बहुत अधिक सेंसेटिव है आपका बच्चा, तो इन 4 तरीकों से करें उसकी परवरिश: Sensitive Child Care
Sensitive Child Care: हर बच्चा स्वयं में अलग होता है और इसलिए पैरेंट्स की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने बच्चे को समझते हुए उसे बेहतर परवरिश दें। अमूमन पैरेंट्स अपने बच्चे को अनुशासित करना चाहते हैं और यह जरूरी भी है। लेकिन कुछ बच्चे स्वभाव से बहुत अधिक सेंसेटिव होते हैं और इसलिए वे बहुत जल्दी दुखी या परेशान हो जाते हैं। ऐसे बच्चों को अपनी क्षमताओं के प्रति आश्वस्त रहने के लिए अपने माता-पिता के प्यार और सपोर्ट की आवश्यकता होती है। ओवर सेंसेटिव बच्चों को हैंडल करने का अपना एक अलग तरीका होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने सेंसेटिव बच्चे को हैंडल कर सकती हैं-
1) उनकी फीलिंग्स को करें एक्सेप्ट

अगर आपका बच्चा ओवरसेंसेटिव है तो इसका अर्थ है कि वह हरदम कई तरह की फीलिंग्स से घिरा रहता है। ऐसे में बच्चे की परवरिश करने के लिए जरूरी है कि आप एक पैरेंट के रूप में उनके साथ ट्यून करें। अपने बच्चे की भावनाओं को समझें। ऐसे बच्चे जल्दी अपनी भावनाएं किसी के सामने व्यक्त नहीं कर पाते हैं, लेकिन वे हर समय काफी इमोशनल फील करते हैं।
2) उन्हें बदलने की कोशिश न करें

अक्सर यह देखने में आता है कि पैरेंट्स बच्चों को अपने अनुसार ढालने की कोशिश करते हैं। लेकिन अगर आपका बच्चा सेंसेटिव है तो आपको उसे बदलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। हो सकता है कि आपके लिए अत्यधिक संवेदनशील होना कोई बड़ी बात न हो, लेकिन आपके बच्चे के लिए यह जीने का एक तरीका है। आपको यह भी समझने की जरूरत है कि यह गुण ऐसा कुछ नहीं है जिसे आपका बच्चा तुरंत हटा सकता है। अगर आप उसे ऐसा करने के लिए कहते हैं तो इससे वह बहुत अधिक परेशान हो सकता है। इसलिए, अपने बच्चे को वैसे ही स्वीकार करें और उससे प्यार करें जैसे वह हैं।
3) जताएं अपना प्यार

चूंकि सेंसेटिव बच्चों को अधिक प्रेम की जरूरत होती है, इसलिए यह पैरेंट्स की जिम्मेदारी होती है कि वे अपने बच्चे के प्रति अपना प्रेम जताएं। आप अपने बच्चे को बताएं कि आप उनसे प्यार करते हैं, चाहे कुछ भी हो। दरअसल, आपका बच्चा कभी-कभी महसूस कर सकता है कि वे दूसरों से अलग हैं, और यह उनके लिए काफी नेगेटिव फील कर सकता है। इस स्थिति में आपके द्वारा जताया गया प्यार उनके मन में फिर से सकारात्मकता पैदा करता है।
4) करें उन्हें गाइड

अगर आपका बच्चा बहुत अधिक सेंसेटिव है तो ऐसे में उसे अपने लिए विकल्पों को चुनने में परेशानी हो सकती है। हो सकता है कि आपका बच्चा कठिन स्थितियों से दूर रहना चाहे। हो सकता है कि वे सोशल गैदरिंग में बातचीत नहीं करना चाहते हों या फिर वे बहुत अधिक शर्मीले हों। ऐसे में पैरेंट्स की गाइडेंस उनकी काफी मदद कर सकती है। बेहतर होगा कि आप उनसे बात करें और उन्हें समझने का प्रयास करें। आपकी गाइडेंस से हो सकता है कि बच्चे में तत्काल कोई सुधार न दिखे, लेकिन वह धीरे-धीरे बेहतर तरीके से चीजों को मैनेज करना सीख जाता है।