For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

कॉलर पर लग गए हैं जिद्दी दाग, तो 5 मिनट में करें साफ केवल इस घरेलू नुस्खे के जरिए: Shirt Collar Cleaning

03:00 PM Oct 24, 2023 IST | Anjali Mrinal
कॉलर पर लग गए हैं जिद्दी दाग  तो 5 मिनट में करें साफ केवल इस घरेलू नुस्खे के जरिए  shirt collar cleaning
Advertisement

Shirt Collar Cleaning: शर्ट की कॉलर पर अक्सर ही तेल पाउडर इन सभी के मौजूद जिद्दी दाग रह जाते हैं, जिसकी वजह से कॉलर सबसे ज्यादा गंदा दिखाई देता है। ऐसे में एक ऐसा घरेलू नुस्खा होता है, जिसके जरिए आप उस गंदे कॉलर को आराम से साफ कर सकते हैं। इसके लिए केवल आपको 5 मिनट का समय चाहिए आइये आपको बताते हैं ऐसा कौन सा नुस्खा है।

शर्ट के कॉलर को साफ, तो पहले करें यह काम

Shirt collar cleaning tips

वैसे तो शर्ट के कॉलर पर मौजूद जिद्दी से जिद्दी दाग को साफ करना बिल्कुल भी मुश्किल काम नहीं है क्योंकि ऐसे बहुत सारे नुस्खे होते हैं, जिसके जरिए आप आसानी से कॉलर के दाग धब्बों को साफ कर सकते हैं। जैसे कि सिरका, बेकिंग सोडा, नींबू का रस, अमोनिया पाउडर और स्टार्च इन सभी के अलावा ब्लीच पाउडर के द्वारा भी आप शर्ट के कॉलर को पूरी तरह से साफ कर सकते हैं।

विनेगर के इस्तेमाल से भी हो सकते हैं शर्ट का कॉलर साफ

Shirt collar cleaning - vinegar for cleaning clothes

चाहे शर्ट रंगीन हो या सफेद रंग की हो जिद्दी से जिद्दी दाग हो उसके लिए केवल आप विनेगर मतलब सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। सिरके के इस्तेमाल से कुछ ही देर में कॉलर पूरी तरह से चमक जाता है। इसके लिए आपको केवल निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे।

Advertisement

  • सबसे पहले तो शर्ट को नॉर्मल पानी में कुछ देर के लिए लगभग 20 मिनट के लिए डुबोकर छोड़ दें इससे गंदगी पूरी तरह से नरम हो जाती है।
  • एक कटोरी में दो से तीन चम्मच विनेगर और दो चम्मच नींबू का रस डालने और अच्छी तरह से मिक्स कर ले।
  • इस मिश्रण को शर्ट के आधे हिस्से मतलब की कॉलर पर डालकर लगभग 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट के बाद थोड़े से मिश्रण में ब्रश को डुबोकर कॉलर को अच्छी तरह से रगड़ ले।
  • आप इस प्रक्रिया को अपनाते हैं तो इसके जरिए दाग पूरी तरह से साफ हो जाते हैं। 5 मिनट का तक लगातार इस मिश्रण को लगे इसके बाद साफ पानी से शर्ट को धो ले।।

विनेगर और बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

Vinegar and baking soda
  • इसके लिए कटोरी में दो से तीन चम्मच विनेगर को डाल ले।
  • इसमें एक से दो चम्मच बेकिंग सोडा डालकर एक गाढ़ा सा मिश्रण तैयार कर लें।
  • मिश्रण में ब्रश को डुबोकर कॉलर पर अच्छी तरह से लगाए और 5 मिनट के लिए लगा रहने दे।
  • 5 मिनट के बाद क्लीनिंग ब्रश की मदद से रगड़ कर कॉलर को अच्छी तरह से साफ कर ले।

विनेगर और स्टार्च का करें इस्तेमाल

Vinegar and starch
  • इसका इस्तेमाल करने के लिए एक बर्तन में दो से तीन चम्मच विनेगर को डाल ले।
  • इसके बाद इसमें दो चम्मच स्टार्च और दो से तीन चम्मच पानी को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर ले।
  • अब इस मिश्रण को हल्का सा गुनगुना करना है गुनगुना करने के बाद मिश्रण में ब्रश को डुबोकर कॉलर पर 5 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।
  • लगभग 5 मिनट के बाद क्लीनिंग ब्रश की मदद से रगड़कर अच्छी तरह से साफ कर ले।

इस तरीके से कॉलर के ज़िद्दी दाग घर पर ही 5 मिनट में आसानी से दूर किये जा सकते हैं। इन टिप्स को आप भी अपना सकते हैं और अपने शर्ट के कॉलर को साफ कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement