For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

इंडस्ट्री के इन सितारों ने सालों तक छिपा कर रखी अपनी शादी, नाम जान चौंक जाएंगे आप: Secret Celebrity Marriage

04:14 PM May 16, 2023 IST | Richa Mishra Tiwari
इंडस्ट्री के इन सितारों ने सालों तक छिपा कर रखी अपनी शादी  नाम जान चौंक जाएंगे आप  secret celebrity marriage
Advertisement

Secret Celebrity Marriage: टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड सितारों की अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग होती है और फैंस उनसे जुड़ी हर जानकारी को जान लेना चाहते हैं। लेकिन हमें उतना ही पता पड़ पाता है जितना कि ये सितारें हमें सोशल मीडिया के जरिए बताते हैं या फिर कुछ खुलासा होता है। आज हम आपको इंडस्ट्री के कुछ ऐसे सितारों के बारे में बताते हैं, जो शादी शुदा तो थे लेकिन इन्होंने सालों तक अपने रिश्ते को छुपाकर रखा और ये खुद को सबके सामने बैचलर बताते रहे। इनमें से कुछ सितारे तो ऐसे हैं जिनके बारे में जानकर आप बिलकुल चौंक जाएंगे।

जय भानुशाली

View this post on Instagram

Advertisement

A post shared by Jay Bhanushali (@ijaybhanushali)

जय भानुशाली ने सिर्फ 26 साल की उम्र में माही विज के साथ शादी कर ली थी। अपने करियर की वजह से इस बात को उन्होंने सालों छुपा कर रखा। हालांकि, वो अपने करियर में बहुत अच्छा कर रहे हैं और आपकी पत्नी और बेटी के साथ खुश हैं।

Advertisement

अहम शर्मा

View this post on Instagram

Advertisement

A post shared by Ahem Sharrma (@1ahamsharma)

महाभारत के चर्चित चेहरे अहम शर्मा ने अपनी शादी की बात सभी से छुपा कर रखी थी। उन्हें आप पर्सनल लाइफ के बारे में पब्लिकली बात करना पसंद नहीं है और इसी वजह से उन्होंने ये छिपाया।

मुन्नवर फारूखी

मुन्नवर एक फेमस स्टैंड अप कॉमेडियन हैं और हमेशा चर्चा में रहते हैं। वो अक्सर कॉन्ट्रोवर्सी का भी हिस्सा रहते हैं और आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन वो शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है लेकिन अब उनका तलाक हो चुका है।

अर्चना पूरन सिंह

अर्चना ने टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड तक अपनी बेहतरीन अदाकारी का जलवा दिखाया है। जब उन्होंने शादी की थी तो इस बात को 4 साल तक लोगों से छिपा कर रखा था। हालांकि, ये सब उन्होंने अपने पति परमीत के लिए किया था क्योंकि उनका परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था।

परिधि शर्मा

सीरियल जोधा अकबर में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली परिधि शर्मा ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। एक्ट्रेस ने अपनी शादी को सब से छिपा कर रखा था क्योंकि प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें ऐसा करने से मना किया था।

अंगद हसीजा

बिदाई फेम अंगद एक चर्चित एक्टर हैं और काफी लंबे समय से वो शादी शुदा हैं लेकिन उन्होंने इस बात को लोगों से छुपा कर रखा था।

अविनेश रेखी

छोटी सरदारनी फेम अविनेश ने अपनी शादी की बात को छिपा कर रखा था। उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना पसंद नहीं है। यही वजह है कि उन्होंने शादी की बात छिपा कर रखी थी।

Advertisement
Tags :
Advertisement