पैरों को खूबसूरत बनाने के 4 आसान नुस्खे: Remedies for Beautiful Foot
Remedies for Beautiful Foot: कहते हैं यदि किसी के व्यक्तित्व के बारे में जानना हो, तो उसके पैर देखने चाहिए। हम अपने चेहरे की खूबसूरती पर तो ध्यान देते हैं लेकिन पैरों के बारे में भूल जाते हैं।
फुट क्रीम

फुट क्रीम पैरों को मुलायम बनाने में मदद करते हैं और खूबसूरती निखारते हैं। आइए नजर डालते हैं कुछ बेहतरीन फुट क्रीम पर-
प्लम बॉडी लविंग कॉफी फुट क्रीम
इस फुट क्रीम में शी बटर, कोकोआ बटर, ब्राजील नट, सनफ्लावर ऑयल और कॉफी अरेबिका सीड ऑयल है। यह फुट क्रीम फटी एड़ियों की मरम्मत करता है। इसके 75 ग्राम पैक की कीमत 345 रुपये है।
सोल दे जनेरियो सांबा 2 स्टेप फुट फेटिश केयर
यह दो स्टेप वाला फुट केयर सिस्टम है, जो फुट स्मूदनिंग बोर्ड के साथ आता है। यह पैरों को नमी प्रदान करता है। इसके 90 मिली पैक की कीमत 2375 रुपये है।
मोहा फुट केयर क्रीम
यह हर्बल फुट क्रीम पैरों की त्वचा को मुलायम और सुरक्षित रखता है। यह पैरों को फटने से रोकता है और गहराई में जाकर मरम्मत करता है। इसके 50 ग्राम पैक की कीमत 155 रुपये है।
द मॉम्स कंपनी नैचुरल फुट क्रीम
यह फुट क्रीम भारत का पहला पूर्ण रूप से प्राकृतिक ऑस्ट्रेलिया सर्टिफाइड टॉक्सिन मुक्त फुट लोशन है। यह सूजे हुए पैरों को तुरंत राहत पहुंचाता है। इसके 50 ग्राम पैक की कीमत 249 रुपये है।
फुट स्क्रब

फुट स्क्रब पैरों से मृतप्राय त्वचा को हटाकर पैरों को कोमल बनाने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही फुट स्क्रब के बारे में-
वादी हर्बल फुट स्क्रब
इस फुट स्क्रब को बेशकीमती जड़ी-बूटियों से तैयार किया गया है। यह पैरों की मृतप्राय त्वचा को निकाल कर पैरों को कोमल बनाता है। इसके 110 ग्राम पैक की कीमत 155 रुपये है।
पिंक रूट फुट स्क्रब
यह फुट स्क्रब गंदगी एक साथ मृत त्वचा को हटाने का काम करता है। पैरों की सूजन को कम करता है और रूखी त्वचा को नमी प्रदान करता है। इसके 500 मिली पैक की कीमत 399 रुपये है।
वोलामेनामैंगो हैंड एंड फुट एक्सफोलिएटिंग स्क्रब
यह पैरों के साथ हाथ को एक्सफोलिएट करने के लिए भी बढ़िया है। इसका इस्तेमाल मैनीक्योर और पेडीक्योर स्क्रब की तरह किया जा सकता है। इसके 100 मिली पैक की कीमत 199 रुपये है।
बॉडी हर्बल्स लेमनग्रास फुट स्क्रब
पैरों की नियमित देखभाल के लिए यह फुट स्क्रब बढ़िया है। यह लेमनग्रास और अखरोट के गुणों से भरपूर है। इसके 125 ग्राम पैक की कीमत 350 रुपये है।
लेमनग्रास हैंड एंड फुट स्क्रब
यह हर तरह की त्वचा के लिए बनाया गया फुट स्क्रब है। इसमें एसेंशियल ऑयल के गुण हैं और यह फटी एड़ियों को ठीक करता है। इसके 150 ग्राम पैक की कीमत 225 रुपये है।
फुट स्प्रे

फुट स्प्रे के इस्तेमाल से बदबूदार पैरों से राहत मिलती है। यह फुटवियर से बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को दूर करता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही फुट स्प्रे के बारे में-
फुटवाइटल फुट स्प्रे
इस फुट स्प्रे को खास तौर पर बदबूदार जूतों के लिए तैयार किया गया है। इसकी ताजगी भरी खुशबू बदबू पैदा करने वाले जूतों से लड़ती है। इसके 100 मिली पैक की कीमत 297 रुपये है।
हेलिओस फेम फुट फ्रेश
यह फुट फ्रेश जूतों से बदबू को दूर करने का एक अनोखा स्प्रे है। बदबू को दूर करने के लिए इसमें किसी भी तरह के खतरनाक रसायन का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसके 125 मिली पैक की कीमत 175 रुपये है।
डर्म एंड मोर फुट स्प्रे
इस फुट स्प्रे में नेरोली तेल, एलोवेरा, रोज मेरी और टी ट्री ऑयल के गुण हैं। यह फटी और रूखी एड़ियों को प्राकृतिक रूप से नमी प्रदान करता है। इसके 50 मिली पैक की कीमत 249 रुपये है।
नो-ओ फुट स्प्रे
यह फुट स्प्रे रूखी, फटी और बदबूदार एड़ियों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। इसमें एसेंशियल ऑयल भी हैं। इसके 200 मिली पैक की कीमत 297 रुपये है।
डॉ फुट
इस फुट स्प्रे में लेमनग्रास ऑयल और टी ट्री ऑयल है। यह त्वचा को कोमल बनाने के साथ बैक्टीरिया और फंगस को भी दूर करता है। इसके 100 मिली पैक की कीमत 250 रुपये है।
फुट मास्क

फुट मास्क पैरों को साफ करके टैनिंग भी दूर करता है। साथ ही, यह पैरों को सूद भी करता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही फुट मास्क के बारे में-
जैकूलिन फुट मास्क
यह फुट मास्क हैंड मास्क के कॉम्बो के साथ उपलब्ध है। यह पैरों को नमी प्रदान करने के साथ साफ करता है और डिटैन भी करता है। इस फुट और हैंड मास्क की कीमत 358 रुपये है।
वीटालॉजी फुट पील मास्क
यह फुट मास्क पैरों से मृतप्राय त्वचा को दूर करता है। इसके साथ ही, यह फटी एड़ियों को ठीक करके मुलायम बनाता है। इसके 2 जोड़े की कीमत 699 रुपये है।
रॉयल नीड्स फुट पील मास्क
यह एलोवेरा के गुणों से युक्त है, जो पैरों को हाइड्रेट करता है। यह एक फुट एक्सफोलिएटिंग फुट मास्क है, जो आपके पैरों को बच्चे के पैर जैसा कोमल बनाएगा। इसकी कीमत 600 रुपये है।
लग्जाडर्म डीप फुट हाइड्रेशन सॉक्स
यह एक स्पा सॉक्स है, पैरों को गहराई से नमी प्रदान करता है। इसमें शी बटर, एलो वेरा और थाइम के गुण हैं, जो रूखी, बेजान और खुरदुरी पैरों को कोमल बनाता है। इसके 1 पैक की कीमत 275 रुपये है।
द फेस शॉप स्माइल फुट मास्क
यह फुट मास्क आपके पैरों को रेशमी एहसास देता है। इसमें शी बटर, यूरिया, कोलैजन और पेपरमिंट ऑयल है, जो पैरों को कोमल बनाता है। इसके 18 मिली पैक की कीमत 300 रुपये है।