For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

सगाई के बाद पार्टनर को कभी ना बताएं ये 5 बातें: Marriage Advice

03:30 PM Aug 28, 2023 IST | Ankita A
सगाई के बाद पार्टनर को कभी ना बताएं ये 5 बातें  marriage advice
After engagement relationship advice
Advertisement

Marriage Advice: सगाई से शादी के बीच का समय काफी नाजुक होता हैI इस दौरान पार्टनर एकदूसरे से बात करके व मिल कर एकदूसरे को जानने-समझने की कोशिश करते हैंI कई बार इस दौरान कपल्स अनजाने में कुछ ऐसी गलतियाँ भी कर देते हैं जिनका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता हैI कभी-कभी तो छोटी-छोटी बातों के कारण रिश्ता बनने से पहले ही टूट जाता हैI इसलिए अगर आपकी सगाई हो चुकी है और आप दोनों सगाई के बाद वाला समय साथ में एन्जॉय कर रहे हैं तो इस समय अपने रिश्ते को सावधानीपूर्वक संभालें और इन बातों का खास तौर पर ध्यान रखेंI

पुराने अफेयर्स के बारे में चर्चा ना करें

Marriage Advice
Marriage Advice-Do not discuss about old affairs

अगर आपका पहले कोई रिलेशनशिप रहा है, लेकिन किसी कारण से वह टूट गया तो आप इसके बारे में सगाई के बाद अपने पार्टनर से कोई चर्चा ना करें और ना ही उन्हें ये बताने की कोशिश भी करेंI जब आप अपने पिछले रिलेशनशिप को भूल कर नया रिश्ता शुरू कर चुकी है तो ऐसा करना आपके लिए ही नुकसानदायक साबित होगाI शादी के बाद जब आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई होगी तो हो सकता है कि आपका पार्टनर आपको इस बात को लेकर कमेन्ट करे या ताने मारेI इसलिए अपने पिछले रिलेशनशिप के बारे में पार्टनर से कोई भी चर्चा ना करेंI

सगाई के बाद से ही बहुत ज्यादा उम्मीदें न रखें

सगाई के बाद अपने पार्टनर को इस नए रिश्ते में घुलने-मिलने के लिए थोड़ा समय दें, अभी से ही उनसे बहुत ज्यादा उम्मीदें न रखें तो ही बेहतर हैI आप अपनी तरफ से अपना बेस्ट देने की कोशिश करें ताकि आपकी इन कोशिशों को देख कर आपका पार्टनर भी रिश्ते को बेहतर बनाने की कोशिश करेI

Advertisement

बार-बार अपने गुस्सैल व्यवहार के बारे में ना बताएं

Do not repeatedly tell about your angry behavior
Do not repeatedly tell about your angry behavior

आपकी सगाई हो चुकी है तो आप अपने पार्टनर को अपने गुस्सैल स्वभाव के बारे में बताने के बजाए अपने व्यवहार में बदलाव लाने की कोशिश करें, क्योंकि अगर आप हर समय अपने गुस्सैल स्वभाव के बारे में ही बताते रहेंगी, तो ऐसा भी हो सकता है कि आपके पार्टनर को आपका इस तरह का व्यवहार पसंद ना आएI

फाइनेंशियल समस्याओं के बारे में बताने से बचें

Avoid telling about financial problems
Avoid telling about financial problems

अगर आपका परिवार कोई फाइनेंसियल समस्या का सामना कर रहा है तो कभी भी अपने पार्टनर को इसके बारे में ना बताएंI जब तक कि बताना बहुत ज्यादा जरूरी ना हो जाए तब तक बताने से बचें, क्योंकि आपके बताने से ऐसा भी हो सकता है कि पार्टनर आपको जज करे और आपसे रिश्ता तोड़ देI

Advertisement

घर के आपसी विवाद के बारे में ना बताएं

Don't tell about domestic disputes
Don't tell about domestic disputes

हर परिवार में छोटी-छोटी बातों के कारण मनमुटाव होता रहता है इसलिए सगाई के बाद अपने पार्टनर को अपने परिवार की छोटी-छोटी बातों को बताने से बचेंI अगर आप अभी से उन्हें इस तरह की बातें बताएँगे तो ऐसा भी हो सकता है कि उनके मन में आपके परिवार को लेकर नकारात्मक भाव आ जाए और वे बिना पूरी बात जाने समझे परिवार के लोगों को नासपदं करने लगेI इसलिए हमेशा कोशिश करें कि पार्टनर को इन बातों से दूर ही रखेंI

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement