रेस्टोरेंट में खाना ऑर्डर करते समय ध्यान रखें इन बातों का: Restaurant Food Order Tips
Restaurant Food Order Tips: अक्सर जब हम रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैं, तो वहां का मेन्यू देख कर हमारी भूख और भी ज्यादा बढ़ जाती है, जिसकी वजह से हम खूब सारा खाना एक बार में ही आर्डर कर देते हैं और जब खाना अपनी प्लेट में लेते हैं तो उसे खत्म नहीं कर पाते हैंI हमारे ऐसा करने से खाने की तो बर्बादी होती ही है, साथ ही पैसों की भी बर्बादी होती है वो अलगI बाद में बिल देख कर पछताते हैं कि बेकार में इतना खाना आर्डर किया, काश समझदारी से पहले ही हिसाब से आर्डर किया होता तो इतना बिल नहीं आताI इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप रेस्टोरेंट में खाना आर्डर करते समय खाना बर्बाद होने से बचा सकती हैं और अपना बिल भी बजट में रख सकती हैंI आइए जानते हैं कैसे-
खाना आर्डर करने से पहले मेन्यू अच्छे से चेक करें

जब आप खाना आर्डर करना शुरू करें, तो पहले मेन्यू कार्ड को अच्छे से चेक कर लें कि रेस्टोरेंट में खाने की क्या-क्या वैरायटी उपलब्ध है और आज आपका क्या खाने का मन कर रहा हैI साथ ही आप इसके लिए वेटर की भी मदद ले सकते हैंI जी हाँ, आप उससे पूछ सकते हैं कि वहां की सबसे खास और पसंदीदा चीज़ क्या है, ताकि आपको आर्डर करने में परेशानी ना हो और आप स्वादिष्ट खाने का लुफ्त उठा सकेंI
एक बार में बहुत सारा खाना आर्डर करने से बचें

हम सब जब भी बाहर खाना खाने जाते हैं तो ऐसी गलती जरूर करते हैं कि एक ही बार में बहुत सारा खाना आर्डर कर देते हैंI अब से आप ऐसी गलती करने से बचें, क्योंकि रेस्टोरेंट का खाना खत्म नहीं होने वाला है, आप वहां जब चाहें आर्डर कर सकते हैंI बस आपको खाने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा, लेकिन आप ऐसा करके खाना और पैसे दोनों की बचत कर सकते हैंI आप खाने में पहले स्टार्टर आर्डर करें, जब आप इसे खत्म करने वाले होंगे तब मेन कोर्स आर्डर करें और इसके बाद अगर आपको कुछ मीठा खाने की चाहत हो तो आप खाने में मीठा ऑर्डर करेंI ऐसा करके आप खाना बर्बाद होने से बचा सकते हैंI
बचा खाना बर्बाद करने के बजाए पैक करा कर घर लाएं

जब आप रेस्टोरेंट में खाना आर्डर करते हैं तो अपनी प्लेट में एक ही बार में बहुत सारा खाना ना डाल लें, बल्कि थोड़ा-थोड़ा खाना प्लेट में लें और जो खाना बच जाए, उसे वहीँ पर छोड़ कर ना आएं, बल्कि इसे पैक करवा कर अपने साथ घर लेकर आएंI ऐसा बिलकुल ना सोचें कि रेस्टोरेंट के लोग क्या सोचेंगे, बल्कि आप घर पर उस खाना को बाद में इस्तेमाल कर सकती हैंI
रेस्टोरेंट का रिव्यू जरूर चेक करें
किसी भी रेस्टोरेंट में खाना आर्डर करने से पहले वहां का रिव्यू जरूर चेक कर लें कि वहां कैसा खाना मिलता है, साथ ही वहां की खासियत क्या है ताकि आप वहां का खाना अच्छे से एन्जॉय कर सकेंI