For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

क्या आपको भी बार-बार परेशान करते हैं स्पैम कॉल? यहां मिलेगा इस परेशानी का हल: Spam Call

11:44 AM Nov 22, 2023 IST | Pinki
क्या आपको भी बार बार परेशान करते हैं स्पैम कॉल  यहां मिलेगा इस परेशानी का हल  spam call
Spam Call
Advertisement

Spam Call: मोबाइल फोन आज के समय में हम सभी की जरुरत है। दिनभर में हम न जानें फोन से कितने काम करते हैं। फोन कॉल्स, मैसेज, ईमेल और सोशल मीडिया पर सर्फिंग इत्यादि। आपके मोबाइल पर एक दिन में आप कई कॉल्स करते होंगे और कई कॉल्स आते भी होंगे। इन आने वाले कॉल्स में कई स्पैम कॉल भी होते हैं, जिनकी हमें कोई जरूरत नहीं होती। कई बार ये कॉल्स मीटिंग इत्यादि के दौरान आपको परेशान भी कर देती हैं। यहां हम आपको बार-बार आने वाले इन स्पैम कॉल्स से छुटकारा पाने की ट्रिक्स के बारे में बताएंगे, जो आपके काफी काम आने वाली हैं।

क्या होते हैं स्पैम कॉल्स

Spam Call
Spam Call

आपके मोबाइल फोन पर आने वाली ये कॉल्स कई टेलीमार्केटिंग कंपनियां करती हैं जिसपर वे अपने ऑफर्स या पॉलिसी के बारे में जानकारी देते हैं। इस तरह के स्पैम कॉल्स में फ्रॉड होने का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ जाता है। हालांकि इस तरह के कॉल्स से बचने के लिए भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) नियम लागू कर चुकी है, जो AI-Spam Filter है। लेकिन यहां हम आपको स्पैम कॉल ब्लॉक करने की टिप्स बता रहे हैं।

Read Also: बच्चे फोन में न देख लें एडल्ट कंटेंट, तो आज ही स्मार्टफोन में कर लें ये सेटिंग्स: Smartphone Setting for Kids

Advertisement

मोबाइल फोन पर कभी-कभी स्पैम कॉल्स का आना कुछ खास परेशानी नहीं है लेकिन बार-बार या लगातार इस तरह की कॉल्स का आना आपके मूड और दिन दोनों को खराब करता है। इसे रोकने के लिए आपको अपने फोन की सेटिंग्स में थोड़ा सा बदलाव करना होगा। आपको नीचे कुछ स्टेप्स दिए गए हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं।

  • स्टेप-1 : अपने एंड्राइड फोन की सेटिंग्स में जाएं।
  • स्टेप-2: अब अपने कॉल सेटिंग में जाएं।
  • स्टेप-3: Caller ID & Spam Protection पर क्लिक करें।
  • स्टेप-4: Caller ID & Spam Protection में दो ऑप्शन होती हैं, पहला-Block All Spam and Spam Call और दूसरा- Only Block High Risk Spam Call , यूजर अपनी सहूलियत के हिसाब से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं।
  • स्टेप-5: Caller ID & Spam Protection को इनेबल कर दें। इसके बाद आपके फ़ोन पर स्पैम कॉल आना बंद हो जाएंगे।
  • स्टेप-6: अलग-अलग फोन में ये सेटिंग अलग हो सकती हैं लेकिन प्रोसेस लगभग ऐसा ही होगा।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement