For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

बहुत अधिक सेंसेटिव है आपका बच्चा, तो इन 4 तरीकों से करें उसकी परवरिश: Sensitive Child Care

12:30 PM May 26, 2023 IST | Mitali Jain
बहुत अधिक सेंसेटिव है आपका बच्चा  तो इन 4 तरीकों से करें उसकी परवरिश  sensitive child care
Advertisement

Sensitive Child Care: हर बच्चा स्वयं में अलग होता है और इसलिए पैरेंट्स की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने बच्चे को समझते हुए उसे बेहतर परवरिश दें। अमूमन पैरेंट्स अपने बच्चे को अनुशासित करना चाहते हैं और यह जरूरी भी है। लेकिन कुछ बच्चे स्वभाव से बहुत अधिक सेंसेटिव होते हैं और इसलिए वे बहुत जल्दी दुखी या परेशान हो जाते हैं। ऐसे बच्चों को अपनी क्षमताओं के प्रति आश्वस्त रहने के लिए अपने माता-पिता के प्यार और सपोर्ट की आवश्यकता होती है। ओवर सेंसेटिव बच्चों को हैंडल करने का अपना एक अलग तरीका होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने सेंसेटिव बच्चे को हैंडल कर सकती हैं-

1) उनकी फीलिंग्स को करें एक्सेप्ट

Sensitive Child Care
Accept their Feeling

अगर आपका बच्चा ओवरसेंसेटिव है तो इसका अर्थ है कि वह हरदम कई तरह की फीलिंग्स से घिरा रहता है। ऐसे में बच्चे की परवरिश करने के लिए जरूरी है कि आप एक पैरेंट के रूप में उनके साथ ट्यून करें। अपने बच्चे की भावनाओं को समझें। ऐसे बच्चे जल्दी अपनी भावनाएं किसी के सामने व्यक्त नहीं कर पाते हैं, लेकिन वे हर समय काफी इमोशनल फील करते हैं। 

2) उन्हें बदलने की कोशिश न करें

Don't Change your child
Don't Change your child

अक्सर यह देखने में आता है कि पैरेंट्स बच्चों को अपने अनुसार ढालने की कोशिश करते हैं। लेकिन अगर आपका बच्चा सेंसेटिव है तो आपको उसे बदलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। हो सकता है कि आपके लिए अत्यधिक संवेदनशील होना कोई बड़ी बात न हो, लेकिन आपके बच्चे के लिए यह जीने का एक तरीका है। आपको यह भी समझने की जरूरत है कि यह गुण ऐसा कुछ नहीं है जिसे आपका बच्चा तुरंत हटा सकता है। अगर आप उसे ऐसा करने के लिए कहते हैं तो इससे वह बहुत अधिक परेशान हो सकता है। इसलिए, अपने बच्चे को वैसे ही स्वीकार करें और उससे प्यार करें जैसे वह हैं।

Advertisement

3) जताएं अपना प्यार

Sensitive Child Care

चूंकि सेंसेटिव बच्चों को अधिक प्रेम की जरूरत होती है, इसलिए यह पैरेंट्स की जिम्मेदारी होती है कि वे अपने बच्चे के प्रति अपना प्रेम जताएं। आप अपने बच्चे को बताएं कि आप उनसे प्यार करते हैं, चाहे कुछ भी हो। दरअसल, आपका बच्चा कभी-कभी महसूस कर सकता है कि वे दूसरों से अलग हैं, और यह उनके लिए काफी नेगेटिव फील कर सकता है। इस स्थिति में आपके द्वारा जताया गया प्यार उनके मन में फिर से सकारात्मकता पैदा करता है।

4) करें उन्हें गाइड

Sensitive Child Care

अगर आपका बच्चा बहुत अधिक सेंसेटिव है तो ऐसे में उसे अपने लिए विकल्पों को चुनने में परेशानी हो सकती है। हो सकता है कि आपका बच्चा कठिन स्थितियों से दूर रहना चाहे। हो सकता है कि वे सोशल गैदरिंग में बातचीत नहीं करना चाहते हों या फिर वे बहुत अधिक शर्मीले हों। ऐसे में पैरेंट्स की गाइडेंस उनकी काफी मदद कर सकती है। बेहतर होगा कि आप उनसे बात करें और उन्हें समझने का प्रयास करें। आपकी गाइडेंस से हो सकता है कि बच्चे में तत्काल कोई सुधार न दिखे, लेकिन वह धीरे-धीरे बेहतर तरीके से चीजों को मैनेज करना सीख जाता है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement