दक्षिण भारत के 5 प्रमुख पर्यटन स्थल, घूमने की पूरी जानकारी: South India Travel Guide
South India Travel Guide: दक्षिण भारत पर्यटन के मामले में काफ़ी समृद्ध है जिसकी वजह से इस जगह पर देश और दुनिया के कोने-कोने से सैलानी आते हैं। इस जगह पर रहकर यहाँ के खूबसूरत पर्यटन स्थलों, प्राचीन मंदिरों और अपनी आसपास की जगहों को एक्सप्लोर करते हैं, जिसकी वजह से देश का यह दक्षिणी हिस्सी पूरी दुनिया में मशहूर है। इस जगह पर यदि जाते हैं तो आपको कई ख़ूबसूरत झीलें, रोमांच भरते झरने और नदियां देखने को मिल जाएंगी। इसकी वजह से आपकी यात्रा का रोमांच बढ़ जाता है। इस लेख के माध्यम से आपको दक्षिण भारत घूमने की कुछ ऐसी मशहूर जगहों के बारे में बताने वाला हूं जहां पर जाकर आपको बहुत ही अच्छा लगेगा।
कूर्ग, कर्नाटक

कूर्ग दक्षिण भारत घूमने की सबसे लोकप्रिय जगहों में आता है। इस जगह पर आपको प्रकृति और पहाड़ के जो नज़ारे दिखी देंगे उन्हें आप कभी नहीं भूल पायेंगे। घने पहाड़ों की ख़ूबसूरती में धुंध से घिरे कूर्ग का वातावरण इतना मनमोहक होता है कि जैसे हम किसी स्वर्ग में आ गए हैं। इस जगह को हाइकिंग, ट्रेकिंग, कैम्पिंग और अपने ख़ूबसूरत पर्यटन स्थलों के लिए जाना जाता है। इस जगह पर दर्शनीय स्थलों को देखने के साथ आप यहाँ की संस्कृति, खानपान और जीवन को भी देखने समझने का आनंद उठा सकते हैं।
हम्पी, कर्नाटक

हम्पी दक्षिण भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय जगहों में गिना जाता है। इस जगह पर वास्तुकला और इतिहास का जो नमूना देखने को मिलता है और खिं नहीं मिलेगा। हम्पी दक्षिण भरते घूमने के लिहाज़ से काफ़ी अच्छा है जिसकी वजह से देश और दुनिया के कोने-कोने से सैलानी आते हैं। इसका नाम यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में भी आता है, यह अपने खंडहरों के माध्यम से सैलानियों को 15वीं और 16वीं शताब्दी के इतिहास में लेकर जाता है। इस जगह पर आपको आपको विरुपाक्ष मंदिर, हेमकुटा हिल मंदिर, मतंगा हिल और हम्पी वास्तुकला केबारे में जानने को मिलेगा।
महाबलीपुरम मंदिर, तमिलनाडु

महाबलीपुरम कभी हमारे देश का प्रमुख बंदरगाह हुआ करता था। यह अब पूरी दुनिया के लिए एक वैश्विक धरोहर है। इस जगह पर लोग इतिहास को जानने समझने के लिए आते हैं। यह धीरे धीरे एक बहुत बड़े पर्यटन स्थल के रूप में उभरकर दुनिया के नक़्शे पर आया है। जिसकी वजह से महाबलीपुरम हर को जाना चाहता है। वर्ष 1984 में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में शामिल होने के बाद इसका दायरा बढ़ा है। इस जगह पर आकर आप तरह तरह के गुफा मंदिरों को देख और उनकी स्थापत्य कला को समझ सकते हैं।
कोच्चि, केरल

केरल राज्य में स्थित कोच्चि को दक्षिण भारत बल्कि पूरे भारत के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में गिना जाता है। यह एक बहुत ही ख़ूबसूरत फ़ैमिली डेस्टिनेशन माना जाता है जिसकी वजह से इस जगह पर देश के कोने कोने से लोग घूमने के लिए आते हैं। कोच्चि में द्वीपों की एक लंबी श्रृंखला है जो किसी भी सैलानी का मन मोह सकती है। ये शहर पर्यटन के लिहाज़ से काफ़ी सुंदर और अनुकूल है। यह अपने यहाँ आने वाले यात्रियों को जो अनुभव देता है उसे कभी नहीं भूल पाएँगे। इस जगह पर आकर आप कोच्चि क़िला चेराई बीच, सेंट फ्रांसिस सीएसआई चर्च, मट्टनचेरी पैलेस और परदेसी सिनेगॉग घूमने का मज़ा ले सकते हैं।
बैंगलोर, कर्नाटक

बैंगलोर जितनी कूल सिटी है उतनी ही ख़ूबसूरत पर्यटन स्थल भी। इस जगह पर लोग यहाँ के पर्यटन स्थलों में शामिल झीलों और ख़ूबसूरत बगीचों को देखने के लिए आते हैं। यह वैसे तो आईटी और स्टार्टअप्स का हब है लेकिन इस जगह पर घूमने के लिए भी काफ़ी कुछ है। बैंगलोर यात्रा के दौरान आप यहाँ के ख़ूबसूरत महल, बगीचे और बाज़ार देख सकते हैं। बैंगलोर आधुनिक नगर होने के साथ अपनी प्राचीन विरासत और वास्तुकला को भी अच्छे से सहेजे हुए है। इस जगह पर बैंगलोर पैलेस, लालबाग बॉटनिकल गार्डन, कब्बन पार्क, टीपू सुल्तान का समर पैलेस और बन्नेरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क घूम सकते हैं।