For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

शादी के दिन दिखना है सबसे खूबसूरत, तो अपने प्री-ब्राइडल ट्रीटमेंट की गाइड कर लें तैयार: Pre Bridal Treatment Tips

08:00 PM Jul 27, 2023 IST | Sangeeta Chhabra
शादी के दिन दिखना है सबसे खूबसूरत  तो अपने प्री ब्राइडल ट्रीटमेंट की गाइड कर लें तैयार  pre bridal treatment tips
Advertisement

Pre Bridal Treatment Tips: हर लड़की का सपना होता है कि वह अपनी शादी पर सबसे खूबसूरत लगे। उसका ये दिन सबसे यादगार रहे। शादी के दिन परफेक्ट दिखने के लिए लड़कियां बहुत समय पहले से इसकी तैयारियां शुरू कर देती हैं। स्किन केयर रुटीन से लेकर हेयर केयर तक। सब चीजों की शुरुआत एक महीने पहले से ही हो जाती है। शादी के दिन अपने खूबसूरत दिखना आसान नहीं होता है। उसके लिए कई चीजों का ध्यान रखना होता है। लड़कियां शादी से एक महीने पहले ही प्री-ब्राइडल करवाने लगती हैं। ताकि उनके चेहरे पर नेचुरल निखार दिखे।

आप भी अगर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपको प्री-ब्राइडल ट्रीटमेंट की जानकारी देने वाले हैं। इस ट्रीटमेंट को आपको शादी से करीब एक महीने पहले शुरू करना पड़ेगा ताकि चेहरे पर नेचुरल ग्लो दिखे। आइए आपको इन टिप्स के बारे में बताते हैं।

हेल्दी डाइट लें

Pre Bridal Treatment Tips
healthy diet

हेल्दी स्किन के लिए सिर्फ ट्रीटमेंट की नहीं बल्कि हेल्दी डाइट की भी जरुरत होती है। जब आप पोषक तत्वों से युक्त चीजें खाती हैं तो इससे आपकी स्किन नेचुरल ग्लो करने लगती है। शादी से एक महीने पहले ही अपनी डाइट को सुधार लें। रोजाना फ्रूट्स और सब्जियां खाएं। इससे आपकी स्किन को पोषण मिलेगा।

Advertisement

स्किन केयर रूटीन फॉलो करें

शादी से एक महीने पहले एक रूटनी फॉलो करना बहुत जरुरी होता है। इसके लिए क्लेंजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग करना ना भूलें। ये आपको रोजाना करना है। इससे चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल तो हटता ही है साथ ही गंदगी को हटाने में भी मदद मिलती है। मॉइश्चराइजर आपकी स्किन को हाइड्रेट रखता है जिससे स्किन नेचुरली ग्लो करती है।

skin care routine
skin care routine

चेहरे की मसाज करें

प्री-ब्राइडल में आप स्किन को साफ करने के लिए फेशियल वगरैह कराती हैं। इससे आपकी स्किन अंदर तक साफ होती है। इसके साथ ही चेहरे की एक्ससाइज करना भी जरुरी होता है। ये स्किन को टाइट रखती है और ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़िया होता है। इसके लिए रोजाना एक्सरसाइज के साथ 10 मिनट तक चेहरे की मसाज करें। इसके बाद आपके चेहरे पर खूब निखार नजर आता है।

Advertisement

face massage
face massage

पूरी नींद लें

स्किन केयर रुटीन के साथ अच्छी नींद लेना भी जरुरी होता है। जब आपकी नींद पूरी नहीं होती है तो स्किन डल लगने लगती है। ऐसे में अपनी नींद के साथ कोई कॉम्प्रोमाइज ना करें। सही नींद लें ताकि आपकी स्किन भी खिली-खिली रहे।

sleep
sleep

मेकअप प्रोडक्ट्स का ध्यान रखें

शादी के दिन या उससे पहले कोई भी ऐसा मेकअप प्रोडक्ट यूज ना करें जो आपकी स्किन को सूट ना करता हो। अपनी स्किन के मुताबिक पहले ही मेकअप प्रोडक्ट्स चुन लें। ताकि बाद में किसी भी तरह की दिक्कत ना आए। या नए प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचें जिससे आपकी स्किन पर कोई रैशेज या धब्बे ना हो।

Advertisement

apply concealer and highlighter
apply concealer and highlighter

ये टिप्स आप प्री-ब्राइडल ट्रीटमेंट के दौरान जरुर अपने ध्यान में रखें। जिससे शादी वाले दिन आप सबसे बेस्ट लग सकें और आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो आए। जिसे देखकर कोई भी खुद को आपकी तारीफ करने से ना रोक पाए।

Advertisement
Tags :
Advertisement