लव लाइफ को बनाना है शानदार तो ये कपल गेम्स जरूर करें ट्राई: Romantic Games
Romantic Games: कपल एकदूसरे के साथ समय तो बिताते हैं लेकिन काम और जिम्मेदारियों के बीच एकदूसरे के साथ एन्जॉय करना भूल जाते हैंI जिसकी वजह से उनका रिश्ता समय के साथ थोड़ा बोरिंग होने लगता हैI ऐसे में जरूरी हो जाता है कि रिश्ते में मस्ती के साथ साथ रोमांस का तड़का भी लगाया जाए ताकि वे एकदूसरे के करीब आ सकें और एकदूसरे के साथ प्यार भरे खूबसूरत पल बिता सकेंI
ये कुछ कपल गेम्स हैं जिनसे आप अपनी लव लाइफ को रोमांटिक बना सकते हैंI
ट्रुथ एंड डेयर (Truth and Dare)

ट्रुथ एंड डेयर एक ऐसा गेम है जिसमें आपको ट्रुथ यानी सच्चाई और डेयर मतलब हिम्मत दोनों में से किसी एक को चुनना होता हैI अपनी लव लाइफ में रोमांस का तड़का लगाने के लिए इस गेम को सीरियस रखने के बजाए इसे थोड़ा मजेदार व रोमांटिक बनाने की कोशिश करेंI इसमें सीरियस सवाल पूछने के बजाए रोमांस व अपने सेक्स लाइफ से जुड़े सवाल पार्टनर से पूछेI इससे आपको ये गेम खेलने में काफी मजा आएगा और आपकी लव लाइफ भी बेहतर होगीI
ट्यून गेस करें (Guess the Tune)

यह एक ऐसा गेम है जिसमें आपको गाने की ट्यून को पहचानना हैI इस गेम को आप कभी भी कहीं भी खेल सकते हैंI अपने मोबाइल में एक ट्यून प्ले करें और पार्टनर को गेस करने के लिए कहेंI इस गेम में गानों के माध्यम से आप एकदूसरे के काफी करीब आ जाएँगेI
स्क्रैबल (Scrabble)

स्क्रैबल यानी एक एक अक्षर को जोड़कर शब्द बनाने का गेमI ये गेम खेलते हुए आप अपने पार्टनर के काफी करीब आ सकते हैं और पार्टनर को अपनी फीलिंग्स बता सकते हैंI जैसे आप गेम में शब्द जोड़ कर पार्टनर को आई लव यू कह सकते हैंI इसी तरह के और कई रोमांटिक शब्द बना कर आप अपने पार्टनर को बता सकते हैं कि वे आपके लिए कितने खास हैंI साथ ही आप इस गेम में अपनी इच्छाओं को बता कर अपनी सेक्स लाइफ को भी रोमांटिक बना सकते हैंI
आंखों में आंखें डालकर घूरना (Stare into My Eyes)

ये खेल आपने बचपन में अपने दोस्तों के साथ जरूर खेला होगाI एक बार इस गेम को अपने पार्टनर के साथ भी खेल कर देखिये आपको बहुत मजा आएगाI ये गेम सुनने में जितना आसान लगता है, खेलने में उतना आसान नहीं हैI इस गेम में आप पार्टनर का ध्यान हटाने के लिए उनसे रोमांटिक बातें कर सकते हैंI हो सकता है इस तरह से पार्टनर के आँखों में देखने पर आपको उनसे दुबारा प्यार हो जाएI
ये या वो (This Or That)

अगर आप एकदूसरे को और अच्छे से जानना चाहते हैं तो ये और वो गेम जरूर खेलेंI इससे आप एक दूसरे को जानेंगे और साथ ही एकदूसरे की पसंद ना पसंद के बारे में भी आपको पता चलेगा और आपको अपने पार्टनर के लिए सरप्राइज प्लान करने में भी आसानी होगीI इस गेम में आप इस तरह के सवाल पूछ सकती हैं, जैसे “ मॉर्निंग पर्सन हैं या नाइट पर्सन” "पहाड़ो पर घूमना पसंद है या बीच पर”, इनका जवाब देने में पार्टनर को भी काफी मजा आएगाI