For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

पीरियड्स के दौरान इस तरह रखें पार्टनर का ध्यान, रिश्ता होगा मजबूत: Periods Care by Husband

06:30 PM May 19, 2023 IST | Ankita A
पीरियड्स के दौरान इस तरह रखें पार्टनर का ध्यान  रिश्ता होगा मजबूत  periods care by husband
Advertisement

Periods Care by Husband: पीरियड्स के दौरान हार्मोनल परिवर्तन के कारण महिलाओं के व्यवहार में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैंI इस दौरान उन्हें काफी अकेलापन महसूस होता है, ऐसे में घर की जिम्मेदारियों के कारण वे काफी चिड़चिड़ा व्यवहार करती हैंI छोटी-छोटी बात पर चिल्लाने लगती हैंI ऐसी स्थिति में पार्टनर का साथ बहुत जरूरी हो जाता हैI भले ही आप उनकी इस परेशानी को साझा नहीं कर सकते, लेकिन इस दौरान कुछ बुनियादी जरूरतों का ध्यान रख कर आप उनकी मदद करके उन्हें अच्छा महसूस करा सकते हैं,  साथ ही अपने रिश्ते को मजबूत भी कर सकते हैंI आइए जानते हैं कि पीरियड्स के दौरान आप अपने पार्टनर का ध्यान कैसे रख सकते हैंI

पार्टनर का पसंदीदा खाना बनाएं/आर्डर करें

Periods Care by Husband
Order her Favorite Food

पार्टनर के पीरियड्स के दौरान आप उनके लिए उनका पसंदीदा खाना बना कर खुश कर सकते हैं या पार्टनर के लिए बाहर से खाना आर्डर कर सकते हैंI इससे पार्टनर को पसंदीदा खाना खाने को मिलेगा और खाना नहीं बनाने के कारण आराम भी मिलेगाI

झगड़ने के बजाए बात सुनें

Listen Her
Listen Her

पीरियड्स के समय मूड में भी बदलाव आता हैI कभी-कभी तो बिना किसी कारण के भी रोने का मन करता हैI हो सकता है पार्टनर को छोटी छोटी बात पर गुस्सा आ जाएI इस स्थिति में आपको धैर्य से काम लेने की जरूरत हैI अगर आप भी इस समय उन्हें कहेंगे कि ये तो तुम्हारा हमेशा का है, जब देखो तब बिना बात के रोने लगती हो, तुम्हारी इस आदत से परेशान हो गया हूँI ऐसा कहने के बजाए इस स्थिति को समझें और पार्टनर की बात सुनने व समझने की कोशिश करेंI  

Advertisement

पार्टनर को करें खूब प्यार

Love Her
Love Her

इस दौरान थोड़ी चिड़चिड़ाहट होती हैI छोटी सी बात पर भी चिल्लाने का मन करता है, इसलिए जरूरी है कि आप अपने पार्टनर को प्यार करें, उन्हें एहसास दिलाएं कि आप उनकी परवाह करते हैं और उनके साथ हैI आपके प्यार भरे इस व्यवहार से आपके पार्टनर को अच्छा फील होगाI

हॉट वाटर बैग से सिकाई में मदद करें

Hot Water Patch
Hot Water Bag

पीरियड्स के पहले दिन कई महिलाओं को पेट में असहनीय दर्द और ऐंठन की समस्या होती हैI इस समय उन्हें बस लेटे रहने का मन करता है, ऐसे में ये आपकी जिम्मेदारी है कि आप हॉट वाटर बैग बना कर पार्टनर को दें और सिकाई में मदद करेंI इससे पार्टनर को दर्द में आराम मिलेगा साथ ही पार्टनर के संग आपका रिश्ता भी मजबूत होगाI

Advertisement

घर के कामों में मदद करें

घर के कामों में मदद करें

घर की सारी जिम्मेदारी औरतों के ऊपर ही होती हैI खाना बनाने से लेकर घर की साफ-सफाई तक का जिम्मा उनका ही होता हैI ऐसे में पीरियड्स के दौरान पेट व कमर में दर्द के कारण उनका काम करने का बिलकुल भी मन नहीं करता हैI ऐसे में जरूरी है कि आप एक अच्छे और केयरिंग पति की भूमिका अदा करें, इस समय घर के छोटे छोटे कामों में पत्नी की मदद करें, ताकि पत्नी को थोड़ा आराम करने का समय मिल पाएI 

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement