For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

बच्चे की पढ़ाई के लिए ऐसे तैयार करें स्टडी रूम: Study Room for Kids

12:30 PM Mar 11, 2024 IST | Ankita A
बच्चे की पढ़ाई के लिए ऐसे तैयार करें स्टडी रूम  study room for kids
Prepare study room for kids
Advertisement

Study Room for Kids: अक्सर पेरेंट्स की यह शिकायत रहती है कि उनका बच्चा अच्छे से पढ़ाई नहीं करता है या उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता हैI जब भी वे बच्चे को पढ़ाने बैठते हैं, तो उनका बच्चा कोई ना कोई बहाने बनाता है या फिर घर में होने वाली चीजों के कारण उसका ध्यान पढ़ाई में नहीं लग पाता हैI अगर आपकी परेशानी भी कुछ इसी तरह की है तो आप परेशान होने के बजाए घर पर बच्चे को पढ़ाई के लिए एक खुशनुमा माहौल देने की कोशिश करें और उसके लिए एक अच्छा सा स्टडी रूम तैयार करें, जहाँ उसे कोई डिस्टर्ब ना कर सके और उसका मन भी पढ़ाई में लग सकेI आइए जानते हैं कि आप बच्चे के लिए एक अच्छा स्टडी रूम कैसे तैयार कर सकती हैंI

Also read: मेहमानों के सामने बच्चों को कभी ना कहें ये 5 बातें: Parenting Tips

Study Room for Kids
Choose a comfortable study table

जब आप अपने बच्चे के लिए स्टडी रूम तैयार करें तो हमेशा ही एक आरामदायक स्टडी टेबल और चेयर का चुनाव करें, जिस पर बैठ कर आपका बच्चा अच्छे से पढ़ाई कर सकेI अगर आप बच्चे को नीचे जमीन पर बैठा कर या बेड के ऊपर पढ़ाने की कोशिश करेंगी तो इससे आपके बच्चे को नींद आने लगेगी और वह पढ़ने के बजाए सो जाएगा, इसलिए आप उसके लिए स्टडी रूम में टेबल व चेयर की व्यवस्था करेंI

Advertisement

airy room
Make an open and airy room a study room.

बच्चे के लिए स्टडी रूम बनाते समय आप इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आप जिस कमरे को बच्चे का स्टडी रूम बना रही हैं वह हवादार व खुला होना चाहिए, ताकि कमरे के अन्दर ताज़ी हवा आ सके और बच्चे को भी फ्रेश फील होI अगर आप बंद कमरे में बच्चे का स्टडी रूम बनाएंगी तो बच्चे को वहां घुटन महसूस होगी और उसका पढ़ाई में मन भी नहीं लगेगाI

Decorate the room
Decorate the room

बच्चे के स्टडी रूम को आप थोड़ा सजाने की भी कोशिश करेंI रूम की सजावट के लिए आप पढ़ाई से सम्बंधित चीजों का इस्तेमाल करें ताकि कमरे में भी पढ़ाई का माहौल दिख सके और आपके बच्चे को भी यहाँ पढ़ने में अच्छा लगेI

Advertisement

modern things
Do not keep modern things in the room

बच्चे के स्टडी रूम में आप बहुत ज्यादा आधुनिक चीजें जैसे टीवी, फोन, आईपैड जैसी चीजें ना रखें, इनसे बच्चे का ध्यान पढ़ाई से भटकता है और वह पढ़ने के बजाए इन्हीं चीजों में व्यस्त रहता हैI हाँ, आप बच्चे के स्टडी रूम में कंप्यूटर रख सकती हैं, क्योंकि आजकल कंप्यूटर भी पढ़ाई का ही एक हिस्सा है, लेकिन जब बच्चा कंप्यूटर का इस्तेमाल करे तो आप उस पर नज़र जरूर रखें ताकि वह पढ़ाई के अलावा किसी दूसरे चीज़ में अपना समय ना बर्बाद करेI

attention
special attention to the colors of the room

जिस कमरे को आप बच्चे का स्टडी रूम बनाएं उस कमरे में रंग का विशेष रूप से ध्यान रखेंI आप इस रूम के लिए हलके रंगों का चुनाव करें, ताकि यहाँ बच्चे को एक सकारात्मक एनर्जी मिल सकेI

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement