For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

माइंड फुली जीने के लिए कुछ टिप्स, कैसे ये आपके रिश्तों को बेहतर बना सकता है: Relationship Improvement

03:30 PM May 12, 2024 IST | Divya Agarwal
माइंड फुली जीने के लिए कुछ टिप्स  कैसे ये आपके रिश्तों को बेहतर बना सकता है  relationship improvement
Relationship Improvement
Advertisement

Relationship Improvement: आपके रिश्ते आपके लिए उतने ही जरूरी हैं जितना कि आपका काम I अपने काम और अपनी पर्सनल लाइफ को बैलेंस करने से आपके रिश्ते मजबूत होते हैं और आपका तनाव कम होता है I इसके लिए इफेक्टिव कम्युनिकेशन, डैडिकेशन और उनके साथ समय बिताना जरूरी है I आपका मूड आपके जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है I तनाव नेगेटिविटी को ट्रिगर करता है I माइंडफुलनैस का अभ्यास करके आप अपने कार्य एवं अनुभवों पर विचार कर सकते हैं जिससे आपको अपने जीवन में चुनौती पूर्ण घटनाओं के दौरान लो महसूस करने से बचने में मदद मिलती है I आज हम अपनी हेल्थ और अपने रिलेशन को बेहतर बनाने के लिए कुछ माइंडफुल लिविंग टिप्स के बारे में जानेंगे –

Also read : खुलकर हंसिए और तनाव से बचिए

माइंडफुल इंटरेक्शंस

Relationship Improvement
Mindful Interaction

रिश्तों में कम्युनिकेशन और इंटरेक्शन बहुत महत्वपूर्ण है I बातचीत के दौरान एक दूसरे की तरफ पूरा ध्यान देना यह दर्शाता है कि आप एक दूसरे का सम्मान करते हैं और यह आदत आपके रिश्तों को मजबूत करती है I आज से अपने दोस्तों, अपने पार्टनर या अपने परिवार के साथ समय बिताने के दौरान दूसरी चीजों में अपना ध्यान भटकाने से बचें I

Advertisement

अपने धीरज को बढ़ाएं

अपने पार्टनर या अपनी फैमिली की बातें सुनने, शेयर करने या गर्मा गर्मी होने के बाद उन्हें शांत होने का समय देने में अपने अंदर धीरज पैदा करें I समय के साथ आपके द्वारा धीरज करने की आपकी प्रैक्टिस, आपका स्वभाव बन जाता है जो आपके जीवन को अधिक शांत और पूर्ण बनाने में सहायक होता है I

जागरूकता की भावना

Pay Attention Towards Your Physical Sensations
Stay Focussed

माइंडफुलनेस से भूलने की बीमारी को रोकने में मदद मिलती है I कई बार आपने महसूस किया होगा कि आप कमरे में जाते हैं पर आपको याद नही होता कि आप क्यों आए हैं I अपनी शारीरिक संवेदनाओं पर ध्यान दें और अपने कामों के प्रति सचेत रहें I छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना, यह दिखाता है, कि आप कितने सिन्सेयर हैं चाहे वह आपका घर हो या आपकी वर्क प्लेस I

Advertisement

माइंडफुल ईटिंग

माइंडफुल ईटिंग आपकी हेल्थ के लिए बहुत आवश्यक है I भोजन करते समय कुछ और काम में अपना ध्यान न भटकाएं I बजाए इसके अपना पूरा ध्यान अपने खाने पर लगाए I इससे आपके शरीर को आवश्यक न्यूट्रिएंट्स भी मिलेंगे और साथ ही आप संतुष्टि भी महसूस करेंगे I

विश्राम लें और खुद से जुड़ें

By Doing This You Will Feel Physically Strong
Connect With Your Self

दिन भर में कुछ पल रुकने और अपने आप से जुडने की प्रैक्टिस करें चाहे वह योग के माध्यम से या फिर मेडिटेशन से I आप वर्तमान का मजा लेकर भी इसका अभ्यास कर सकते हैं I यह सेल्फ रिअलाइजेशन की शुरुआत है I इस आंतरिक शक्ति को मजबूत बनाकर आप अपने रिश्तों में एक दूसरे को समझने की शक्ति और सद्भाव को बढ़ा पाएंगे I

Advertisement

एक दूसरे के प्रति आपका समर्पण और आपके डिटरमिनेशन के साथ माइंडफुलनैस, आपकी डेली लाइफ का हिस्सा बन जाती है I जैसे-जैसे आप इस आदत के साथ अपने जीवन में आगे बढ़ेंगे स्ट्रेस में कमी, बेहतर मेंटल हैल्थ, मजबूत रिश्ते और सभी ओर से खुशी का अनुभव करेंगे I

Advertisement
Tags :
Advertisement