For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

मनोहारी रीवा के 6 खूबसूरत पोशाक: Riva Arora Fashion

11:00 AM Sep 16, 2023 IST | Pinki
मनोहारी रीवा के 6 खूबसूरत पोशाक  riva arora fashion
Advertisement

Riva Arora Fashion: रीवा अरोड़ा आज फैशन दिवा बन गई हैं। लाखों लोग उन्हें इन्स्टाग्राम पर फॉलो कर रहे हैं। उनकी तरह आकर्षक दिखने के लिए अपनाएं उनका फैशन स्टाइल।

कुड़ी का देसी अंदाज

View this post on Instagram

Advertisement

A post shared by Riva Arora (@rivarora_)

प्लेन फैब्रिक में सेल्फ प्रिंट वाला पंजाबी सलवार-सूट पहनकर रीवा क्या खूब लग रही हैं, साथ में उन्होंने पैच वर्क वाला दुपट्टा लिया है जो उनकी खूबसूरती बढ़ा रहा है।

Advertisement

रीवा का सुरूर

View this post on Instagram

Advertisement

A post shared by Riva Arora (@rivarora_)

इस सिल्वर रैप ड्रेस में रीवा को देखकर ऐसा लग रहा है मानो वह किसी पार्टी में जाने के लिए तैयार हैं। नाईट लुक के लिए आप ऐसी किसी ड्रेस को पहन सकती हैं।

डेट का परफेक्ट लुक

एनिमल प्रिंट में ब्लैक कलर में फ्रॉक स्टाइल वन पीस में रीवा बड़ी ही प्यारी और आकर्षक लग रही हैं। अपनी पहले डेट आप भी ऐसे ही तैयार हो सकती हैं।

दिलकश रीवा

टैंक टॉप के साथ मिनी ड्रेस में रीवा बहुत ही दिलकश और आकर्षक लग रही हैं। अपने किसी कॉलेज फंक्शन के लिए आप इस तरह की ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं।

सिल्क साड़ी में रीवा

बॉर्डर वाली प्लेन सिल्क साड़ी में रीवा को देखकर पुरानी हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री मधुबाला याद आ जाती हैं। गहनों से सजी रीवा मनमोहक मुस्कान बिखेरती हुई हसीन लग रही हैं।

नारी की पहचान साड़ी

सीधे पल्ले की प्रिंटेड क्रेप साड़ी में रीवा का अंदाज ही निराला दिख रहा है। वैसे साड़ी को ग्लैमर्स दिखाने का यह तरीका भी बेहद आकर्षक है।

फिल्में- उरी, मर्द को दर्द नहीं होता है, मॉम, भारत

पसंदीदा आउटफिट- सलवार सूट, जीन्स-टीशर्ट

पसंदीदा खाना- दाल मखनी, पिज्जा, डोसा, चायनीज फूड,

पसंदीदा डेजर्ट- आइसक्रीम, चॉकलेट

पसंदीदा खेल- क्रिकेट

पसंदीदा रंग- लाल, काला, गुलाबी

पसंदीदा अभिनेत्री- माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट

शौक- सिंगिंग, ट्रैवलिंग, डांसिंग

Advertisement
Tags :
Advertisement