For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

रोज़ डे—गृहलक्ष्मी की ​कविता

03:03 PM Feb 08, 2024 IST | Sapna Jha
रोज़ डे—गृहलक्ष्मी की ​कविता
Rose Day
Advertisement

Rose Day Poem: आज बाज़ार गई तो
फूलों का व्यापार होते देखा,
दुकानों,एक्स्ट्रा काउंटर्स पर
लाल गुलाब बेहिसाब देखा।

ओह!आज रोज़ डे है…
जो हर वर्ष फरवरी में आता है।
दिमाग में एक विचार कौंधा
ये प्यार लाल गुलाब से ही क्यों दर्शाया जाता है?

शायद लाल रंग प्यार का प्रतीक हो!
पर फूल गुलाब ही क्यों, गुड़हल,डहेलिया
भी तो हो सकता था?पर तभी लगा कि
गुलाब सी कोमलता और दूजे में कहां?

Advertisement

इसकी नर्म पत्तियां, मादक सुगंध
और सुंदरता दिल चुरा लेती है,
कितनी ही अनकही बातें,इशारों
में,वो,मिनटों में कह देती है।

कितने ही प्रेमी इसकी सूखी पत्तियों को
जान से ज्यादा सहेज के अपने पास रखते हैं,
वो उनके प्यार का प्रतीक होती हैं
ऐसा वो सब कहते दिखते हैं।

Advertisement

पर मजे की बात ये है कि जिन्हें
ये गुलाब का फूल लेने देने का
जिंदगी भर का लाइसेंस मिल जाता है
वो बाद में उसकी जगह गोभी का फूल
और धनिया लाते ही दिखते हैं।

अब बात भी सही है,प्यार
जिंदगी के लिए जरूरी होता है
लेकिन पापी पेट को खाने के लिए
गुलाब नहीं गोभी,धनिया ही चाहिए।

Advertisement

तो सुन लें सारी जनता,कान खोल के!
जिस जिस को गुलाब की जगह गोभी
मिल रही है,वो भी वेलेंटाइन डे मना रहे हैं
असली प्यार का लुत्फ तो जनाब आप ही उठा रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement