For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

11:30 AM Sep 19, 2023 IST | Ankita A
साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट  उपयोग  फायदे  नुकसान  कीमत और विकल्प
Advertisement

Sibelium 10 MG Tablet: साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट एक ऐसी दवा है जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से माइग्रेन की रोकथाम के लिए किया जाता हैI इस टैबलेट को गैर-चयनात्मक दवाओं की एक श्रेणी के तहत बांटा गया है, जिसे कैल्शियम विरोधी भी कहा जाता हैI इस टैबलेट का उपयोग अटैक्स की आवृत्ति को कम करने और कुछ मामलों में गंभीरता को कम करने के लिए भी किया जाता हैI इसकी खुराक मरीज की उम्र, लिंग और उसके स्वास्थ्य संबंधी पिछली समस्याओं के आधार पर तय की जाती हैI इस टैबलेट के इस्तेमाल के बाद इससे कुछ साइड इफेक्ट जैसे कि मांसपेशियों में दर्द, थकान, कब्ज, मिचली आना, नींद आने में कठिनाई और नाक बहना शामिल हैंI

साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट में लवण की क्रिया शामिल होती है, इसलिए ये भोजन से पूर्व या भोजन के बाद के उपयोग पर निर्भर नहीं करती हैI मरीजों को हमेशा यह सलाह दी जाती है कि इसका उपयोग डॉक्टर से परामर्श के बाद ही करना चाहिए, साथ ही कोशिश करें कि इसे दिन में निश्चित समय पर ही लेंI कुछ मरीजों में साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट, वजन बढ़ने का कारण बन सकता हैI इसकी वजह से भूख ज्यादा लगती है और भूख में वृद्धि होने के कारण आप ज्यादा आहार का सेवन करते हैंI

आइए साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट के बारे में और विस्तार से जानते हैं कि ये टैबलेट कब, कैसे, किन लोगों को इस्तेमाल करना चाहिए, साथ ही इसके क्या फायदे व साइड इफ़ेक्ट होते हैं और इसके उपयोग के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिएI

Advertisement

साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट की रासायनिक संरचना - Sibelium 10 MG Tablet  Composition in Hindi

Sibelium 10 MG Tablet
Sibelium 10 MG Tablet Composition

साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट में दवा के मुख्य घटक के रूप में फ्लूनारिजीन 10 एमजी मौजूद होता हैI इसका निर्माण और वितरण  यानसेन फार्मास्युटिकल्स के द्वारा किया जाता हैI इसे हमेशा 30°c से कम तापमान पर स्टोर करना चाहिए और कोशिश करें कि ये बच्चों कि पहुँच से दूर होI

Read More: रिवोट्रील की रासायनिक संरचना I डर्मिकेम क्रीम की रासायनिक संरचना

Advertisement

साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट के उपयोग- Sibelium 10 MG Tablet  uses in Hindi

साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट का मुख्य रूप से उपयोग माइग्रेन, सिर घूमना, वर्टिगो डिसऑर्डर, माइग्रेन अटैक, ऑकलूसिवे पेरीफेरल वैस्कुलर डिजीज और प्रिवेंशन ऑफ़ वर्टिगो, माइग्रेन अटैक्स की रोकथाम, वर्टिगो की रोकथाम के लिए किया जाता हैI

साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट के फायदे- Sibelium 10 MG Tablet  Benefits in Hindi

Sibelium 10 MG Tablet  Benefits
Sibelium 10 MG Tablet Benefits

साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट एक ऐसी दवा है जिसमें सक्रिय घटक के रूप में फ्लूनारिजिन मौजूद होता हैI यह टैबलेट कैल्शियम चैनलों के माध्यम से कैल्शियम के प्रवेश को रोक कर अपनी कार्रवाई करता हैI साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट मस्तिष्क में खून के प्रवाह को बेहतर बनाने में मदद करता है और मांसपेशियों की असामान्य गतिविधियों को बढ़ने से रोकता है जो माइग्रेन को बढ़ाते हैंI यह टैबलेट माइग्रेन के अटैक को रोकने के लिए बहुत ही प्रभावशाली दवा मानी जाती हैI हालांकि यह टैबलेट उस अटैक का ईलाज नहीं करता है जो पहले ही शुरू हो चुका हैI इस टैबलेट की मदद से बार-बार आने वाले माइग्रेन हमलों को रोकने और कम करने में काफी मदद मिलती हैI यह दवा माइग्रेन के रोगियों को दैनिक गतिविधियों को ठीक तरह से पूरा करने और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद करती हैI

Advertisement

Read More: एंटरोक्विनॉल टैबलेट के फायदे I जेंटेल टैबलेट के फायदे

साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान- Sibelium 10 MG Tablet  Side Effects in Hindi

साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट एक सुरक्षित दवा है, लेकिन कुछ लोगों को इसके सेवन के बाद कुछ साइड इफेक्ट्स महसूस हो सकते हैंI वैसे तो इससे होने वाले अधिकांश साइड इफेक्ट में किसी भी डॉक्टर को ना तो दिखाने की जरूरत पड़ती है और ना ही कोई अन्य दूसरी दवा के सेवन की जरूरत पड़ती हैI इस टैबलेट से होने वाले अधिकांश साइड इफेक्ट्स खुद से ठीक हो जाते हैंI अगर आपमें इससे होने वाले साइड इफ़ेक्ट लंबे समय तक बने रहते हैं या इसके लक्षण बिगड़ने लगते हैं या फिर आपको इससे होने वाले साइड इफ़ेक्ट से ज्यादा परेशानी होती है तो डॉक्टर को जरूर दिखा लेंI

साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट के ये कुछ सामान्य साइड इफेक्ट हैं

  • अधिक नींद आना
  • वजन बढ़ना
  • मांसपेशियों में दर्द होना
  • थकान महसूस होना
  • कब्ज की समस्या
  • मिचली आना
  • अनिद्रा की समस्या
  • नाक बहना
  • भूख ज्यादा लगना
  • डिप्रेशन की समस्या
  • पेट में परेशानी
  • स्तनों में दर्द होना
  • सुस्ती महसूस होना

साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें- How to Take Sibelium 10 MG Tablet  in Hindi

Sibelium
How to Take Sibelium 10 MG Tablet

साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट का सेवन हमेशा डॉक्टर से सलाह के बाद करना चाहिएI इस दवा की खुराक और अनुपान की अवधि ठीक वैसे ही रखें, जैसे आपको डॉक्टर ने बताया है, इसमें खुद से कोई भी बदलाव ना करेंI इसे हमेशा पानी के साथ साबुत निगल कर खाएं, इसे कभी भी चबा कर, कुचल कर या फिर तोड़ कर नहीं खाएंI अगर आप चबा कर या तोड़ पर खाते हैं तो इससे आपको फायदा होने के बजाए नुकसान ज्यादा होगाI साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट को आप खाने के बाद  या खाली पेट भी ले सकते हैं, लेकिन आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप इसे एक तय समय पर एक तय विधि के अनुसार ही लेंI अगर आप साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट की एक डोज़ लेना भूल जाते हैं तो इसे जल्द से जल्द लेंI लेकिन अगर आपके अगले डोज़ का समय हो जाता है तो कभी भी इसका डोज़ दोगुना ना करें, और पहले वाले डोज़ को छोड़ देंI

Read More: मिसोप्रोस्ट 200 का इस्तेमाल I एंटरोक्विनॉल का इस्तेमाल

साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट की कीमत - Sibelium 10 MG Tablet  Price

Sibelium 10 MG Tablet  Price
Sibelium 10 MG Tablet Price

साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट खरीदने के लिए डॉक्टर की पर्ची की जरूरत पड़ती हैI यह टैबलेट आसानी से सभी मेडिकल स्टोर पर मिल जाती है, इसे खरीदने से पहले इस टैबलेट की एक्सपायरी जरूर चेक कर लेंI इस दवा को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैंI इसे ऑनलाइन खरीदने का फायदा ये होगा कि ये टैबलेट आपको कुछ डिस्काउंट पर मिल जाएगाI इसके एक स्ट्रिप में 30 टैबलेट्स होते हैं, जिसकी कीमत 160 रूपए हैI   

साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट की विकल्प - Sibelium 10 MG Tablet  Substitute in Hindi

ये कुछ दवाईयों के नाम हैं, जो समान संरचना, ताकत और साईबेलीयम  10 एमजी टैबलेट के विकल्प के रूप में इस्तेमाल की जा सकती हैI लेकिन कभी भी इन दवाइयों का सेवन खुद से ना करें, हमेशा डॉक्टर से सलाह के बाद ही करेंI

  • फ्लूनारिन 10 एमजी टैबलेट
  • मिगारीड 10 एमजी टैबलेट
  • माइग्रानेक्स 10 एमजी टैबलेट
  • प्रोफिग्रान 10 एमजी टैबलेट

DISCLAIMER

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI

GREHLAKSHMI इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

साईबेलीयम  10 एमजी टैबलेट के सेवन से क्या-क्या साइड इफेक्ट्स होते हैं?

साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट के सेवन से आमतौर पर कुछ सामान्य साइड इफ़ेक्ट होते हैं जैसे कि ट्विचिंग और असामान्य मूवमेंट्स ऑफ मसल्स, वजन बढ़ना, अनियमित मासिक धर्म, असामान्य थकान और कमजोरी, अत्यधिक पसीना आना इत्यादिI

साईबेलीयम  10 एमजी टैबलेट का सेवन कितने समय तक करना चाहिए?

साईबेलीयम  10 एमजी टैबलेट का सेवन हमेशा डॉक्टर से सलाह के बाद करना चाहिएI जब तक कि आपके डॉक्टर इस दवा को बंद करने के लिए ना कहे तब तक इस टैबलेट का सेवन खुद से बंद नहीं करना चाहिएI

क्या साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट सुरक्षित है?

जी हाँ, डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक और अवधि में साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट का सेवन करना पूरी तरह से सुरक्षित हैI

साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट एक कैल्शियम चैनल ब्लॉकर हैI इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से माइग्रेन अटैक्स को रोकने के लिए किया जाता हैI

क्या साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट के सेवन के बाद इसकी आदत या लत लग जाती है?

नहीं, ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट के सेवन से इसकी आदत या लत लगती हैI लेकिन इसका हमेशा सेवन डॉक्टर से सलाह के बाद ही करना चाहिएI

क्या साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट के सेवन के बाद गाड़ी चलाना या किसी भी बड़ी मशीन को संचालित करना सुरक्षित है?

साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट के सेवन के बाद आपको नींद व थकान का अनुभव होता है, ऐसे में अगर आप गाड़ी चलाते हैं या कोई भारी मशीन संचालित करते हैं तो इससे आपको नुकसान हो सकता है, इसलिए इन कामों को करने से बचेंI

क्या साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट का लिवर पर कोई असर पड़ता है?

नहीं, साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट का लीवर पर किसी भी तरह का कोई हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता हैI

क्या साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट का ह्रदय पर कोई प्रभाव पड़ता है?

जो मरीज पहले से ही किसी हृदय रोग से पीड़ित हैं, उनके लिए साईबेलीयम 10 एमजी टैबलेट के दुष्परिणाम हो सकते हैं, लेकिन अगर किसी को ह्रदय रोग से संबंधित कोई समस्या नहीं है, उन्हें इस टैबलेट का कोई हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता हैI

Advertisement
Tags :
Advertisement