For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

20+ ऋषिकेश में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल

10:30 AM Jan 25, 2024 IST | Ankita A
20  ऋषिकेश में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Rishikesh Me Ghumne ki Best Jagah
Advertisement

Rishikesh Me Ghumne ki Best Jagah: ऋषिकेश गंगा नदी के किनारे बसा हुआ एक धार्मिक और पर्वतीय शहर हैI यह हिन्दुओं के लिए एक पवित्र तीर्थ स्थल भी माना जाता हैI ऋषिकेश को 'योग नगरी' के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यहां योग, मेडिटेशन और आध्यात्मिक साधना से जुड़े कई आश्रम और धार्मिक स्थल हैंI ऋषिकेश का इतिहास काफी ज्यादा पुराना हैI ऋषिकेश शहर भगवान विष्णु के एक रूप, 'हृषीकेश' के नाम से भी प्रसिद्ध हैI हम आपको ऋषिकेश के बारे में और यहाँ घूमने वाली कुछ खास जगहों की जानकारी दे रहे हैं, जहां आपको एक बार घूमने जरूर जाना चाहिएI

जगहशहर से दूरी/किलोमीटर
लक्ष्मण झूला (Lakshman Jhula)16.3 
राम झूला (Ram Jhula)6.7
त्रिवेणी घाट (Triveni Ghat)4.7
वशिष्ट गुफा (Vashisht Gufa)24.9
राफ्टिंग (River Rafting)18
स्वर्ग आश्रम (Swarg aashram)14.5
नीलकंठ महादेव मंदिर (Neelkanth Mahadev Temple)29.3
बंगी जंपिंग (Bungee jumping)5.6
बीटल्स आश्रम (Beatles Ashram)14.1
ऋषि कुंड (Rishi Kund)4.6
तेरा मंजिल मंदिर टेंपल (Tera Manzil Temple)6
राजाजी नेशनल पार्क (Rajaji National Park)5.2
कौडियाला (Kaudiyala)39.8
भरत मन्दिर (Bharat Mandir)2
नीर गढ़ झरना (Neer Garh Waterfall)12.7
शिवपुरी (Shivpuri)18.5
कुंजापुरी मंदिर ट्रैकिंग (Kunjapuri Temple Trekking)24
गीता भवन (Geeta Bhavan)15
कैलाश निकेतन मंदिर (Kailash Niketan Temple)5.4
परमार्थ निकेतन आश्रम (Parmarth Niketan Ashram)14.7
20+ ऋषिकेश में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Rishikesh Me Ghumne ki Best Jagah
Rishikesh Me Ghumne ki Best Jagah-Lakshman Jhula

ऐसा कहा जाता है कि भगवान प्रभु श्री राम के छोटे भाई लक्ष्मणजी ने इसी जगह पर जूट की रस्सियों के सहारे से नदी को पार किया थाI स्वामी विश्वानंद की प्रेरणा से यह पुल सन 1889 में लोहे के मजबूत तारों से बनाया गया थाI इस पुल के पश्चिमी किनारे पर भगवान श्री लक्ष्मणजी का एक खूबसूरत मंदिर भी स्थित है और इसकी दूसरी ओर पर भगवान प्रभु श्री राम का मंदिर हैI ऐसा कहा जाता है कि स्वयं प्रभु श्री राम इस जगह पर खुद से आए थेI

यहाँ जाने पर आपको कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI यह स्थान पूरे साल खुला रहता है, आप यहाँ कभी भी घूमने के लिए आ सकते हैंI

Advertisement

Ram Jhula
Ram Jhula

राम झूला ऋषिकेश का एक प्रमुख पर्यटन स्थल हैI यह गंगा नदी के ऊपर बनाया गया पुल हैI यह पुल लक्ष्मण झूला से भी बड़ा पुल है और यह ‌स्वर्ग आश्रम और विश्व आनंद आश्रम को साथ में जोड़ने का काम भी करता है, इसलिए इसे शिवानंद झुला भी कहा जाता हैI इस पुल का निर्माण सन 1983 में किया गया थाI इस पुल के किनारों पर लक्ष्मण जी का एक प्राचीन मंदिर भी बना हुआ हैI

राम झुला के दर्शन के लिए किसी तरह का कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI आप यहाँ कभी भी दर्शन के लिए आ सकते हैंI

Advertisement

Triveni Ghat
Triveni Ghat

त्रिवेणी घाट ऋषिकेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता हैI यह ऋषिकेश का सबसे प्रसिद्ध घाट है, जहां लोग सुबह-सुबह गंगा नदी में डुबकी लगाते हैI ऐसा कहा जाता है कि त्रिवेणी घाट पर हिंदू धर्म की तीन प्रमुख नदियां गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम हैI इस घाट पर बनी भगवान शिवजी की जटा से निकलती गंगा एक मनोहर और आकर्षक प्रतिमा हैI इसके दूसरी ओर अर्जुन को गीता ज्ञान देते हुए श्री कृष्ण की विशाल मूर्ति और एक विशाल गंगा माता का मंदिर भी हैI

यहाँ दर्शन के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता है, यहाँ आप निशुल्क दर्शन कर सकते हैंI आप यहाँ किसी भी समय आ सकते हैं, यह साल भर खुला रहता हैI

Advertisement

Vashisht Gufa
Vashisht Gufa

ऋषिकेश से वशिष्ठ गुफा की दूरी लगभग 16 किलोमीटर की हैI यह जगह ध्यान के लिए बहुत ज्यादा खास व विशेष माना जाता हैI यहाँ गुफा के पास ही हिंदुओं द्वारा पवित्र माने जाने वाला एक शिवलिंग भी हैI इस गुफा की खास बात ये है कि कितनी भी गर्मी क्यों ना हो, इस गुफा पर मौसम का कोई असर नहीं पड़ता है, यहाँ हमेशा ही ठंडक का एहसास होता हैI

वशिष्ट गुफा में प्रवेश करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता हैI यह गुफा सुबह के 9 बजे से दिन के12 बजे तक और फिर 3 बजे से शाम के 6 बजे तक खुला रहता हैI

River Rafting
River Rafting

ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग का अपना एक अलग ही मजा हैI ऋषिकेश में कई ऐसे प्रसिद्ध स्थान हैं जो पर्यटकों के बीच राफ्टिंग के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैंI जहाँ दूर-दूर से पर्यटक राफ्टिंग का लुफ्त उठाने के लिए आते हैंI त्रिवेणी घाट, लक्ष्मण झूला और राम झूला इन स्थानों के पास ही कई रिवर राफ्टिंग के स्थल हैंI आप जब ऋषिकेश घूमने आएं तो राफ्टिंग का आनंद जरूर लेंI

ऋषिकेश में आप रिवर राफ्टिंग 400 रूपए में आराम से कर सकते हैंI आप यहाँ रिवर राफ्टिंग के लिए किसी भी समय आ सकते हैंI

Swarg aashram
Swarg aashram

स्वर्ग आश्रम ऋषिकेश से लगभग 5 किलोमीटर दूर गंगा नदी के पूर्वी तट पर स्थित हैI यह आश्रम एक पवित्र धार्मिक स्थल माना जाता हैI जब आप यह आश्रम देखने जाएंगे तो आपको इसके आसपास कई सारी दुकानें भी देखने को मिलेंगीI

इस आश्रम में जाने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI

Neelkanth Mahadev Temple
Neelkanth Mahadev Temple

ऋषिकेश में स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर एक प्रमुख और प्राचीन मंदिरों में से एक हैI अत्यंत प्रभावशाली यह मंदिर भगवान शिव शंकर को समर्पित हैI ऐसा कहा जाता है कि भगवान शिव ने इसी जगह पर समुद्र मंथन से निकला हुआ विष ग्रहण किया थाI इस मंदिर के पास ही एक झरना है जहाँ लोग दर्शन करने से पहले स्नान करते हैंI

इस मंदिर में दर्शन करने के लिए कोई प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI यह मंदिर सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक खुला रहता हैI

Bungee jumping
Bungee jumping

जो लोग एडवेंचर करना पसंद करते हैं, उन्हें ऋषिकेश में बंगी जंपिंग का अनुभव एक बार जरूर करना चाहिएI आजकल ऋषिकेश में बंगी जंपिंग के लिए भी एक खास जगह बनाया गया है, जहाँ पहुँच कर आप बंगी जंपिंग का लुफ्त उठा सकते हैंI

ऋषिकेश में प्रति व्यक्ति 3500 रूपए बंगी जंपिंग का खर्चा आता हैI यहाँ बंगी जंपिंग करने के लिए कम से कम 12 वर्ष की आयु होना अनिवार्य हैI यहाँ आप सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक बंगी जंपिंग का आनंद ले सकते हैंI

Beatles Ashram
Beatles Ashram

बीटल्स आश्रम योग और ध्यान का एक प्रसिद्ध आश्रम हैI यह एक धार्मिक स्थल भी माना जाता हैI यह आश्रम इतना खूबसूरत बनाया गया है कि यह लोगों को खुद से अपनी ओर आकर्षित कर लेता हैI

इस आश्रम में प्रवेश करने के लिए आपको 100-150 रूपए का भुगतान करना पड़ता हैI यह आश्रम सुबह से लेकर सूर्यास्त होने तक खुला रहता हैI आप यहाँ कभी भी आ सकते हैंI

Rishi Kund
Rishi Kund

ऋषिकेश में स्थित ऋषि कुंड एक पवित्र तालाब है, जो त्रिवेणी घाट के नजदीक ही बनाया गया हैI ऐसा माना जाता है कि यमुना नदी की देवी बसंत कुंज की बातों से प्रसन्न होकर इस तालाब को पानी से भर दिया थाI यहाँ भगवान राम और सीता को समर्पित एक प्राचीन रघुनाथ मंदिर भी स्थित हैI

यहाँ दर्शन करने के लिए आपको कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI यह कुंड 24 घटें खुला रहता हैI आप यहाँ कभी भी दर्शन के लिए आ सकते हैंI

Tera Manzil Temple
Tera Manzil Temple

तेरा मंजिल मंदिर हिन्दुओं का एक प्रमुख मंदिर माना जाता हैI यह मंदिर लक्ष्मण झूला के पास ही स्थित हैI यह मंदिर तेरह मंजिल का है और हर एक मंजिल पर अलग-अलग मंदिर स्थित है और इसमें हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियाँ स्थापित की गई हैंI

यहाँ आपको कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI आप यहाँ निशुल्क दर्शन कर सकते हैंI

Rajaji National Park
Rajaji National Park

ऋषिकेश से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर राजाजी नेशनल पार्क स्थित हैI यह पार्क प्रकृति प्रेमियों के लिए एक खूबसूरत पर्यटन स्थान हैI यह पार्क 830 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है, यहाँ पर विभिन्न प्रजाति के जीव-जन्तुओं के 315 से भी ज्यादा प्रजातियां निवास करती हैंI

राजाजी नेशनल पार्क देखने के लिए आपको प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI यहाँ भारतीय पर्यटकों के लिए 150 रूपए का टिकट लगता है और विदेशी पर्यटकों को  600 रूपए का प्रवेश शुल्क टिकट लेना पड़ता हैI

Kaudiyala
Kaudiyala

ऋषिकेश में कौडियाला ज्यादातर पर्यटकों की पसंदीदा जगह है, क्योंकि यहां आकार पर्यटक रिवर राफ्टिंग, बोटिंग और पैराग्लाइडिंग का भरपूर आनंद उठाते हैंI इस जगह पर आने के बाद गोवा के बीच पर रहने जैसा एहसास होता हैI

यहाँ प्रवेश करने के लिए आपको 20 रूपए का टिकट लेना पड़ता हैI इसके बाद आपको राफ्टिंग का आनंद उठाने के लिए अलग से भुगतान करना पड़ता हैI

Bharat Mandir
Bharat Mandir

भरत मंदिर ऋषिकेश का सबसे प्राचीन मंदिर हैI यह मंदिर भगवान राम के छोटे भाई भरत को समर्पित हैI इस मंदिर का निर्माण 12 वीं शताब्दी में गुरु शंकराचार्य के द्वारा किया गया थाI यह मंदिर त्रिवेणी घाट के नजदीक में ही स्थित हैI

इस मंदिर में दर्शन करने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI आप यहाँ निशुल्क दर्शन कर सकते हैंI

Neer Garh Waterfall
Neer Garh Waterfall

अगर आपको जंगलों की सैर करना और खूबसूरत हरे भरे वनस्पतियों एवं जीवों को देखना अच्छा लगता है तो जब आप ऋषिकेश घूमने जाएँ तो नीर गढ़ झरना जरूर देखेंI यह झरना ठंडे पानी की एक सुंदर संकरी धारा है जो घने जंगलों के बीच में से एक चट्टानी इलाकों से बहती हैI

नीर गढ़ झरना देखने के लिए आपको 30 रूपए का टिकट लेना पड़ता हैI यह जगह सुबह 8 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक ही खुला रहता हैI

Shivpuri
Shivpuri

अगर आप ऋषिकेश आकार यहाँ के कैंपिंग, जंगल की सैर, रिवर राफ्टिंग, जंगल ट्रैकिंग और पर्वतारोहण जैसे अलग-अलग गतिविधियों का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो शिवपुरी घूमने जरूर जाएँI यह जगह पर्यटकों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हैI यहां आप रिवर राफ्टिंग के अलावा आस-पास के घने जंगलों और पहाड़ों के खूबसूरत नजारों का भी लुप्त उठा सकते हैंI

यहाँ प्रवेश बिलकुल निशुल्क है और यह जगह सुबह 8 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक खुला रहता हैI

Kunjapuri Temple Trekking
Kunjapuri Temple Trekking

ऋषिकेश में स्थित कुंजापुरी मंदिर 1645 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक प्रमुख धार्मिक स्थल हैI नवरात्रि के समय यहां पर श्रद्धालुओं की काफी ज्यादा भीड़ लगती हैI

कुंजापुरी मंदिर ट्रैकिंग में ट्रैकिंग करने के लिए आपको शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI यहाँ आधे दिन और पूरे दिन के लिए ट्रैकिंग की सुविधा होती हैI आप अपनी सुविधानुसार इनमें से किसी एक का चुनाव कर सकते हैंI

Geeta Bhavan
Geeta Bhavan

गीता भवन राम झुला को पार करते ही आता हैI इसका निर्माण विक्रम संवत 2007 में श्री जयदयाल गोयन्दकाजी के द्वारा किया गया थाI गीता भवन का मुख्य आकर्षण यहां की दीवारें हैं, जिन पर रामायण और महाभारत काल के कई चित्रों को बनाया गया हैI शाम के समय आप यहां पर भक्ति संगीत का भी आनंद उठा सकते हैंI

यहाँ प्रवेश बिलकुल निशुल्क है, आप यहाँ कभी भी आ कर दर्शन कर सकते हैंI

Kailash Niketan Temple
Kailash Niketan Temple

कैलाश निकेतन मंदिर लक्ष्मण झूले के पास ही स्थित हैI यह मंदिर 12 खंड़ों में मिलकर बना है और ऋषिकेश में स्थित अन्य सभी मंदिरों से बिलकुल अलग हैI इस मंदिर में सभी देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की गई हैंI

इस मंदिर में दर्शन के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना पड़ता हैI यहाँ निशुल्क दर्शन किया जाता हैI

Parmarth Niketan Ashram
Parmarth Niketan Ashram

परमार्थ निकेतन आश्रम ऋषिकेश के सबसे बड़े आश्रमों में से एक हैI यह आश्रम लोगों के बीच अपनी आध्यात्मिक शिक्षाओं, योग कार्यक्रमों और ध्यान कक्षाओं के लिए ज्यादा जाना जाता हैI

परमार्थ निकेतन आश्रम सुबह 7 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक खुला रहता है, साथ ही इस आश्रम में प्रवेश निशुल्क हैI

ऋषिकेश आने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से लेकर फरवरी तक का महीना होता हैI इस समय यहाँ का तापमान 19 से 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास ही रहता है, तब यहाँ घूमने का अपना अलग ही मजा आता हैI वैसे तो ऋषिकेश घूमने का सबसे अच्छा समय मॉनसून का होता हैI लेकिन ज्यादा बारिश होने के कारण लोग उस समय राफ्टिंग का लुफ्त नहीं उठा पाते हैंI

हवाई मार्ग से-  ऋषिकेश का निकटतम हवाई अड्डा जॉली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून हैI यह ऋषिकेश से लगभग 35 किमी की दूरी पर स्थित हैI यहाँ पहुँच कर आप आगे के लिए बस, रेगुलर टैक्सी के द्वारा ऋषिकेश आसानी से पहुँच सकते हैंI

सड़क मार्ग से - सड़क मार्ग से ऋषिकेश पहुँचने के लिए आप हरिद्वार, देहरादून और नई दिल्ली से बस के माध्यम से आसानी से यहाँ पहुँच सकते हैंI इन जगहों से ऋषिकेश के लिए रोजाना बसें चलती हैंI

ट्रेन से- ऋषिकेश का निकटतम रेलवे स्टेशन हरिद्वार है, जो ऋषिकेश से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैI यह स्टेशन देश के अधिकांश बड़े शहरों से रेल  मार्ग से जुड़ा हुआ हैI हरिद्वार पहुँच कर आप यहाँ से आगे के लिए बस व टैक्सी सेवा का इस्तेमाल कर ऋषिकेश पहुँच सकते हैंI

ताज ऋषिकेश रिज़ॉर्ट और स्पा

ग्राम सिंगथली, पोस्ट ब्यासी, जिला टिहरी गढ़वाल, ऋषिकेश से देवप्रयाग रोड

वान्ना स्टे ऋषिकेश

तपोवन रोड, 249192 ऋषिकेश

होटल केशव नंदन बाय द शिवाय

लक्ष्मण झूला रोड, आनंद धाम आश्रम के पास, तपोवन

FAQ | ऋषिकेश में पर्यटन स्थलों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

ऋषिकेश घूमने में कितना दिन लगता है?

ऋषिकेश आप आराम से 1 से 2 दिन में घूम सकते हैंI

ऋषिकेश घूमने के लिए कितना पैसा चाहिए?

अगर आप कम बजट में ऋषिकेश घूमना चाहते हैं तो 3000 रूपए में ऋषिकेश  आराम से घूम सकते हैंI

ऋषिकेश घूमने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है?

ऋषिकेश घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी के बीच का महीना  होता हैI इस समय यहाँ ठंड का मौसम होता है, जिससे आपको घूमने में आसानी होती है, लेकिन अगर आप यहाँ राफ्टिंग करना चाहते हैं तो मार्च के महीने में जाएँ, मार्च का मौसम राफ्टिंग के लिए अच्छा होता हैI

मुझे ऋषिकेश में कहाँ रहना चाहिए?

ऋषिकेश में आपको कई सस्ते और महंगे होटल आराम से मिल जाएँगेI आप अपने बजट व पसंद के अनुसार इन होटलों का चुनाव कर सकते हैंI

रात के समय ऋषिकेश में घूमने के लिए कौन सी जगह हैं?

ऋषिकेश में आप रात के समय त्रिवेणी घाट की खूबसूरत आरती का आनंद ले सकते हैंI

हम रात में ऋषिकेश में क्या कर सकते हैं?

ऋषिकेश में ऐसे कई प्रसिद्ध जगह हैं, जहाँ पर आप रात में घूम सकते हैं, साथ ही यहाँ घाट पर होने वाली आरती का आनंद भी उठा सकते हैंI

Advertisement
Advertisement