For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

पेरेंट्स के झगड़ों का बच्चों पर होता है असर, बरतें ये सावधानियां: Parents Fight

12:30 PM Mar 15, 2024 IST | Ankita A
पेरेंट्स के झगड़ों का बच्चों पर होता है असर  बरतें ये सावधानियां  parents fight
Parents Fight effects on children
Advertisement

Parents Fight: बच्चे अपने माता-पिता को देखकर ही अच्छी व बुरी चीजें सीखते हैंI वैसे तो पेरेंट्स अपने बच्चों को अच्छी चीजें सिखाने में पूरी उम्र लगा देते हैं, लेकिन कभी-कभी अनजाने में ही वे झगड़े व गुस्से में अपने बच्चों को कुछ ऐसी गलत चीजें भी सीखा देते हैं, जिनका बच्चों पर बहुत नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और बच्चे भी पेरेंट्स को देखकर गुस्सैल स्वभाव के बन जाते हैंI इसलिए एक पेरेंट्स के रूप में आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप अपने बच्चों के सामने कुछ भी ऐसा ना करें, जो बच्चों के लिए नुकसानदायक होI

Also read: पेरेंटिंग के समय तनाव से बचें अपनाएं ये 3 लाइफस्टाइल टिप्स: Parenting Stress

Parents Fight
Avoid arguing in front of children

पेरेंट्स जब आपस में किसी बात को लेकर बहस करने लगते हैं तो उन्हें बिलकुल भी ध्यान नहीं रहता है कि बच्चे भी उनके साथ रहते हैं और वे भी उनकी ये बातें सुन रहे हैंI पेरेंट्स के बीच होने वाले बहस को बच्चे न सिर्फ सुनते हैं, बल्कि ये बातें उनके दिमाग पर भी असर करती हैं और वे अपने मन के भाव किसी दूसरे से शेयर नहीं करते हैंI वे अंदर ही अंदर इन बातों से परेशान होते रहते हैं, इसलिए बच्चों के सामने बहस करने से बचेंI

Advertisement

Don't abuse
Don't abuse each other

कुछ पेरेंट्स ऐसे भी होते हैं जो लड़ाई-झगड़े में एकदूसरे को गाली भी दे देते हैंI वे इस बात के बारे में बिलकुल नहीं सोचते हैं कि उनके ऐसा करने से उनके बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ेगा और वे क्या सीख रहे हैंI आपकी इस तरह की गलती आपके बच्चे के लिए बेहद नुकसानदायक है, क्योंकि आपको इस तरह से गाली देते देख वह भी आगे चल कर गाली देंगेI इसलिए जितनी जल्दी हो सके अपनी इस गलत आदत को बदलेंI

don't lock yourself
don't lock yourself in a room

लड़ाई के बाद कुछ पेरेंट्स ऐसे भी होते हैं जो गुस्से में खुद को कमरे में बंद कर लेते हैंI घरवालों के कहने पर भी दरवाजा नहीं खोलते हैंI भले ही गुस्से में आपको नहीं समझ आता है कि आप क्या कर रहे हैं, पर आपकी इस तरह की हरकत से बच्चों को गलत शिक्षा ही मिलती हैI वे भी डांट खाने के बाद या पेरेंट्स से नाराज होकर खुद को कमरे में बंद करना शुरू कर देते हैं और हिंसात्मक व्यवहार करने लगते हैंI उस समय आपको समझ नहीं आता है कि आप अपने बच्चे को कैसे संभालें, इसलिए आप अपनी गलत आदतों छोड़ दें, ताकि आपका बच्चा भी आपको देखकर कुछ गलत ना सीखेंI

Advertisement

Property Damage
Do not damage property

कभी-कभी ऐसा भी देखा जाता है कि पेरेंट्स जब गुस्से में होते हैं तो वे चीजों को उठा कर यहाँ-वहां फेंकने लगते हैंI गुस्से में जोर-जोर से चिल्लाते हैं और धमकी देते हैंI घर में इस तरह के माहौल को देख कर बच्चे डर जाते हैं और उनके मन में कई तरह की नकारात्मक बातें आने लगती हैंI इसलिए अपने गुस्से पर कंट्रोल करना सीखें ताकि आपको देखकर आपका बच्चा डरे नहीं, बल्कि आपके पास आएI

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement