For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

रोड ट्रिप पर इन बातों का रखें खास ख्याल-Road Trip

रोड ट्रिप्स पर जा रहे हैं तो कुछ बातों का बहुत ही विशेष ध्यान रखें थोड़ी सी सजगता आपकी यात्रा को खुशहाल बना सकती है
10:30 AM May 10, 2023 IST | Garima Shukla
रोड ट्रिप पर इन बातों का रखें खास ख्याल road trip
Advertisement

Road Trip: अगर किसी रोड ट्रिप पर जा रहे हैं तो अपना खास ख्याल रखें क्योंकि ट्रिप पर जाना तो बहुत आसान है लेकिन इस अंतराल आने वाली दिक्क्तों को हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं और यही बात हमारी यात्रा को ख़राब कर सकती है इसलिए कुछ बातों का विशेष ध्यान देना
चाहिए I इसके लिए आपको कुछ टिप्स ध्यान रखना बेहद जरूरी है जो आपकी यात्रा को बेहद खुशहाल बना सकती है चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही टिप्स जिनसे आप अपनी ट्रिप को एंटरटेनिंग बना सकते हैंI

मेडिसिन साथ रखें

Road Trip
Medicine

जब भी लॉन्ग ट्रिप पर जाएं अपने साथ कुछ बहुत ही खास दवाएं साथ रखें ताकि यात्रा के दौरान किसी भी तरह की कोई समस्या आने पर मेडिसिन तुरंत ले सकें Iयदि आप किसी बड़ी और गंभीर बीमारी के पेशेंट है तो ऐसे में दवाएं जरूर रखेंI फर्स्ट एड भी साथ में होना बेहद आवश्यक है छोटी छोटी दवाओं का बॉक्स भी साथ में होना चाहिए I इससे रास्ते में भी आराम रहता है

खूब पानी पिएं

Road Trip Tips
Water

बॉडी को मॉइस्चर रखने के लिए पानी पीते रहना बहुत ज़रूरी है लेकिन नारियल पानी और जूस तेज़ धूप के दुष्प्रभावों से बचाए रखता हैI अगर बार-बार टॉइलेट जाने की सुविधा न हो तो ऐसी सिचुएशन में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए हर घंटे फ़ेशियल हाइड्रेटिंग का इस्तेमाल करें I यह स्किन के पीएच को संतुलित रखेगा और आपको डीहाइड्रेटेड या बेजान नहीं दिखाएगाI

Advertisement

ट्रिप पर जाएं तो अनर्गल खाने से बचें

कहीं बाहर ट्रिप पर घूमने जाएं तो बेकार के खाने से बच कर रहेंI ये काफी खतरनाक हो सकता हैI

कहीं बाहर ट्रिप पर घूमने जाएं तो बेकार के खाने से बच कर रहेंI ये काफी खतरनाक हो सकता हैI ट्रिप पर हलका खाना खाएI ट्रिप के दौरान त्वचा दमकती हुई नज़र आए तो हल्का खाएं और सात्विक खाना खाने की कोशिश करें. संभव हो तो शाकाहारी भोजन को ही प्रायोरिटी देंIट्रैवलिंग के दौरान आसानी से पचा सकें ऐसे ही खाने को प्रेफरेंस देंI चाय, कॉफ़ी, तला-भुना खाने से बचेंI इससे ट्रैवलिंग के दौरान एसिडिटी और अन्य समस्याएं हो सकती हैं I जिससे मुहांसे होने या त्वचा के रूखे नज़र आने की संभावना बढ़ जाती हैI

साथ में रखें मेकअप किट

अपनी मेकअप किट में इम्पोर्टेन्ट चीज़ों को जगह देंI

अपनी मेकअप किट में इम्पोर्टेन्ट चीज़ों को जगह देंI अपनी ब्यूटी किट में ऐब्लॉटिंग पेपर , लिप बाम, क्लींजिंग वाइप्स, सन स्क्रीन, पेट्रोलियम जेली जैसी चीजों को जगह जरूर दें I अपने होंठों को ड्राइनेस से बचाने के लिए वैसलीन का इस्तेमाल करें ताकि स्किन साफ सुथरी हो सकेI वहीं स्किन को रूखेपन से बचाने के लिए मॉइस्चराइज़र और सनस्क्रीन लगाएंI मॉइस्चराइज़र की जगह आप अपनी त्वचा को पोषित करने के लिए डे सीरम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं Iआंखों की सुरक्षा के लिए सनग्लासेस और बालों को बांधने के लिए रबर बैंड ज़रूर रखें.

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement