For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

बच्चे को घर पर अकेला छोड़ने के पहले ये काम करें: Parenting Safety Tips

12:30 PM Sep 14, 2023 IST | Abhilasha Saksena
बच्चे को घर पर अकेला छोड़ने के पहले ये काम करें  parenting safety tips
Advertisement

Parenting Safety Tips: आजकल ज्यादातर पेरेंट्स कामकाजी होते हैं। ऐसे में ऑफिस जाने वाले पेरेंट्स को अक्सर बच्चों को घर में अकेला छोड़कर जाना होता है। लेकिन किसी बड़े की गैर मौजूदगी में बच्चों को घर में अकेले छोड़ना भी मुश्किल होता है क्योंकि घर से बाहर रहने के दौरान भी पेरेंट्स को अक्सर बच्चों की चिंता लगी रहती है।लेकिन अगर आप कुछ चाइल्ड सेफ्टी टिप्स की मदद लें तो आप बेफिक्र होकर बच्चों को घर मे सुरक्षित छोड़ सकते हैं-

इमरजेंसी नंबर देकर जाएं

Parenting Safety Tips
Parenting Safety Tips-emergency number

बच्चे को घर में अकेला छोड़कर जाने से पहले उसे कुछ इमरजेंसी नंबर जरूर देना चाहिए जिन्हें  मुश्किल में पड़ने पर या जरूरत पड़ने पर संपर्क कर सकते हैं। आपका फोन न लगने की स्थिति में वह इस नंबर पर कॉल कर आपकी स्थिति के बारे में जान सकते हैं। साथ ही उसको अपना नंबर भी अच्छे से याद करवा दें।

अनजान व्यक्ति से बात न करें

जब भी बच्चों को घर पर अकेला छोड़कर जाएं उन्हें समझा दें कि घर पर अकेले रहते समय वे अनजान व्यक्ति से किसी भी तरह की कोई बातचीत न करें। अनजान व्यक्ति से मेल-मिलाप बच्चे के लिए परेशानी कड़ी कर सकता है। बच्चों को ये सिखाएं कि अगर कोई घर पर आता है तो सबसे पहले वे आपसे संपर्क करें। एकदम से दरवाज़ा नहीं खोलें।

Advertisement

strange people
Parenting Safety Tips-strange people

इलेक्ट्रिक बोर्ड पर टेप चिपकाएं

बच्चों को बिजली से दूर रखना जरूरी है। कई बार अंजाने में बच्चे बिजली के बोर्ड में हाथ डाल देते हैं जिससे उन्हें करंट लगने का खतरा रहता है। इसलिए बच्चों को घर में अकेले छोड़ने से पहले बिजली के बोर्ड पर टेप लगा दें। इससे बच्चे घर में पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे।

किचन सेफ्टी टिप्स

अगर बच्चों को घर में अकेला छोड़ रहे हैं तो पहले किचन चेक कर लें। गैस को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही गैस सिलेंडर को भी रेगुलेटर से बंद कर दें। घर से निकलने से पहले किचन में गैस से जुड़े सारे स्विच भी जरूर ऑफ कर दें। बच्चों को बार-बार भूख लगती है। इसलिए उनके लिए खाने की चीज़ें बाहर डाइनिंग टेबल पर ही रखकर जाएं। घर के चाकू, सुई, कैंची और माचिस को हटाकर कहीं ऊंची जगह पर रख दें, जिससे बच्चे इन चीजों तक नहीं पहुंच सकेंगे।

Advertisement

kitchen safety
Parenting Safety Tips-kitchen safety

कोई टास्क देकर जाएं

अकेले में बच्चे डरे नहीं और मन इधर-उधर नहीं भटके, इसके लिए उन्हें जाने से पहले कुछ टास्क देकर जाएं। पढ़ाई का कुछ टारगेट दें या फिर स्टोरी बुक रीडिंग या फिर आप उन्हें कोई पेंटिंग या क्राफ्ट बनाने का टास्क भी दे सकती हैं।

task
task

तो आप भी बच्चों को घर में छोड़कर जाने से पहले ये सेफ्टी टिप्स फॉलो करना ना भूलें।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement