पहनना चाहती हैं रेडी टू वियर साड़ी तो खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान: Ready To Wear Saree
Ready To Wear Saree: शादी, फंक्शन या फिर किसी पार्टी में एलिगेंट लुक चाहती हैं तो साड़ी से बेस्ट क्या है। हालांकि प्रेक्टिस के बिना इसे पहनना हर किसी के लिए मुश्किल भरा काम है। अगर साड़ी को ठीक से नहीं पहना जाए तो ये आपके लुक को सुधारने की जगह उसे बिगाड़ भी सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आप परफेक्ट साड़ी वियर करें। हालांकि अब इस परेशानी का हल भी निकाल लिया है हमारे फैशन डिजाइनर्स ने। आजकल रेडी टू वियर साड़ियां आ रही हैं। इन्हें पहनना बेहद आसान है और मिनटों आप पार्टी रेडी हो जाएंगी। मार्केट के साथ ही यह ऑनलाइन भी बेहद बजट में उपलब्ध हैं। इसमें पल्लू से लेकर प्लीट्स तक बनी होती हैं। बस आपको इसे स्कर्ट की तरह वियर करना होता है। अगर आप भी रेडी टू वियर साड़ी खरीदने जा रही हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
फंक्शन के अनुसार चुनें डिजाइन

फंक्शन के अनुसार अपनी ड्रेस चुनना आपके परफेक्ट लुक का पहला स्टेप है। अगर किसी बड़े फंक्शन में जा रही हैं तो सिंपल रेडी टू वियर साड़ी पहनना थोड़ा अजीब लग सकता है। क्योंकि रेडी टू वियर साड़ी अधिकांश तौर पर सिंपल फैब्रिक में ही आती हैं। अगर फिर भी आप रेडी टू वियर साड़ी ही पहनना चाहती हैं तो नाइट पार्टी में डार्क कलर की साड़ी ही चुनें। इसके साथ हैवी ज्वैलरी वियर करें।
अपनी वेस्ट साइट के अनुसार लें साड़ी

रेडी टू वियर साड़ी अगर खरीदने जा रही हैं तो अपनी वेस्ट साइज का जरूर ध्यान रखें। अगर वेस्ट की साइज सही नहीं होगी तो साड़ी की फिटिंग ठीक से नहीं आएगी और ये आपको आराम देने की जगह परेशान कर देगी। इसलिए साइज चैक करना बेहद जरूरी है।
पल्लू की लंबाई पर दें ध्यान

साड़ी की खूबसूरती उसके पल्लू पर भी निर्भर करती है। साड़ी का बहुत छोटा पल्लू आपके लुक को खराब कर देगा, इसलिए इसका खास ध्यान रखें। आजकल साड़ी के लंबे पल्लू ही ट्रेंड में हैं। अगर आप मार्केट से साड़ी खरीद रहे हैं तो पल्लू की लंबाई चैक करना आसान है, लेकिन अगर आप साड़ी को ऑनलाइन खरीद रही हैं तो इसके रिव्यू एक बार जरूर देख लें।
ब्लाउज की फिटिंग भी जरूर देखें

साड़ी का पूरा लुक तब ही आता है जब उसके ब्लाउज की फिटिंग सही हो। इसलिए साड़ी पसंद करने के साथ ही उसके ब्लाउज पर भी ध्यान दें। ब्लाउज की फिटिंग सही होनी चाहिए। इसी के साथ ये भी चैक करें कि यह ब्लाउज साड़ी के लुक को कहीं कम तो नहीं कर रहा। अगर ऐसा है तो साथ में दूसरा ब्लाउज खरीदना न भूलें।
यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स
आप सिलवा भी सकती हैं रेडी टू वियर साड़ी

ऐसा नहीं है कि आप रेडी टू वियर साड़ी सिर्फ मार्केट या ऑनलाइन ही खरीद सकती हैं। आप इसे किसी भी अच्छी बुटीक से सिलवा भी सकती हैं। इसे सिलवाना बेहद आसान है। इसकी एक खासियत ये भी है कि घर की जो बुजुर्ग महिलाएं अब बढ़ी उम्र या किसी अन्य कारण से साड़ी पहनने में परेशानी महसूस करती हैं उनके लिए भी यह एक अच्छा ऑप्शन है। इसी के साथ आप छोटी बच्चियों के लिए भी रेडी टू वियर साड़ी बनवा सकती हैं। बुटीक से साड़ी सिलवाने का दूसरा फायदा ये है कि इसे आप अपनी साइज और पसंद के अनुसार कस्टमाइज करवा सकती हैं।