For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

हाथों पर लगाएं खूबसूरत शहनाई डिज़ाइन की मेहंदी: Shehnai Mehndi Design

04:00 PM Feb 28, 2023 IST | Nikki Mishra
हाथों पर लगाएं खूबसूरत शहनाई डिज़ाइन की मेहंदी  shehnai mehndi design
Advertisement

Shehnai Mehndi Design : तीज-त्यौहार और शादी के मौके पर महिलाओं के हाथों पर लगी मेहंदी काफी आकर्षित करती है। साथ ही यह सौहागन का प्रतीक भी माना जाता है। इसलिए कई शादी-शुदा महिलाएं मुख्य रूप से मेहंदी अपने हाथों पर लगाना पसंद करती हैं। वहीं, जिनकी शादी होती है वह अपने हाथों पर मेहंदी लगाने के लिए काफी उत्साहित होते हैं। साथ ही उन्हें काफी ज्यादा कंफ्यूजन भी रहता है कि आखिर वे अपने हाथों पर किस तरह की डिज़ाइन लगवाएं। अगर आप भी अपनी शादी या फिर अपने दोस्तों रिश्तेदारों की शादी पर मेहंदी लगाना चाह रहे हैं, तो शहनाई डिज़ाइन की मेहंदी लगाएं। यह काफी अच्छा और ट्रेडिशनल लुक देगा। आइए जानते हैं शहनाई के कुछ बेहतरीन डिज़ाइन के बारे में।

यह भी देखे-बहन की शादी में लगाएं मेहंदी के ये बेहतरीन डिजाइन्स

Shehnai Mehndi Design: शहनाई से दें हथेली को थोड़ा अलग सा लुक

Shehnai Mehndi
Shehnai Mehndi Ideas

शादी में शहनाई हो तो शादी अधूरी सी लगती है। वहीं, मेहंदी लगाते समय अगर आप हथेली पर शहनाई का डिजाइन बनाते हैं, तो इससे मेहंदी का लुक काफी अलग नजर आएगा। अधिकतर लोग अपने हाथों पर फूल-पत्ती, दुल्हा-दुल्हन जैसा लुक देना पसंद करते हैं, लेकिन शहनाई का डिज़ाइन काफी कम लोग बनाते हैं। ऐसे में अगर आप कुछ यूनिक डिज़ाइन बनाने का सोच रहे हैं, तो शहनाई का यह डिज़ाइन आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इसके आगे आप कलाई और उंगलियों पर भी शहनाई बनवा सकते हैं।

Advertisement

शहनाई से बना सकते हैं ऐसा डिज़ाइन

Shehnai Mehndi Tips
Shehnai Mehndi Design

हथेली पर शहनाई का डिजाइन बनाने का मन नहीं है या फिर आप वहां पर दुल्हा-दुल्हन बनाना चाहते हैं तो आप अपनी कलाई पर इस तरह से शहनाई का डिज़ाइन बनवा सकते हैं। यह आपके हाथों को काफी ट्रेडिशनल लुक देता है। साथ ही इससे आपकी मेहंदी काफी ज्यादा आकर्षक नजर आएगी।

कलश और शहनाई का कॉम्बिनेशन 

Shehnai Mehndi Ideas
Kalash and Shehnai Mehndi

कलश और शहनाई दोनों ही शादी में शुभता का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में अगर आप थोड़ा धार्मिक विचारों वाले हैं, तो अपनी कलाई या फिर हथेली पर इस तरह के डिज़ाइन बनवा सकते हैं। यह काफी अलग और अच्छा डिज़ाइन है, तो आपके हाथों को ट्रेडिशनल और पारंपरिक लुक देता है।

Advertisement

कलाई पर दिखेगा कुछ ऐसा

Shehnai Design Mehndi
Shehnai on Kalaai

कलश और शहनाई का कॉम्बिनेशन और कुछ इस तरह से भी अपने हाथों पर बनवा सकते हैं। इसके साथ ही इसमें बना कमल का फूल आपकी कलाई को काफी खूबसूरत दिखा सकता है। वहीं, बारीकी से की गई डिजाइन से आपकी कलाई काफी अच्छी नजर आएगी। मेहंदी का इस तरह का कॉम्बिनेशन आपके मेहंदी के डिज़ाइन को काफी अलग और शानदार लुक देता है।

शहनाई डिज़ाइन की कई अन्य मेहंदी डिज़ाइन आपको आसानी से मिल जाएंगे। अगर आपको इस तरह के डिज़ाइन को बनाने में परेशानी आ रही है , तो आप इन डिज़ाइन को अपने मेहंदी आर्टिस्ट से बोलकर अपने हाथों पर लगवा सकते हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement