आलिया भट्ट से लेकर रकुल प्रीत तक सिल्वर बैंगल्स है सबकी पहली पसंद: Silver Bangles Style
Silver Bangles Style: सोने के आसमान छूते दामों के बीच सिल्वर ज्वेलरी की चमक फिर से बढ़ने लगी है। सिल्वर ज्वेलरी इन दिनों ट्रेंड में है और यही कारण है कि अब कई बड़ी कंपनियां सिल्वर ज्वेलरी पर फोकस कर पूरी की पूरी रेंज लॉन्च कर रही हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा क्रेज है चांदी की चूड़ियों का। दरअसल, चांदी की चूड़ियां न सिर्फ बजट फ्रेंडली ऑप्शन हैं, बल्कि इनमें आपको कई वैराटीज भी मिल जाएंगी। तो चलिए देखते हैं चांदी की चूड़ियों की लेटेस्ट डिजाइन्स।
सिंपल एंड एलिगेंट लुक
View this post on InstagramAdvertisement
सिंपल और एलिगेंट या फिर ऑफिस लुक के लिए सिल्वर ज्वेलरी बेस्ट हैं। हाल ही में आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में सिल्वर ज्वेलरी को बहुत ही खूबसूरती से साथ कैरी किया। आलिया ने सिंपल लुक को अपनाते हुए ज्वेलरी के तौर पर सिर्फ सिल्वर बैंगल्स ही वियर किए।
मीना वर्क सिल्वर बैंगल्स
View this post on InstagramAdvertisement
सिल्वर बैंगल्स में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो मीना वर्क की सिल्वर बैंगल्स आपके लिए एक परफेक्ट च्वाइस है। खास बात यह है कि ये काफी ट्रेंडी लगती हैं और आपकी ड्रेस के साथ मैच भी आसानी से कर जाती हैं। ऐसी सिल्वर चूड़ियां और ब्रेसलेट आपको अपने शहर के लोकल ज्वेलर पर आसानी से मिल जाएंगे। कई मशहूर सिल्वर ब्रांड्स में भी ये उपलबध हैं।
न्यू ट्रेंड है ट्राइबल ज्वेलरी
चांदी के दाम पिछले कुछ सालों में काफी बढ़े हैं। यही कारण है कि अब लोग चांदी में निवेश करने लगे हैं। अगर आप भी इसमें निवेश के साथ फैशन फॉलो करना चाहती हैं तो ट्राइबल ज्वेलरी चुन सकती हैं। इन दिनों ट्राइबल ज्वेलरी ट्रेंडिंग है। ऐसे में आप बड़े और हैवी चांदी के कड़े चुन सकती हैं। खास बात यह है कि ये जितने इंडियन वियर पर अच्छे लगते हैं, उतने ही वेस्टर्न वियर पर भी सूट करते हैं।
चुनें स्टेटमेंट सिल्वर बैंगल्स
स्टेटमेंट ज्वेलरी आपको हमेशा अलग ही लुक देंगी और अगर आप इसे सिल्वर में चुनेंगी तो आपका लुक और भी अच्छा आएगा। कोशिश करें कि आप इसमें ब्रॉड और अलग डिजाइन की बैंगल्स चुनें। ऐसे बैंगल्स कभी भी ट्रेंड से आउट नहीं होता है। इनकी वैल्यू सालों बाद भी बनी रहेगी।
सिल्वर बांगड़ी से पाएं रॉयल लुक
बांगड़ी यानी भारी और चौड़े कड़े हमेशा रॉयल लुक देते हैं। अगर आप भी ऐसा ही रॉयल लुक चाहती हैं तो आप सिल्वर बांगड़ी चुन सकती हैं। हाथ में सिर्फ एक बांगड़ी ही आपका पूरा लुक बदल देंगी। इसे पहनने के लिए इसमें एक पेंच होता है, जिसे खोलकर आप इसे पहन सकती हैं।
पर्ल स्टाइल बैंगल्स
सिल्वर बैंगल्स में कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो पर्ल डिजाइन चुन सकती हैं। यह इन दिनों ट्रेंड में है और काफी स्टाइलिश लगती हैं। खास बात यह है कि ये डिजाइन कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होगी।
ब्रेसलेट से दिखें गॉर्जियस
अगर आप वेस्टर्न आउटफिट्स के लिए सिल्वर ज्वेलरी देख रही हैं तो फिर आप ब्रेसलेट का ऑप्शन भी चुन सकती हैं। ये पार्टीज के साथ ही ऑफिस लुक को कंप्लीट करने के भी काम आएंगे।
स्टोन वर्क है शानदार
सिल्वर बैंगल्स में इन दिनों स्टोन वर्क का विकल्प भी आपको मिल जाएगा। आप चाहें तो अपने कलेक्शन में इसे जरूर शामिल करें। क्योंकि यह काफी खूबसूरत नजर आती हैं।
र बैंगल आपके लिए बेस्ट है। यह आपको सोबर लुक देगा।