For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

हर होने वाली दुल्हन को फॉलो करने चाहिए ये ख़ास टिप्स, शादी वाले दिन नहीं होगी किसी बात की टेंशन: Pre Bridal Care

शादी का दिन किसी भी दुल्हन के लिए बेहद ख़ास होता है। यह दिन उसके लिए एक नए जीवन की शुरुआत होती है।
08:00 PM May 18, 2023 IST | Sufia Parveen
हर होने वाली दुल्हन को फॉलो करने चाहिए ये ख़ास टिप्स  शादी वाले दिन नहीं होगी किसी बात की टेंशन  pre bridal care
Advertisement

Pre Bridal Care: शादी का दिन किसी भी दुल्हन के लिए बेहद ख़ास होता है। यह दिन उसके लिए एक नए जीवन की शुरुआत होती है। शादी के दिन दुल्हन के लिए उसके परिवार का साथ भी बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस दिन वे अपनी बेटी को उसके नए घर के लिए आशीर्वाद देते हैं और उसकी खुशियों का हिस्सा बनते हैं।

शादी की कई टेंशन होती हैं। लेकिन आपको कुछ ऐसी बातों का ज्ञान होना बेहद जरूरी है जिनसे आपकी शादी का दिन बिलकुल स्ट्रेस-फ्री निकलेगा। ये सभी बातें एक होने वाली दुल्हन को खासतौर पर ध्यान में रखनी होंगी। इस में वो सभी जरूरी बातें मौजूद हैं जो एक दुल्हन को अपनी शादी के दिन ध्यान रखना बेहद जरूरी है। खासतौर पर अपने लुक से जुड़ी हर बात तो होने वाली दुल्हन को याद रेहनी ही चाहिए। आइये बात करते हैं कि क्या हैं ये चीजें।

यह भी देखे-प्रेग्नेंसी के बाद सोनम कपूर ऐसे रखती हैं खुद को फिट

Advertisement

प्लानिंग जल्दी शुरू करें

अगर शादी को कम समय बचा है तो जल्दी से जल्दी प्लानिंग शुरू करना बेहद जरूरी होता है। शादी एक बड़ा उत्सव होता है जिसमें अनेक समारोह होते हैं जैसे कि संगीत, सफा, हल्दी, मेहंदी और साथ ही शादी की रस्में। इन सब को ठीक से आयोजित करने में अगर कम समय हो तो इससे परेशानियां भी आ सकती हैं। शादी के लिए जल्दी से जल्दी प्लानिंग शुरू करने के लिए आप पहले शादी की तारीख तय कर सकते हैं और फिर उसके बाद शादी के अनेक समारोह के लिए एक अनुसूची तैयार कर सकते हैं। इसके अलावा, शादी के लिए स्थान और खान-पान के विषय में भी सोचना होगा। आप एक शादी कंसल्टेंट या वेडिंग प्लानर से बात करके भी अपनी शादी की तैयारी कर सकते हैं। वे आपकी आवश्यकताओं और बजट के अनुसार आपकी मदद करेंगे और आपकी शादी को एक सुंदर और यादगार अनुभव बनाने में मदद करेंगे।

बजट बना लें

Pre Bridal Care Tips
Budget

अगर शादी को कम समय में आयोजित करना है तो एक बजट तय करना बेहद जरूरी होता है। बजट तय करने से आप अपनी शादी की आयोजन से जुड़ी खर्चों को संभाल सकते हैं और अपने बजट के अनुसार शादी के अवसर को खुशियों से भर सकते हैं। बजट तय करते समय आप शादी की सभी खर्चे जैसे कि संगीत, सफा, हल्दी, मेहंदी, शादी के कपड़े, खान-पान, समारोह आदि की विवरण बना सकते हैं। आपको इन खर्चों को बहुत ही स्पष्ट ढंग से बताना होगा ताकि आप अपने बजट को उन खर्चों के अनुसार व्यवस्थित कर सकें। बजट तय करते समय ध्यान रखें कि शादी के खर्चों के अलावा, आपको शादी के बाद की खर्चे जैसे कि हनीमून और अन्य समारोह आदि के लिए भी बजट तय करना होगा।

Advertisement

हेयर और मेकअप ट्रायल

ट्रायल सत्र आपको यह दिखाने में मदद करेंगे कि आप शादी के दिन कैसे दिखेंगे और आपको उन चीजों का पता चलेगा जो शादी के दिन आपके साथ मेकअप एर्टिस्ट या हेयर स्टाइलिस्ट द्वारा की जाएंगी। एक अच्छे मेकअप एर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट की मदद से, आपको उन चीजों का पता चलेगा जो आपको शादी के दिन स्टाइलिंग के दौरान बेहतर दिखने में मदद कर सकती हैं। यह आपके शादी के दिन के लिए सही लुक और आपके पसंद के अनुसार मेकअप और हेयर स्टाइल को संभालने में मदद करेगा।

कम्फर्टेबल शूज़ सेलेक्ट करें

शादी

शादी वाले दिन के लिए शूज़ का चयन बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि आप शादी के दौरान बहुत देर तक खड़े रह सकते हैं। अगर शादी को कम समय में आयोजित करना है तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि आप शादी के दिन के लिए एक आरामदायक जूता चुनें। जूते की चयन सही तरीके से किया जाना चाहिए ताकि शादी के दौरान आपको किसी भी तरह की दिक्कत न हों। आपको शादी के दिन के लिए अपनी जूतों का चयन उस आयोजित स्थल के आधार पर करना चाहिए, जहां शादी होने जा रही है। आपको एक जूता चुनना चाहिए जो आपके पैरों के आकार से सही आता हो और आपके लिए आरामदायक हो। आप एक जूता चुन सकते हैं जो थोड़ा फैशनेबल भी हो जैसे कि बॉलरीना फ्लैट्स, कटआउट बूट्स, पंखुड़ियों वाले जूते आदि।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement