For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

शहनाज गिल ने एल्विश यादव के साथ रीक्रिएट किया 'हम तो दीवाने' गाना: Shehnaaz Dance with Elvish

02:22 PM Sep 19, 2023 IST | Manisha Jain
शहनाज गिल ने एल्विश यादव के साथ रीक्रिएट किया  हम तो दीवाने  गाना  shehnaaz dance with elvish
Advertisement

Shehnaaz Dance With Elvish: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में यूट्यूबर एल्विश यादव ने बिग बॉस हाउस का सिस्टम हिला दिया। बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो जीतकर एल्विश ने शो इतिहास ही बदल कर रख दिया। क्योंकि वो पहले वाइल्ड कार्ड एंट्री थे जिन्होंने शो जीता। ट्रॉफी जीतने के बाद भी लोगों में एल्विश को देखने और उन्हें सुनने का क्रेज कम नहीं हो रहा। हाल ही मे एल्विश ने उर्वशी रौटेला के साथ म्यूजिक वीडियो किया है, जिसको दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।

'हम  तो दीवाने' किया रीक्रेट

View this post on Instagram

Advertisement

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

अपने म्यूजिक वीडियो का प्रमोशन कर रहे एल्विश यादव जल्द ही शहनाज के शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' में दिखेंगे। शहनाज ने एल्विश के साथ कुछ फोटोज को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हैं, जिसमें दोनों हंसी मजाक  वाले मूड में दिख रहे है। साथ ही शहनाज ने एल्विश के न्यू वीडियो सॉन्ग को "हम तो दीवाने" को भी रीक्रेट किया, जिसे दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। उनके इस वीडियो को फैन्स ढेर सारा प्यार दे रहे हैं।

Advertisement

शहनाज गिल के साथ हुए स्पॉट

View this post on Instagram

Advertisement

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

उर्वशी रौतेला के साथ अपने नए प्रोजेक्ट को करने के बाद एल्विश अब शहनाज गिल के साथ उनके टॉक शो में नजर आने वाले हैं। मीडिया ने एल्विश यादव और शहनाज गिल को एक पार्टी में भी स्पॉट किया था। इसके बाद से इन्हें लेकर तरह-तरह की अफवाह बनने लगी थी। साथ ही इनके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगे थे, लेकिन बात बस इतनी थी कि एल्विश जल्द ही शहनाज के शो का हिस्सा बनेंगे।

फैंस ने रील पर किया रिएक्ट

इन दोनों को साथ देखकर एक फैन ने कमेंट किया कि 'वाह…आज तो दिन ही बन गया।' दूसरे ने कमेंट किया, 'दो फेवरेट एक फ्रेम में।' वही खुद एल्विश ने  लिखा कि "अब मज़ा आया "? साथ ही उर्वशी रौतेला ने भी एल्विश यादव और शहनाज गिल के इस क्यूट वीडियो पर रिएक्ट किया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement