मूंगफली की मदद से बनाएं ये फेस पैक, मिलेगा गजब का निखार: Peanut Face Pack
Peanut Face Pack: स्किन की केयर करने के लिए आपने कई ब्रांडेड व महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल तो अवश्य किया होगा। इससे आपको फायदा हुआ हो या ना हुआ हो, लेकिन इसके कारण आपके काफी सारे पैसे खर्च हो गए होंगे। लेकिन क्या आपने कभी कुछ प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया है। इन्हीं में से एक है मूंगफली। मूंगफली फैटी एसिड से भरपूर होती है जो आपकी स्किन को पोषित करने में मदद करती है। इतना ही नहीं, इसमें मौजूद पोषक तत्व आपकी रूखी स्किन को फिर से मुलायम बनाते हैं।
अगर आप अपनी स्किन की बेहतर करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको मूंगफली की मदद से कुछ फेस पैक्स बनाने चाहिए। इन फेस पैक्स की मदद से आप अपनी स्किन को फिर से पोषित कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको मूंगफली की मदद से बनने वाले कुछ अमेजिंग फेस पैक्स के बारे में बता रहे हैं-
मूंगफली और दूध से बनाएं फेस पैक

यह एक ब्राइटनिंग फेस पैक है, जो कुछ ही दिनों में आपकी स्किन टोन को इंप्रूव करने में मदद करता है। साथ ही साथ, अगर आप चाहें तो इस पैक को गर्मियों में भी आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।
आवश्यक सामग्री-
- तीन चम्मच मूंगफली के दाने
- 4-5 बड़े चम्मच दूध
- एक चम्मच गुलाब जल
फेस पैक बनाने का तरीका-
- इस पैक को बनाने के लिए एक ग्राइंडर में दूध और मूंगफली के दाने डालकर इन्हें पीस लें।
- जब इनका पेस्ट तैयार हो जाए तो अब इसमें गुलाब जल डालकर मिक्स कर लें।
- अब अपने फेस को क्लीन करें और पैक को लगाकर करीबन 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- उसके बाद, आप पानी की मदद से चेहरे को क्लीन करें और फिर उसे मॉइश्चराइज करें।
मूंगफली और शहद से बनाएं पैक

यह पैक उनके लिए काफी अच्छा माना जाता है, जिनकी स्किन काफी रूखी है। शहद स्किन को नरिश्ड करने के साथ-साथ उसकी खोई हुई नमी को भी लौटाता है। आप मूंगफली और दूध के साथ शहद को मिक्स करके एक बेहतरीन मास्क तैयार कर सकते हैं।
आवश्यक सामग्री-
- दो बड़े चम्मच मूंगफली
- तीन चौथाई कप दूध
- एक चम्मच शहद
इस्तेमाल का तरीका-
- सबसे पहले मूंगफली और दूध को ग्राइंडर में पीसकर इनका पेस्ट बना लें।
- अब इसमें शहद मिलाएं। जब यह स्मूद पेस्ट बन जाए तो स्किन को क्लीन करके इस पैक को चेहरे पर लगाएं।
- करीब 15-20 मिनट बाद अपने फेस को क्लीन करें।
- अंत में, अपने चेहरे को मॉइश्चराइज करें। आपको अपने फेस पर इंस्टेंट फर्क नजर आएगा।
मूंगफली और चॉकलेट से बनाएं पैक

स्किन के लिए चॉकलेट का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। यह एक ऐसा फेस पैक है, जो हर स्किन टाइप को सूट करता है।
आवश्यक सामग्री-
- एक बड़ा चम्मच पीनट बटर
- एक बड़ा चम्मच मेल्टेड चॉकलेट
पैक बनाने का तरीका-
- इस फेस पैक को बनाने के लिए आप सबसे पहले पीनट बटर और मेल्टेड चॉकलेट को मिक्स करें।
- अब अपनी स्किन को क्लीन करें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
- करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर अपने चेहरे को गर्म पानी से धो लें।
- यह पैक थोड़ा मैसी हो सकता है। अगर पैक बहुत अधिक टाइट हो तो इसकी कंसिस्टेंसी एडजस्ट करने के लिए आप इसमें दूध मिक्स कर लें।
मूंगफली और केले से बनाएं पैक

यह एक स्किन टाइटनिंग फेस पैक है, जो आपकी स्किन को अधिक यंगर बनाता है। अगर आप अपनी स्किन के लटकने से परेशान है या फिर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन जल्दी लटकी हुई महसूस ना हो, तो इस फेस पैक का इस्तेमाल करना अच्छज्ञ रहेगा। आप मूंगफली में केले को मिक्स करके एक बेहतरीन फेस पैक बना सकते हैं।
आवश्यक सामग्री-
- एक पका हुआ केला
- आधा चम्मच पीनट बटर
इस्तेमाल का तरीका-
- इस फस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक पका हुआ केला लें और उसे अच्छी तरह मैश करें।
- जब यह मैश हो जाए तो आप इसमें आधा चम्मच पीनट बटर डालकर मिक्स करें।
- अब आप अपने फेस को क्लीन करें और इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं।
- करीब 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, आप अपने चेहरे को गुनगुने पानी की मदद से क्लीन करें।
- आप हर 15 दिन में इस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी स्किन को टाइटन व ग्लोइंग बना सकते हैं।
मूंगफली और संतरे से बनाएं मास्क

संतरे में मौजूद विटामिन सी आपकी स्किन की रंगत को निखारने में मदद करता है। इसलिए, अगर आप अपनी डल व बेजान स्किन के कारण परेशान है तो आप इस पैक को एक बार अवश्य ट्राई करें।
आवश्यक सामग्री-
- एक संतरे का रस
- तीन बड़ा चम्मच मूंगफली
- थोड़ा दूध
इस्तेमाल का तरीका-
- इस मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले आप मूंगफली में दूध डालकर उसे अच्छी तरह ब्लेंड कर लें।
- जब यह अच्छी तरह पिस जाए तो इसमें संतरे का रस डालकर मिक्स करें।
- अब आप अपनी स्किन को क्लीन करके इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं।
- करीब 15-20 मिनट के बाद आप इस मास्क को साफ कर लें।
- अंत में, आप अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करना बिल्कुल भी ना भूलें।