श्वेता तिवारी के लेटेस्ट वेस्टर्न लुक्स देखकर छूट जाएगा पसीना, कमाल की है ये हसीना: Shweta Western Outfits
Shweta Western Outfits: अपनी फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली श्वेता तिवारी का फैशन भी जबरदस्त है। श्वेता तिवारी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस है। कसौटी जिंदगी की सीरियल से अपने करियर की शुरूआत करने के बाद श्वेता ने प्रेरणा के तौर पर घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई थी। इसके बाद एक लंबा वर्क ब्रेक लेने के बाद श्वेता फिर से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं।
यह भी देखें-सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें: Grey Hair Remedies
आज भी श्वेता अपने कमला के लुक्स से लोगों के दिलों की धड़कने बढ़ा देती हैं। उनके फैशन की बात की जाए, तो उनका कोई जवाब ही नहीं है। फैशन के मामले में श्वेता किसी बॉलीवुड डीवा से कम नहीं है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने खूबसूरत फोटोज शेयर करती रहती हैं। उनके फैंस उनकी फोटोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
स्टाइल के मामले में एक्ट्रेस हमेशा टू डेट रहती हैं। वेस्टर्न से लेकर एथनिक हर आउटफिट को अपने अंदाज के साथ कैरी करना ही श्वेता की खासियत है। वेस्टर्न आउटफिट्स में उनकी हॉटनेस को देखकर किसी के भी पसीने छूट सकते हैं। आइए आज के इस आर्टिकल में देखते हैं श्वेता का वेस्टर्न आउटफिट कलेक्शन।
शिमरी थाई स्लीट ड्रेस है बेस्ट
AdvertisementView this post on InstagramAdvertisement
श्वेता का फैशन का जादू हर किसी को अपना दीवाना बना सकता है। उनके वेस्टर्न आउटफिट्स का कलेक्शन सबसे यूनिक है। उनके इस लुक से अपनी नजरें हटा पाना बहुत ही मुश्किल है। अगर आप किसी पार्टी में वेस्टर्न आउटफिट्स कैरी करना चाहती हैं, तो आपको श्वेता के इस लुक से इंस्पीरेशन लेनी चाहिए। बढ़ती उम्र के साथ भी उनकी फिटनेस शानदार है। इस लुक में श्वेता अपने फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने रेड कलर के इयरिंग्स कैरी किए हैं।
पर्पल पैंट्स विद ऑफ शोल्डर टॉप
उस पावर लुक में श्वेता बॉसी वाइव्स दे रही हैं। उनका ये कूल बॉसी लुक बेस्ट है। इस लुक से आप भी इंस्पीरेशन ले सकती हैं। अगर आप भी एक ऑफिस गोइंग विमेन हैं, तो आपके लिए ये लुक परपेक्ट रहेगा। इसके साथ एक्ट्रेस ने बहुत ही मिनिमल नेकपीस कैरी किया है।
मल्टीग्रीन कलर बॉडीकॉन सूट
इस वनशोल्डर मल्टीग्रीन कलर बॉडीकॉन सूट में श्वेता की फिटनेस देखने लायक है। उनके इस लुक को देखकर शायद ही कोई उनकी उम्र का अंदाजा लगा सके। इसके साथ उन्होंने बालों को स्ट्रेट हेयरस्टाइल दिया है, जो बहुत ही क्लासी लग रहा है। आपको भी ये लुक जरूर ट्राई करना चाहिए।
ब्लू थाई स्लीट गाउन
श्वेता का ये लुक हैरान कर देने वाला है। इस लुक को देखकर शायद ही कोई इस बात का अंदाजा लगा सके कि एक्ट्रेस दो बच्चों की मां हैं। उनका ये आउटफिट बहुत ही स्टनिंग है। एक्ट्रेस का ये गॉर्जियस लुक दिल को छू जाने वाला है। इस तरह के स्टाइल के साथ आप भी पार्टी में कहर बरपा सकती हैं। साथ में हैवी कर्ल्स और बोल्ड मेकअप परफेक्ट लग रहे हैं।
ब्लैक नेट बॉडीकॉन गाउन
इस नेट गाउन में एक्ट्रेस बहुत ही ग्लैमरस लग रही हैं। उनका ये स्टाइल जबरदस्त है। इसके साथ उनका बोल्ड मेकअप और स्मोकी आई लुक कमाल का है। इसे हर लड़की जरूर ट्राई करना चाहेगी।