पाकिस्तान में हैं ये खूबसूरत हिन्दू मंदिर, फोटोज़ देखकर दंग रह जाएंगे आप: Hindu Temple in Pakistan
Hindu Temple in Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच का रिश्ता शायद हर कोई अच्छे सा जानता है। भारत और पाकिस्तान का विभाजन सन् 1947 में हुआ था। आज पाकिस्तान में मुस्लिमों की आबादी काफी ज्यादा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मुस्लिम देश में आज भी कई हिन्दू मंदिर हैं? जी हां, पाकिस्तान में कई ऐसे हिन्दू मंदिर हैं, जिनकी तस्वीरें देखकर आप काफी चौंक सकते हैं। इन मंदिरों की नक्काशी और खूबसूरती आपके आंखों को बेहद ही पसंद आ सकती है। भले ही आप इन मंदिरों के दर्शन न कर पाएं, लेकिन तस्वीरों में इन मंदिरों की खूबसूरती को देख सकते हैं। आज हम आपको पाकिस्तान के कुछ हिन्दू मंदिर के बारे में बताएंगे साथ ही आपके साथ कुछ फोटोज भी शेयर करेंगे।। आइए जानते हैं पाकिस्तान के हिंदू मंदिर-
गोरखनाथ मंदिर, पाकिस्तान

पाकिस्तान में गोरखनाथ मंदिर काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। आज भी कई लोग इस भव्य मंदिर का दर्शन करने के लिए जाते हैं। इस मंदिर को कई सालों को बंद रखा गया था। लेकिन साल 2011 में इस दोबारा से खोला गया है। इसके बाद से कई श्रद्धालु आज इस मंदिर में गोरखनाथ देवता का दर्शन करने के लिए जाते हैं।
श्री स्वामीनारायण हिंदू मंदिर, पाकिस्तान

पाकिस्तान के कराची शहर में श्री स्वामीनारायण हिंदू मंदिर स्थित है। यह सदियों पुराना हिन्दू मंदिर है, जो आप भी अपनी भव्यता और सुंदरता के लिए जाना जाता है। मंदिर के आकार को देखकर आप बता सकते हैं कि इसे बनाने में काफी समय लगा था। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो इस मंदिर को बनाने में करीब 3 साल का समय लगा था। पाकिस्तान में रहने वाले लोग आज इस मंदिर का इस्तेमाल धर्मशाला के रूप में करते हैं।
शिव मंदिर, पाकिस्तान
शिव मंदिर भारत के लगभग हर एक राज्य में आपको मिल जाएगा। लेकिन पाकिस्तान में भी यह मंदिर है, जिसका इतिहास काफी ज्यादा पुराना है। यह मंदिर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित है। भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के कारण इस मंदिर में आने वाले भक्तों की संख्या काफी कम हो चुकी है, लेकिन अगर आप इसकी खूबसूरती देखेंगे तो मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।

कटास राज मंदिर, पाकिस्तान

कटास मंदिर काफी खूबसूरत और भव्य मंदिर है। यह पाकिस्तान के पंजाब के चकवाल जिले में स्थित है। सालों पुरानी इस मंदिर का कथाएं पांडवों से जुड़ी हुई हैं। इस मंदिर के दर्शन के लिए 112 भारतीय तीर्थयात्रियों को मौका दिया गया खा। यह फैसला साल 2021 में पाकिस्तान सरकार द्वारा लिया गया था।
वरुण देव मंदिर, पाकिस्तान

पाकिस्तान में वरुण देव मंदिर स्थित है। यह हिन्दू मंदिर काफी ज्यादा मशहूर है। इस मंदिर की तस्वीर को देखने से आपको लगेगा कि यह हिन्दू संस्कृति का एक साक्षात् उदाहरण है। इसकी कलाकारी और बनावट काफी ज्यादा खूबसूरती से तैयार किया गया है। यह मंदिर काफी पुराना है।