For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

फिल्म बॉम्बे वेलवेट के फ्लॉप होने को लेकर रणबीर ने कही ये बात: Bombay Velvet Failure Reason

बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी और अभिनेता रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म बॉम्बे वेलवेट फिल्म में रणबीर, अनुष्का के अलावा करण जौहर, मनीष चौधरी, विवान शाह, के के मेनन, सिद्धार्थ बसु और अनुराग कश्यप ने भी अभिनय किया था। माना कि फिल्म में बड़े सितारों की कमी नहीं थी लेकिन फिर भी ये फिल्म मुह के बल गिरी। मूवी फ्लॉप होने की कई मुख्य वजहें हैं, जैसे, इस फिल्म की स्क्रिप्ट काफी कमजोर थी।
11:37 AM May 24, 2023 IST | Pratima Singh
फिल्म बॉम्बे वेलवेट के फ्लॉप होने को लेकर रणबीर ने कही ये बात  bombay velvet failure reason
Advertisement

Bombay Velvet Failure: बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी और अभिनेता रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म बॉम्बे वेलवेट 2015 में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर इतनी बुरी तरह फ्लॉप हुई कि इसके कारण बॉलीवुड में काफी मायूसी छा गई। इस फिल्म से जुड़े सभी लोगों को बड़े घाटे का सामना करना पड़ा। फिल्म में रणबीर, अनुष्का के अलावा करण जौहर, मनीष चौधरी, विवान शाह, के के मेनन, सिद्धार्थ बसु और अनुराग कश्यप ने भी अभिनय किया था। माना कि फिल्म में बड़े सितारों की कमी नहीं थी, लेकिन फिर भी ये फिल्म मुह के बल गिरी।

मूवी फ्लॉप होने की कई मुख्य वजहें हैं, जैसे, इस फिल्म की स्क्रिप्ट काफी कमजोर थी और इसके कैरेक्टर्स आत्म मुग्ध थे, रेट्रो लुक पर ज्यादा फोकस ऐसे कई कारण हैं। यह फिल्म भले ही 110 करोड़ के बजट में बनाई गई थी, लेकिन इसकी स्क्रिप्ट बेहद कमजोर थी। फिल्म में कई ऐसे मोड़ थे, जो बड़े ही कंफ्यूज कर देने वाले थे। इसमें कई ट्रैक बिल्कुल भी समझ नहीं आए। इसमें कभी अनुष्का की मौत हो जाती है तो कभी वह जुड़वा बहनों के रूप में सामने आ जाती हैं। ऐसी कई बातें किसी भी दर्शक के पल्ले नहीं पड़ने वाली नजर आई तो भला दर्शक इस फिल्म को क्यों देखना चाहेंगे।

किरदार और अभिनय

Bombay Velvet Failure
Bombay Velvet poster

अनुराग कश्यप को भले ही हमेशा चढ़ा बढ़ाकर मीडिया में पेश किया गया हो लेकिन वह कभी भी कोई ढंग की फिल्म फैंस को नहीं परोस पाए। बॉम्बे वेलवेट में अनुराग कश्यप सिर्फ अपने आप में खोए नजर आए। 110 करोड रुपए बजट वाली इस फिल्म में रेट्रो लुक के पहनावे पर इतना ज्यादा ध्यान दिया गया कि मानो जैसे निर्माताओं का सारा पैसा उसी में लग गया। यह फिल्म सिर्फ उन लोगों को पसंद आई, जो आम नहीं बल्कि खास क्लास से ताल्लुक रखते हैं। क्योंकि भाई फिल्में तो सबसे ज्यादा लो और मीडियम क्लास के लोग ही देखते हैं, तो फिल्म चले भी तो कैसे चले।

Advertisement

फिल्म का फ्लॉप होना तो बनता ही है। वहीं, फिल्म के लीड रोल में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा भी अपनी एक्टिंग के साथ इंसाफ नहीं कर पाए। दोनों ही स्क्रिप्ट की डिमांड को पूरा करने में बुरी तरह असफल रहे। इसके साथी ही रणबीर और अनुष्का की केमिस्ट्री बिल्कुल भी नहीं जमी और वो बेहद ठंडे नजर आए। इसके अलावा अनुष्का शर्मा पूरी फिल्म में कंफ्यूज नजर आती हैं जैसे कि उन्हें स्क्रिप्ट समझ ही ना आई हो। ‌ फिल्म में कहानी, एक्शन, लव स्टोरी से ज्यादा सिगरेट के धुएं के छल्ले को दिखाया गया है और शराब तो जैसे फिल्म का मुख्य किरदार है।

रणबीर कपूर ने बताया क्यों नहीं चली फिल्म ?

Ranbir Kapoor
Ranbir Kapoor

फिल्म को लेकर अभिनेता रणबीर कपूर ने हाल ही में सिनेमा में अपने 15 साल पूरे होने पर अपनी सभी फिल्मों पर खुलकर बातचीत की। उन्होंन एक इंटरव्यू के दौरान फ्लॉप फिल्मों पर खुलकर बताया कि आखिर बॉक्स ऑफिस पर उनकी कुछ फिल्में बुरी तरह क्यों पीट गई। बातचीत के दौरान रणबीर कपूर ने बॉम्बे वेलवेट का जिक्र करते हुए बताया कि मैंने फिल्म साइन करते समय सोचा कि फिल्म अनुराग कश्यप के निर्देशन में बन रही है तो वाकई धमाकेदार होगी क्योंकि इसमें कई शानदार कलाकार भी शामिल थे।

Advertisement

उन्होंने कहा 'मुझे लगा ही नहीं था कि फिल्म इस तरीके से फ्लॉप हो जायेगी। जब फिल्म को खराब रिस्पॉन्स मिला तो मैं सोचने लगा कि आखिर इतनी अच्छी फिल्म कैसे फ्लॉप हो सकती है। फिल्म पर्दे पर आते मेरे पास लोगो के मैसेज आने लगे, जिसके बाद भी मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था, फिर मुझे फिल्म की तीसरे सप्ताह के रीलीज के बाद समझ आया कि फिल्म में बहुत बड़ी गड़बड़ हो गई।' बातचीत के दौरान जब एक फैंस ने उनसे कहा कि यह फिल्म करण जौहर की वजह से फ्लॉप हुई तो रणबीर ने इस पर रिएक्ट करते हुए निर्माता-निर्देशक पर यह आरोप लगाना सही नहीं होगा।

रणबीर ने आगे कहा कि बॉम्बे वेलवेट में फिल्म की प्रक्रिया के सामने सभी सरेंडर कर देते हैं, चाहे वो फिल्म मेकिंग हो या किरदार सभी अपना नजरिया खो बैठते हैं। यह फिल्म इसलिए नहीं चली क्योंकि वास्तव में यह फिल्म अच्छी थी ही नहीं। एक्टर ने फिल्म बॉम्बे वेलवेट को बेकार बताते हुए कहा कि जग्गा जासूस और बॉम्बे वेलवेट मेरे करियर की ऐसी फिल्में हैं, जिनके फ्लॉप होने पर मुझे बहुत दुख हुआ, क्योंकि इन फिल्मों में हमने पूरे जुनून से काम किया। यही नहीं बल्कि अभिनेता ने बॉम्बे वेलवेट को “भारतीय सिनेमा की बड़ी आपदा” मानते हुए बताया कि इसकी असफलता ने उन्हें सबसे ज्यादा चोट पहुंचाई। जहां ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई तो वहीं ब्रह्मास्त्र ने दुनियाभर में अपना जादू चलाया और लोगों को निराश नहीं होने दिया।

Advertisement

बॉम्बे वेलवेट फ्लॉप होने के कारण

Bombay Velvet Failure Reason
Bombay Velvet Failure Reason

फिल्म बॉम्बे वेलवेट और बेहतर काम कर सकती थी लेकिन इसमें सबकुछ होने के बावजूद फ्रेम को जोड़ने वाली स्टोरी फैंस के लिए मजबूत बनकर नहीं उभरी रेट्रो लुक फ्रेम की मदद से पूरी फिल्म के सीन को खूबसूरती से दिखाया गया है। परिधानों, श्रृंगार, अखबारों, कारों, टेलीफोनों, इतनी बारीकी से चुना गया है कि आपको लगेगा ही नहीं कि कोई भी किरदार आजकल का है।

भले ही फिल्म में रणबीर कपूर ने अपना रोल शानदार तरीके से निभाया लेकिन अनुराग कश्यप उतना ही बेकार अभिनय दिया। फिल्म की प्रगति काफी तेज है, लेकिन बिल्कुल अप्रभावी है। कहानी क्षुद्र चिंताओं के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है और फिल्म कुछ को छोड़कर पूरी लाइफ की घटनाओं को दिखाने में विफल रही। पात्रों के बीच इमोशनल डेवलपमेंट और भावनात्मक नुकसान को भी पता नहीं क्यो छोड़ दिया गया , जो उस सीन या मूड के खिलाफ काम करता था जिसे फिल्म की कहानी के विकास में प्रत्येक बिंदु पर बनाना चाहती थी।

बॉम्बे वेलवेट में प्रयास की कमी नहीं है बल्कि अंतिम प्रस्तुति में कुछ खामियां भी फिल्म के पिटने का कारण बनीं। बॉम्बे वेलवेट को देखने के बाद यह बिल्कुल नहीं लगता कि यह अनुराग कश्यप की सबसे अच्छी और महंगी फिल्म थी। केवल खामियों के चलते ही कोई फिल्म एक बुरी नहीं बन जाती है क्योंकि यह दर्शकों पर निर्भर करता है कि वो किसी फिल्म को स्वीकार करते हैं या बकवास बोलकर अस्वीकार करते हैं।

अजय देवगन को एक इंटरव्यू में यह लाइन बोलते हुए सुना होगा कि फिल्में असफल नहीं होतीं बल्कि मूवी का बजट असफल होता है। यह बात इस फिल्म के लिए काफी हद तक सही साबित होती नजर आती है। फिल्म के हिट और फ्लॉप होने के लिए बहुत सारे अन्य कारक भी जिम्मेदार होते हैं।

बॉम्बे वेलवेट FAQs

Bombay velvet cast
Bombay velvet cast

बॉम्बे वेलवेट आखिर फ्लॉप क्यों हुई ?

ज्यादातर दर्शक फिल्म के कास्ट को देखकर ही टिकट खरीदते हैं और एक उम्दा कलाकारों से लोगों की उम्मीदें बढ़ जाती हैं। वहीं लोगों ने अनुराग कश्यप का नाम के जुड़े होने की वजह से फिल्म से और अधिक उम्मीद बढ़ा दी, जिसपर डायरेक्टर खरे नहीं उतर पाए।

फिल्म बॉम्बे वेलवेट को किसने बनाया था ?

5 मई 2015 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म बॉम्बे वेलवेट का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है और लीड रोल में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और करन जौहर शामिल हैं।

बॉम्बे वेलवेट फिल्म कितनी खराब है ?

ये साफ नहीं कहा जा सकता कि बॉम्बे वेलवेट बिल्कुल बुरी फिल्म है। फिल्म के कलाकारों पर एक नज़र डालने पर नजर आएगा कि इसमें काम करने वाले लोग कभी भी एक खराब फिल्म का बनाएंगे। वहीं कई कलाकारों ने कहा कि बॉम्बे वेलवेट इसलिए नहीं चली क्योंकि यह अच्छी फिल्म नहीं थी।

क्या बॉम्बे वेलवेट रियल स्टोरी पर आधारित फिल्म है ?

ये फिल्म इतिहासकार ज्ञान प्रकाश की बुक 'मुंबई फेबल्स' पर आधारित है, जो उस दौर की कई सच्ची घटनाओं को दर्शाती है।

कैसे पता करें कि कोई फिल्म हिट है या फ्लॉप ?

यदि कोई फिल्‍म अपने निर्माण बजट का 120-130 प्रतिशत तक कमाई कर लेती है तो ये हिट मानी जाएगी है। वहीं अगर कोई फिल्‍म अपने बजट से 130 से150 प्रतिशत तक कमाई करती है तो ये सुपरहिट मानी जाएगी।

फिल्म के फ्लॉप होने के बाद क्या होता है ?

फिल्म फ्लॉप होने पर वितरक या डिस्ट्रीब्यूटर, स्टूडियो के लिए पैसों का लॉस होता है और फिल्म बनाने वाली कंपनी को हानि होती है, जिसने इसमें निवेश किया है।

भारत की सबसे फ्लॉप फिल्म (Flop Film) कौन सी है ?

जीतेन्द्र की फिल्म की रीमेक हिम्मतवाला बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक मानी जाती है।

सबसे ज्यादा हिट फिल्म (Hit Film) किस कलाकार की है ?

बॉलीवुड के खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा हिट फिल्में हिट रही हैं, जिनकी 122 फिल्मों में से 32 मूवी हिट रही।

बॉलीवुड में सर्वाधिक फ्लॉप फिल्में देने वाले आर्टिस्ट कौन हैं ?

बॉलीवुड में सर्वाधिक फ्लॉप फिल्में देने वाले कलाकारों में अक्षय कुमार, अजय देवगन, शाहिद कपूर, करीना कपूर खान और इमरान हाशमी का नाम शामिल है।

विश्व की नंबर 1 फिल्म कौन सी है ?

साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म बाहुबली 2: द कन्क्लूजन भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है, जिसकी कुल घरेलू कमाई ₹1,429.83 करोड़ है।

इंडिया की नंबर वन ब्लॉकबस्टर फिल्म कौन सी है ?

दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे यानि DDLJ भारत की सबसे नंबर वन फिल्म है, जिसमें शाहरुख खान, काजोल, अनुपम खेर और द लिजेंड अमरीश पुरी नजर आते हैं। बता दें यह फिल्म 20 साल तक चली थी और आज भी लोग इसे उतनी ही रूचि के साथ देखना पसंद करते हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement