For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

प्रेग्‍नेंसी में प्‍यूबिक हेयर्स हटाने में नहीं होगी परेशानी, अपनाएं ये खास तरीके: Pregnancy Pubic Hair

प्रेग्‍नेंसी में हाइजीन मेंटेन करना बेहद जरूरी होता है लेकिन पेट के बढ़ने के साथ ये एक समस्‍या के रूप में सामने आने लगती है।
08:30 AM May 24, 2023 IST | Garima Shrivastava
प्रेग्‍नेंसी में प्‍यूबिक हेयर्स हटाने में नहीं होगी परेशानी  अपनाएं ये खास तरीके  pregnancy pubic hair
Pregnancy Pubic Hair
Advertisement

Pregnancy Pubic Hair:  प्रेग्नेंसी में महिलाओं को कई ऐसी समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है जो काफी चुनौतीपूर्ण होती हैं। जिसमें से एक है प्रेग्‍नेंसी के दौरान या डिलीवरी से पहले प्‍यूबिक हेयर शेव करने की। प्रेग्‍नेंसी में हाइजीन मेंटेन करना बेहद जरूरी होता है लेकिन पेट के बढ़ने के साथ ये एक समस्‍या के रूप में सामने आने लगती है। एक्‍सपर्ट का मानना है कि आपको अपनी निर्धारित डिलीवरी डेट से सात दिन पहले शेव या वैक्‍स नहीं करना चाहिए। इसलिए जरूरी है कि आप अपने प्रेग्‍नेंसी पीरियड में हमेशा प्‍यूबि‍क हेयर को क्‍लीन करें ताकि आखरी समय में आपको इस समस्‍या से जूझना नहीं पड़ेगा। सामान्‍यतौर पर प्रेग्‍नेंसी के 20 से 22 हफ्ते तक प्‍यूबिक हेयर को रिमूव करना आसान होता है लेकिन जैसे-जैसे बच्‍चे की ग्रोथ होती है महिला का पेट बढ़ता जाता है। इस वजह से प्‍यूबिक हेयर को हटाना मुश्किल हो जाता है। आपकी इस समस्‍या को आसान बनाने के लिए यहां कुछ उपाय बताए जा रहे हैं जो यकीनन आपकी मदद कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में।

वैक्‍सिंग और शुगरिंग

Pregnancy Pubic Hair
waxing and sugaring

वैक्सिंग और शुगरिंग एक ऐसी विधि है जिसमें गर्म सिरप को त्‍वचा पर फैलाया जाता है और बालों को हटाने के लिए लिफ्ट किया जाता है। बढ़ते पेट के साथ आपके लिए झुकना और शेविंग करना मुश्किल हो जाता है। इसलिए इसे सैलून में करवाएं ताकि किसी प्रकार की समस्‍या न आए।

यह भी पढ़ेंः किस दिन कौनसा काम करने से मिलती है सफलता? जानें शास्त्रों में दर्ज ये बातें: Vastu Shastra

Advertisement

क्रीम का प्रयोग

आप अपने बालों को हटाने के लिए हेयर रिमूवल क्रीम का उपयोग कर सकते हैं। ये तरीका काफी सरल और दर्द रहित होता है। इसका प्रयोग आप स्‍वयं कर सकते हैं जिसमें किसी की सहायता की आवश्‍यकता नहीं पड़ती। हालांकि, ये क्रीम कई बार प्रेग्‍नेंसी के दौरान इंफेक्‍शन का कारण बन सकती है। इसलिए डॉक्‍टर की सलाह पर ही इसका प्रयोग करें। क्रीम में मौजूद रासायनिक पदार्थ हेयर फॉलिकल सेल्‍स को तोड़ देते हैं। जिससे प्‍यूबिक हेयर को आसानी से हटाया जा सकता है। क्रीम का उपयोग करने से पहले सुनिश्‍चित करें कि आपकी त्‍वचा पर किसी प्रकार का कट या घाव न हो अन्‍यथा इंफेक्‍शन हो सकता है।

इलेक्ट्रिक शेवर

प्रेग्‍नेंसी में ऐसे हटाएं हेयर
Electric shaver

प्‍यूबिक हेयर को हटाने के लिए इलेक्ट्रिक शेवर का उपयोग भी लाभदायक हो सकता है। इससे किसी प्रकार के इंफेक्‍शन होने का खतरा कम हो जाता है। इलेक्ट्रिक शेवर का प्रयोग करने से पहले हेयर्स पर यदि क्रीम या फोम की लेयर लगा ली जाए तो हेयर को हटाना आसान हो जाता है। साथ ही ड्रायनेस और जलन भी समाप्‍त हो जाती है।

Advertisement

शेविंग

शेविंग प्‍यूबिक हेयर हटाने का एक सुरक्षित तरीका है। इसके लिए आपको रेजर और क्रीम की आवश्‍यकता पड़ेगी। इसके अलावा, खड़े होकर ऐसा न करें क्‍योंकि आप अपना संतुलन खो सकती हैं। इसे बाथटब में करें और चाहे तो अपने पार्टनर की मदद ले लें। किसी भी संक्रमण से बचने के लिए शेविंग से पहले ब्‍लेड को साफ और कीटाणुरहित करना सुनिश्चित करें। इसका प्रयोग आप डिलीवरी के कुछ घंटों पहले भी कर सकते हैं। सेविंग क्रीम का प्रयोग करने से पहले एक बार चिकित्‍सक की सलाह ले लें।  

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement