For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

रिलेशनशिप में सोशल मीडिया पर न करें ये गलतियां: Relationship Tips For Social Media

03:30 PM Oct 01, 2023 IST | Ankita A
रिलेशनशिप में सोशल मीडिया पर न करें ये गलतियां  relationship tips for social media
Relationship Tips For Social Media
Advertisement

Relationship Tips For Social Media: आज सोशल मीडिया हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन चूका हैI हम अपने जीवन के हर पल को यहाँ शेयर करना पसंद करते हैं, जैसे कि हमने क्या पहना है, कहाँ जा रहे हैं, किसके साथ जा रहे हैं, क्या खा रहे हैं इत्यादिI इसी आदत के कारण जब हम रिलेशनशिप में आते हैं तो सोशल मीडिया पर ऐसी कई गलतियाँ कर देते हैं, जिसकी वजह से हमारा रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाता है या फिर सोशल मीडिया पर की गई गलतियों के कारण टूट जाता हैI इसलिए अगर आप किसी रिलेशनशिप में हैं तो सोशल मीडिया पर ये गलतियाँ करने से बचेंI

सोशल मीडिया पर प्रपोज करना

Relationship Tips
Relationship Tips-Propose on social media

अगर आप किसी को डेट कर रहे हैं या कोई आपको अच्छा लगता है और आप उसे प्रपोज करने के लिए कुछ खास करना चाहते हैं, इसलिए आप उसे सोशल मीडिया पर सबके सामने प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो ऐसा करने से पहले एक बार अपने रिश्ते के बारे में अच्छे से सोचेंI ऐसा भी हो सकता है कि आपके पार्टनर को इस तरह से सोशल मीडिया पर प्रपोज करना पसंद ना आए या ये भी हो सकता है कि वो आपका प्रपोजल स्वीकार ना करेI

हर पर्सनल चीज शेयर करने से बचें

Avoid sharing every personal thing
Avoid sharing every personal thing

सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना और इस पर एक्टिव रहना अच्छी बात है लेकिन इसका ये बिलकुल भी मतलब नहीं है कि आप इस पर अपने रिलेशनशिप के हर पर्सनल चीजों के बारे में अपडेट करेंI ऐसा करके आप अपने रिश्ते को कम समय दे पाते हैं और आपका ज्यादा समय ये सोचने में ही निकल जाता है कि आज क्या पोस्ट करें कि लोगों की लाइक मिल सकेI सोशल मीडिया पर दिखावा करने के बजाए अपने रिश्ते को समय दें और छोटी-छोटी चीजों को रियल लाइफ में एन्जॉय करना सीखेंI

Advertisement

लड़ाई होने पर सोशल मीडिया पर न बताएं

Fights
Relationship Tips-Don't tell about fight

हर कपल के बीच लड़ाई होती है और रूठना-मनाना चलता रहता है लेकिन इसका ये बिलकुल मतलब नहीं है कि आप इस बात को भी सोशल मीडिया पर जगजाहिर करें कि आज आपका आपके पार्टनर से लड़ाई हो गई है और आप उनसे यहाँ माफ़ी मांग रहे हैंI ऐसा करना आपको भले ही क्यूट लगे लेकिन ऐसा करके आप लोगों के बीच अपने रिश्ते का मजाक बनाते हैं, क्योंकि अगर किसी कारण से आपका रिश्ता नहीं चल पाता है तो लोग आपकी इसी बात को लेकर मजाक बनाते हैंI

पार्टनर के प्रति पजेसिव नेचर दिखाना

Possesive Nature
Relationship Tips-Showing possessive nature towards partner

आप अपने पार्टनर से बहुत प्यार करते हैं, वह आपके लिए बहुत खास हैं लेकिन इसका ये बिलकुल भी मतलब नहीं है कि आप सोशल मीडिया पर पार्टनर को लेकर पजेसिव हो जाएंI पार्टनर के हर कमेंट के नीचे अपना कमेन्ट कर दें या किसी दूसरे के कमेन्ट पर भी खुद ही रिप्लाई करके जवाब दे दें, भलें ही वह कमेन्ट आपके लिए ना होI आपका इस तरह का व्यवहार पार्टनर के प्रति विश्वास ना होना दिखाता है, इसलिए इस तरह की गलती करने से बचेंI

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement