For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

बहन की शादी में रुबीना दिलेक दे रही हैं, बेहतरीन ज्वेलरी इंस्पिरेशन: Rubina Jewellery

बिग बॉस फेम रुबीना दिलैक हमेशा अपने खास लुक्स के लिए चर्चा में रहती हैं। अपनी बहन की शादी में रुबीना बेहतरीन ज्वेलरी इंस्पिरेशन दे रही हैं।
10:00 AM May 25, 2023 IST | Renuka Goswami
बहन की शादी में रुबीना दिलेक दे रही हैं  बेहतरीन ज्वेलरी इंस्पिरेशन  rubina jewellery
Advertisement

Rubina Jewellery: मशहूर अभिनेत्री और बिगबॉस फेम रुबीना दिलैक की बहन रोहिणी दिलैक की शादी बिजनौर के सार्थक त्यागी से हुई। इस खास मौके को अभिनेत्री ने अपनी फैमिली के साथ एक उत्सव की तरह सेलिब्रेट किया। वो हल्दी से लेकर शादी तक बेहद खास लुक्स में नजर आई। अपनी बहन की शादी की तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए रुबीना ने अपनी खुशी का इजहार किया।

बता दें, रुबीना अक्सर अपने लुक्स से फैशन इंडस्ट्री में तहलका मचाती रहती हैं, फिर से एक बार रुबीना दिलैक अपनी बहन की शादी में कैरी किए गए अटायर और ज्वेलरी के लिए चर्चा में हैं। इस आर्टिकल में आप विशेष रूप से रुबीना की इन खास मौकों पर कैरी की गई ज्वेलरी इंस्पिरेशन के बारे के जानेंगे।

बहन की शादी में रुबीना दिलैक के बेहतरीन लुक्स

रुबीना का हल्दी लुक

रुबीना ने सार्थक और रोहिणी के हल्दी फंक्शन में एक खास लुक कैरी किया, जिनमे उनकी ज्वेलरी बहुत खास थी। बता दें रुबीना ने अपनी बहन की हल्दी के मौके पर पिंक कलर की एक बेहद खूबसूरत ड्रेस कैरी की। इसके साथ उन्होंने ट्रिपल चेन कुंदन का एक नेक पीस कैरी किया। रुबीना के इस खास लुक की ज्वेलरी में खास तौर पर व्हाइट कुंदन का इस्तेमाल किया गया था जबकि हर चैन के मिडल में एक पिंक कलर का कुंदन भी शुमार था, जिसने इस खास ज्वेल पीस में चार चांद लगा दिए। इसके अलावा रुबीना ने अपने हाथ में कुंदन का सिंगल चैन ब्रेसलेट भी कैरी किया जो उनकी कलाई को काफी सूट कर रहा था। रुबीना की ये बेहद खास ज्वेलरी परकोर्ट ज्वेल से थी, जिसे आप भी किसी खास मौके पर कैरी कर सकती हैं।

यह भी देखे-नहाने के बाद चेहरे पर लगाएं ये चीजें, त्वचा पर आएगा निखार: Skin Care Tips

Advertisement

शादी में सिंपल और ब्यूटीफुल अंदाज

रुबीना दिलैक अपनी छोटी लाडली बहन की शादी के लिए शुरुआत से काफी ज्यादा उत्साहित थी, जिसकी वो समय समय पर तस्वीरे अपने सोशल मीडिया पर साझा कर रही थी। बता दें शादी के खास मौके पर रुबीना ने एक बेहद सिंपल और ब्यूटीफुल लुक कैरी किया। इस मौके पर रुबीना ने मस्टर्ड कलर का एक ट्रेडिशनल वन पीस कैरी किया। बता दें इस मस्टर्ड खास अटायर के साथ रुबीना ने परकार्ट ज्वेल का ही स्पेशल डबल चेन्ड कुंदन नेक पीस कैरी किया। इस खास नेक पीस में एक बेहद सुंदर पेंडेंट भी था। ग्रीन और व्हाइट कलर कुंदन का ये बेहतरीन कॉम्बिनेशन रुबीना के इस सिंपल से लुक को बेहद खूबसूरत बना रहा था। बता दें रुबीना के इस हॉट और संस्कारी अवतार को फैन्स ने काफी पसंद किया। आप भी अपने किसी खास फंक्शन पर ये लुक कैरी कर सकती हैं।

रिसेप्शन में रुबीना का जलवा

रुबीना दिलैक की प्यारी बहन रोहिणी और सार्थक का रिसेप्शन, सार्थक की ओर से बिजनौर में ही ऑर्गेनाइज किया गया था। इस खास मौके पर रुबीना ने मल्टी रस्ट शेड्स का एक लहंगा चोली कैरी किया। रुबीना ने अपने इस खास लुक को ज्यादा खास बनाने के लिए लाइट शेड्स में मल्टी कलर का एक नेक चोकर और हेवी फ्लोरल टॉप्स कैरी किया। फैशन आइकॉन के रूप में मशहूर रुबीना अपने एलिगेंट फैशन सेंस के लिए हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं। इस बार भी उनका ये खास लुक बेहद पसंद किया गया। आप भी रुबीना के इस खास लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ये बेहद खास ज्वेलरी पीस आपकी सिंपल से ड्रेस को भी काफी क्लासी लुक देने में सक्षम है।

Advertisement
Tags :
Advertisement