रेज़ो डी कैप्सूल: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Razo D Capsule: रेज़ो-डी कैप्सूल एक कॉम्बिनेशन दवा है, जिसका इस्तेमाल गैस्ट्रोइसोपेगल रिफ्लक्स डिजीज के कई तरह के लक्षण जैसे- हार्ट बर्न, पेट दर्द, सीने में जलन इत्यादि को कम करने के लिए किया जाता है। यह एक ऐसी दवा है, जो पेप्टिक अल्सर के लक्षणों को कम करने में भी प्रभावी मानी जा सकती है। डॉक्टर की सलाह पर इस दवा को नियमित रूप से लेने से पेट में बनने वाले एसिड की परेशानी को दूर किया जा सकता है। यह गैस पास होने की परेशानी से भी छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकता है। रेज़ो-डी कैप्सूल खाना खाने से पहले लिया जाता है। इस दवा का असर मरीज की स्थिति पर निर्भर करता है। आइए विस्तार से जानते हैं रेज़ो डी कैप्सूल के उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प क्या है?
रेज़ो डी कैप्सूल की रासायनिक संरचना - Razo D Composition in Hindi

रेज़ो डी कैप्सूल में प्रमुख रूप से दो घटक होती हैं, जिसका नाम है डॉम्परिडोन (30 एमजी) और रैबेप्राजोल (20)। इन दोनों ही घटक में पेट की परेशानियों को दूर करने का गुण होता है। डॉम्परिडोन नामक ड्रग मतली, उल्टी, अपच जैसी समस्याओं का उपचार करने में प्रभावी होता है। वहीं, रैबेप्राजोल एक ऐसी दवा है, जिसका प्रयोग पेट में एसिड की परेशानी को कम करने के लिए किया जाता है। यह घटक मुख्य रूप से पेप्टिक अल्सर, गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग और पेट में बनने वाले अतिरिक्त एसिड उत्पादन को कम करने में प्रभावी हो सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
रेज़ो डी कैप्सूल के उपयोग - Razo D Capsule uses in Hindi
रेज़ो डी कैप्सूल का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर करें। यह डॉक्टर द्वारा दी जाने वाली प्रभावी दवा है। इसका इस्तेमाल निम्न स्थितियों में किया जा सकता है, जैसे-
आमाशय छाला : रेज़ो डी कैप्सूल गैस्ट्रिक अल्सर का इलाज करने में काफी ज्यादा उपयोगी दवाओं में से एक है। यह पेट की परत या ग्रहणी नली में होने वाले छाले की परेशानी को कम कर सकता है।
पेप्टिक छाला : रेज़ो डी कैप्सूल पेप्टिक अल्सर का इलाज कर सकता है। यह मुख्य रूप से पेट, अन्नप्रणाली, और छोटी आंत में विकसित होने वाले छाले की परेशानी को दूर कर सकते हैं।
इरीटेबल बॉवेल सिंड्रोम : डॉक्टर द्वारा सुझाए गए इस दवा के प्रयोग से आप इरीटेबल बॉवेल सिंड्रोम में होने वाली परेशानी को भी कम कर सकते हैं।
कुछ अन्य समस्याएं : यह खट्टी डकार, पेट में परिपूर्णता, गैस, जठरांत्र संबंधी, जी मिचलाना, उल्टी, गैस्ट्रो-आंत्र भाटा इत्यादि की परेशानी को दूर करने में उपयोगी दवा हो सकती है।
Read More : डर्मिकेम ओसी क्रीम के उपयोग | यूरीमैक्स 0.4 कैप्सूल के उपयोग
रेज़ो डी कैप्सूल के फायदे - Razo D Capsule Benefits in Hindi
गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज
रेज़ो डी कैप्सूल गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज का इलाज करने में प्रभावी दवाओं में से एक है। यह एक क्रोनिक डिजीज है, जो पेट में काफी ज्यादा एसिड बनने की वजह से होता है। रैज़ो-डी कैप्सूल आपके पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को काफी हद तक कम कर सकता है। साथ ही यह सीने में होने वाली जलन, एसिड रिफ्लक्स से संबंधित दर्द से भी आराम दिला सकता है।
जोलिंगर एलिसन सिंड्रोम
रेज़ो डी कैप्सूल जोलिंगर एलिसन सिंड्रोम का इलाज करने में फायदेमंद दवा है। यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें आंत के ऊपरी हिस्से में ट्यूमर विकसित हो जाता है। यह पाचनांत्र या अग्नाशय के रूप में भी जाना जाता है। अगर आप इस स्थिति से जूझ रहे हैं, तो इस दवा का प्रयोग डॉक्टर के सलाहनुसान करें।
पेप्टिक अल्सर रोग का इलाज
पेप्टिक अल्सर एक ऐसी दवा है, जो आपके गट हेल्थ के लिए काफी ज्यादा बेहतर हो सकती है। यह आंत में बनने वाले आंतरिक घाव और दर्द को कम कर सकती है। इस दवा की मदद से पेट में बनने वाले एसिड के स्तर को कम किया जा सकता है। इस दवा कि खात बात यह है कि यह अल्सर को प्राकृतिक ढंग से ठीक करने का गुण रखती है। साथ ही इससे कई अन्य लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है।

पेट में बनने वाले एसिड को करता है कम
रेज़ो डी कैप्सूल पेट में बनने वाले एसिड स्त्राव और अम्ल को कम करने में आपकी मदद कर सकता है। यह दवा डोपाइन रिसेप्टर्स को अवरुद्ध करके पेट के एसिड को कम कर सकता है।
रेज़ो डी कैप्सूल के साइड इफेक्ट एवं नुकसान - Razo D Capsule Side Effects in Hindi
इस कैप्सूल में मौजूद इंग्रीडिएंट की वजह से कुछ लोगों को परेशानी हो सकती है। हालांकि, जब आप इस दवा को लेने के आदी हो जाते हैं, तो इसके नुकसान कम होने लगते हैं। लेकिन अगर आपको दवा लेने के लंबे समय तक भी साइड-इफेक्ट्स नजर आ रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें। ताकि आपका समय पर इलाज किया जा सके। आइए जानते हैं रेज़ो डी कैप्सूल लेने से सेहत को होने वाले नुकसान क्या हैं?
- इस कैप्सूल को लेने के बाद कुछ लोगों को चिड़चिड़ापन महसूस होता है।
- स्किन पर खुजली और रैशेज की परेशानी होना
- मुंह में ड्राईनेस जैसा महसूस होना
- आंखों की दृष्टि धुंधली होना
- स्तन की कोमलता
- दस्त और मतली जैसा महसूस होना
- चक्कर आना और जल्दबाज जैसा महसूस होना
- गैस्ट्रिक की समस्या होना
- हाइपरलिपीडेमिया और अनियमित माहवारी
- सिर में दर्द और पेच दर्द की परेशानी होना
- कब्ज और पेट फूलना, इत्यादि।
Read More : रैब्लेट डी कैप्सूल के नुकसान | पॅरासिप 500 कैप्सूल के नुकसान
रेज़ो डी कैप्सूल का इस्तेमाल कैसे करें - How to Take Razo D Capsule in Hindi
- इस दवा की खुराक और लेने की अवधि को जानने के लिए डॉक्टर से सलाह लें। साथ ही उनके बताए गए सभी दिशा-निर्देशों को अच्छे से फॉलो करें।
- ध्यान रखें कि इस कैप्सूल का सेवन आपको साबुत पानी के साथ निगलकर करना चाहिए। इसे कुचलकर या फिर तोड़कर न खाएं। इससे नुकसान होने की संभावना होती है।
- इस दवा का सेवन सुबह खाने के करीब 1 घंटे पहले करना चाहिए। वहीं, खाना खाने के साथ या खाने के तुरंत बाद इसका सेवन न करें।
- दवा लेने के बाद अगर आपको अपने शरीर में किसी तरह के साइड-इफेक्ट्स नजर आए, तो तुरंत इस स्थिति में डॉक्टर की सलाह लें।
- अगर किसी कारण से दवा मिस हो जाए, तो इस स्थिति में याद आने पर तुरंत दवा लें और अगर लंबा समय हो गया है तो एक साथ डबल खुराक न लें।
- बच्चों और जानवरों की पहुंच से इस दवा को दूर रखें। ताकि इस तरह से उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।
- अगर आपको किडनी से जुड़ी परेशानी है, तो इस स्थिति में एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
- रेज़ो डी कैप्सूल को कमरे के तापमान पर स्टोर करना चाहिए। इसे फ्रिज में या फिर डायरेक्ट धूप के संपर्क में आने वाले स्थान पर न रखें।
रेज़ो डी कैप्सूल की कीमत - Razo D Capsule Price in Hindi
रेज़ो डी कैप्सूल के एक पत्ते की कीमत 328.25 रुपये है। हालांकि, अलग-अलग मेडिकल स्टोर पर छूट की वजह से इसकी कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसी स्थिति में सही कीमत जानने के लिए मेडिकल स्टोर पर विजिट करें।
रेज़ो डी कैप्सूल की विकल्प - Razo D Capsule Substitute in Hindi
रेज़ो डी कैप्सूल के कई विकल्प आपको मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएंगे। हालांकि, आपको इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि अगर आप इस दवा का विकल्प ले रहे हैं, तो एक बार डॉक्टर से दवा को लेकर सुनिश्चित हो जाएं। इसके कुछ विकल्प निम्न हैं-
- रेबेकाइंड-डीएसआर कैप्सूल
- रेबोज़ेन-डीएसआर कैप्सूल
- रैबेसेक-डी एसआर कैप्सूल
- हप्पी-डी कैप्सूल एसआर
- रज़ोले डीएसआर कैप्सूल, इत्यादि।
Read More : पैनटॉप 40 एमजी के विकल्प | नेक्सप्रो 40 एमजी टैबलेट के विकल्प
रेज़ो डी कैप्सूल से जुड़ी सावधानियां - Razo D Capsule precaution in Hindi
रेज़ो डी कैप्सूल लेने से पहले आपको इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देने की जरूरत है, जैसे-

- इस कैप्सूल को शराब पीने के दौरान न लें, इससे पेट खराब होने का खतरा रहता है।
- अगर आपको किसी तरह की परेशानी है, तो इस स्थिति में डॉक्टर को अपनी स्थिति बताने के बाद ही आप रेज़ो डी कैप्सूल का सेवन करें।
- अगर दवा लेने के बाद आपको एलर्जी जैसा महसूस हो रहा है, तो इस स्थिति में फौरन अपने डॉक्टर से सलाह लें।
- डॉक्टर द्वारा बताई गई अवधि तक दवा नियमित रूप से लें। साथ ही दवा लेने की अवधि खत्म होने के बाद डॉक्टर से सलाह लेना न भूलें।
DISCLAIMER
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI
GREHLAKSHMI इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
रेज़ो डी कैप्सूल क्या है?
यह दो दवाओं का मिश्रण हैं, जिसमें डोम्पेरिडोन और रॉबेप्राजोल होता है। इससे पेट संबंधी विकार को दूर करने में मदद मिल सकती है।
क्या रेज़ो डी कैप्सूल दस्त में फायदेमंद हो सकता है?
जी हां, यह कैप्सूल दस्त की परेशानी को कम कर सकता है।
क्या शराब के साथ रेज़ो डी कैप्सूल ले सकते हैं?
जी नहीं, शराब के साथ रेज़ो डी कैप्सूल लेने से आपको पेट से जुड़ी परेशानी हो सकती है। ऐसे में इस कैप्सूल के प्रयोग से बचें।
ड्राइविंग के दौरान रेज़ो डी कैप्सूल लेना सुरक्षित है?
रैज़ो-डी कैप्सूल लेने के बाद सजगता में कमी आ सकती है। साथ ही मरीज को धुंधलापन भी नजर आता है। ऐसे में गाड़ी चलाना या फिर किसी अन्य मशीन को चलाना सुरक्षित नहीं माना जाता है।
किडनी डिजीज में रेज़ो डी कैप्सूल का सेवन कर सकते हैं?
जी नहीं, किडनी डिजीज में इस कैप्सूल का सेवन नहीं करने की सलाह दी जाती है। अगर आप इस दवा को ले रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।