एमजी टैबलेट का इस्तेमाल तेज दर्द की स्थितियों जैसे, पीठ दर्द, सिरदर्द, गठिया और दांत दर्द में भी किया जाता हैI अगर आप लिवर या किडनी की किसी समस्या से पीड़ित है या फिर आप खून पतला करने वाली किसी अन्य दवा का सेवन करते हैं तो इस टैबलेट को लेने से पहले अपने डॉक्टर को इसके बारे में जरूर बताएं, ताकि डॉक्टर को आपके स्वास्थ्य के बारे में पता रहेI इस दवा की खुराक हमेशा मरीज की उम्र, लिंग व स्वास्थ्य स्थिति के आधार पर ही निर्धारित की जाती हैI
आइए पॅरासिप 500 टैबलेट के बारे में और अधिक विस्तार से जानते हैं कि यह दवा कब और कैसे इस्तेमाल करना चाहिए, इसके क्या फायदे और नुकसान होते हैंI साथ ही किन लोगों को इसके सेवन से बचना चाहिएI
पॅरासिप 500 टैबलेट की रासायनिक संरचना - Paracip 500 Tablet Composition in Hindi

पॅरासिप 500 टैबलेट में दवा के मुख्य घटक के रूप में पेरासिटामोल 500 एमजी मौजूद होता हैI इसका निर्माण और वितरण सिप्ला लिमिटेड के द्वारा किया जाता हैI इसे हमेशा 30°c से कम तापमान पर ही स्टोर करने की सलाह दी जाती हैI
Read More: नेक्सप्रो 40 एमजी की रासायनिक संरचना I रैनटेक 150 टैबलेट की संरचना
पॅरासिप 500 टैबलेट के उपयोग- Paracip 500 Tablet uses in Hindi

निम्न स्थितियों में पॅरासिप 500 टैबलेट का उपयोग किया जाता है-
- दर्द निवारण में
- बुखार के ईलाज में
- सिरदर्द होने पर
- मांसपेशियों के दर्द में
- मासिक धर्म के ऐंठन में
- पोस्ट इम्यूनाइजेशन पाइरेक्सिया में
- गठिया के दर्द में
- प्रेगनेंसी में ब्रेस्ट के दर्द में
- स्लिप डिस्क और एड़ी के दर्द में
- कान के दर्द में
पॅरासिप 500 टैबलेट के फायदे- Paracip 500 Tablet Benefits in Hindi
दर्द से राहत प्रदान करने में है उपयोगी दवा

पॅरासिप 500 टैबलेट बुखार और दर्द में आराम देने वाली एक उपयोगी दवा हैI अगर इसका सेवन सही तरीके से किया जाए तो इससे बहुत ही हल्का साइड इफ़ेक्ट देखने को मिलता हैI इसके बेहतर और अच्छे परिणाम के लिए इसे हमेशा डॉक्टर के सलाह के बाद ही लेंI साथ ही जरूरत से ज्यादा खुराक या लंबे समय तक इसका सेवन करने से बचें, क्योंकि ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता हैI
बुखार के इलाज में है सहायक

पॅरासिप 500 टैबलेट तेज बुखार को कम करने वाली एक असरदार दवा हैI यह शरीर में कुछ केमिकल मैसेंजर्स को निकलने से रोकता है जो बुखार का कारण बनते हैंI इसके सेवन के बाद बुखार में तुरंत आराम मिलता हैI इसे खुद से खाने के बजाए हमेशा डॉक्टर द्वारा सलाह के बाद ही लेंI
Read More: क्रिमसन 35 टैबलेट के फायदे I म्यूकोलाइट सिरप के फायदे
पॅरासिप 500 टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान- Paracip 500 Tablet Side Effects in Hindi
कुछ मरीजों में पॅरासिप 500 टैबलेट के सेवन के बाद इसकी वजह से कुछ हलके साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैंI लेकिन ये बिलकुल भी जरूरी नहीं है कि इसके साइड इफ़ेक्ट का असर सभी मरीजों पर देखने को मिलेI इस दवा से होने वाले अधिकांश साइड इफेक्ट में किसी भी डॉक्टर को दिखाने की ज़रूरत नहीं पड़ती हैI कुछ दिनों के बाद ये साइड इफेक्ट्स खुद से अपने आप ही ठीक भी हो जाते हैं, लेकिन अगर ये साइड इफ़ेक्ट आपमें लंबे समय तक बने रहते हैं या आपको इसकी वजह से किसी तरह की कोई परेशानी हो या फिर इसके लक्षण दिन प्रति दिन और ज्यादा गंभीर होने लगें या स्थिति बिगड़ने लगे, तो बिना देर किये हुए तुरंत डॉक्टर से दिखा लेंI
पॅरासिप 500 टैबलेट के ये कुछ सामान्य साइड इफेक्ट हैं-
- पेट में दर्द होना
- मिचली आना
- उल्टी का अनुभव होना
- त्वचा पर एलर्जिक रिएक्शन होना
- मुंह में अल्सर की समस्या
- एनीमिया की समस्या
- थकान का अनुभव होना
- स्टेवेंस जॉनसन सिंड्रोम
पॅरासिप 500 टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें- How to Take Paracip 500 Tablet in Hindi

पॅरासिप, टैबलेट के रूप में उपलब्ध एक दर्द निवारक दवा हैI इसका इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर से सलाह के बाद ही करना बेहतर होता हैI इस टैबलेट की खुराक और अनुपान की अवधि ठीक वैसे ही रखें जैसा कि आपको डॉक्टर ने बताया हैI इसमें कभी भी खुद से कोई बदलाव ना करें और साथ ही कोई खुराक लेना ना भूलेंI इस टैबलेट को हमेशा पानी के साथ साबुत निगल लेंI इसे ना तो चबा कर , कुचल कर या फिर तोड़ कर खाने की कोशिश करेंI कुछ ऐसी दवाईयाँ भी हैं, जो पॅरासिप 500 एमजी टैबलेट से परस्पर इंटरैक्ट कर सकती हैं, इसलिए अगर आप रोजाना किसी दवा का सेवन करते हैं तो अपने डॉक्टर को पहले ही इस दवाई के बारे में सूचित करेंI
Read More: मिसोप्रोस्ट 200 का इस्तेमाल I एंटरोक्विनॉल का इस्तेमाल
पॅरासिप 500 टैबलेट की कीमत - Paracip 500 Tablet Tablet Price

पॅरासिप 500 टैबलेट एक सस्ती दवा है और ये आसानी से सभी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध हैI आप चाहें तो इसे ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं, ऑनलाइन ये दवा आपको कुछ डिस्काउंट पर उपलब्ध होती हैI इसके एक स्ट्रिप की कीमत 10 रूपए है और एक स्ट्रिप में 10 टैबलेट्स होते हैंI
पॅरासिप 500 टैबलेट की विकल्प - Paracip 500 Tablet Substitute in Hindi
ये कुछ दवाईयों के नाम हैं, जो समान संरचना, ताकत और पॅरासिप 500 एमजी टैबलेट के विकल्प के रूप में इस्तेमाल की जा सकती है, लेकिन इसका इस्तेमाल कभी भी खुद से नहीं करना चाहिएI डॉक्टर को दिखाने के बाद जब डॉक्टर आपको लेने के लिए कहे, तब ही आप डॉक्टर के देख रेख में इन दवाईयों का सेवन कर सकते हैंI
- अल्ट्रागिन 500 एमजी टैबलेट
- ग्लेनपर 500 एमजी टैब्लेट
- पारो 500 एमजी टैबलेट
- पाय्रिकूल 500 एमजी टैबलेट
- ऐक्टॉन 500 एमजी टैबलेट
DISCLAIMER
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI
GREHLAKSHMI इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
पॅरासिप 500 टैबलेट लेने के बाद इसका असर कितने देर में शुरू होता है?
पॅरासिप 500 टैबलेट लेने के बाद लगभग आधे घंटे के अन्दर ही इसका असर दिखना शुरू हो जाता है और आप बेहतर महसूस करने लगते हैंI
पॅरासिप 500 टैबलेट का सेवन दिन में कितनी बार कर सकते हैं?
आप पॅरासिप 500 टैबलेट को दिन में चार खुराक में ले सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे इसके हर खुराक के बीच कम से कम 4 घंटे का अंतर जरूर रखेंI आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप डॉक्टर के द्वारा बताई गई खुराक की अवधि का पालन करेंI
क्या पॅरासिप 500 टैबलेट बच्चों के लिए सुरक्षित दवा है?
पॅरासिप 500 टैबलेट बच्चों के लिए एक सुरक्षित दवा है, लेकिन बिना डॉक्टर द्वारा निर्देशित इसे बच्चों को देने से बचेंI
क्या पॅरासिप 500 टैबलेट एंटी-बायोटिक है?
नहीं, पॅरासिप 500 टैबलेट एक एंटीबायोटिक दवा नहीं हैI यह केवल एक दर्द निवारक और बुखार को कम करने वाली दवा के रूप में काम करता हैI
पॅरासिप 500 टैबलेट के ओवरडोज के कारण क्या-क्या साइड इफेक्ट हो सकते हैं?
पॅरासिप 500 टैबलेट के ओवरडोज से लीवर को गंभीर रूप से नुकसान हो सकता हैI डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक से अधिक डोज लेने पर किडनी को नुकसान और प्लेटलेट की संख्या में कमी हो सकता हैI ओवरडोज के शुरुआती लक्षणों में मिचली, उल्टी और सामान्य थकान महसूस होता हैI
पॅरासिप 500 एमजी टैबलेट क्या है?
पॅरासिप 500 एमजी टैबलेट एक दर्द निवारक और बुखार को कम करने वाली एक असरदार दवा है, जो रासायनिक संदेशवाहकों की रिहाई में बाधा डालकर अपना काम करती हैI
पॅरासिप 500 एमजी टैबलेट का कब उपयोग किया जाता है?
पॅरासिप 500 एमजी टैबलेट का उपयोग पोस्ट इम्यूनाइजेशन पाइरेक्सिया, मासिक धर्म के ऐंठन और बुखार जैसी समस्याओं की स्थिति और लक्षणों के उपचार और रोकथाम के लिए किया जाता हैI
पॅरासिप 500 एमजी टैबलेट को कैसे स्टोर करके रखना चाहिए?
पॅरासिप 500 एमजी टैबलेट को हमेशा कमरे के तापमान पर, गर्मी और सीधी रौशनी से दूर रखना चाहिएI साथ ही ये भी कोशिश करनी चाहिए कि इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखा जाएI
खाली पेट, खाने से पहले या खाने के बाद पॅरासिप 500 एमजी टैबलेट का सेवन कैसे करना चाहिए?
पॅरासिप 500 एमजी टैबलेट का सेवन हमेशा खाने के साथ करना चाहिएI इस टैबलेट को ऐसे लेने से शरीर में होने वाली प्रतिक्रियाएं बहुत प्रभावी तरीके से होती हैंI
क्या पॅरासिप 500 एमजी टैबलेट के सेवन के दौरान कुछ खाने या पीने में सावधानी बरतनी चाहिए?
नहीं, आपको पॅरासिप 500 एमजी टैबलेट के सेवन के दौरान खान-पान में किसी भी तरह की कोई सावधानी बरतने की जरूरत नहीं हैI आप इस दवा के साथ अपने सामान्य खान-पान का पालन कर सकते हैंI
पॅरासिप 500 एमजी टैबलेट के साथ अन्य दवाओं का सेवन किया जा सकता है?
कभी भी बिना डॉक्टर के परामर्श के खांसी, सर्दी, एलर्जी या दर्द की दवा का उपयोग खुद से ना करेंI पॅरासिप 500 एमजी टैबलेट में कई तरह की अन्य दवाइयां होती हैं, और इसके साथ अगर आप कोई और दवा लेते हैं तो पॅरासिप का बहुत अधिक मात्रा में सेवन कर लेते हैंI
क्या पॅरासिप 500 एमजी टैबलेट का उपयोग स्तनपान कराने वाली महिलाएं कर सकती हैं?
बच्चों को स्तनपान कराने वाली महिलाएं पॅरासिप 500 एमजी टैबलेट का सेवन डॉक्टर से सलाह के बाद आराम से कर सकती हैं इस टैबलेट से उन्हें कोई हानि नहीं होती हैI