बेहद ही सिंपल और आकर्षक हैं ये स्पाइरल बेल मेहंदी डिज़ाइन, फेस्टिव सीजन में जरूर करें ट्राई: Spiral Bail Mehndi Design
Spiral Bail Mehndi Design : हाथों पर खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स हर किसी को लगाना काफी ज्यादा पसंद होता है। लेकिन कई बार इसे लेकर हम कंफ्यूज होते हैं। खासतौर पर अगर कोई शादी-ब्याह का मौका न हो, तो समझ नहीं आता है कि आखिर ऐसा कौन सा सिंपल डिजाइन लगाएं, जो ज्यादा हैवी लुक न दे और देखने में भी खूबसूरत लगे। अगर आप भी इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं, तो परेशान न हों। इंटरनेट पर मौजूद मेहंदी के ढेर सारे डिजाइन्स में से स्पाइरल बेल मेहंदी डिजाइन को आप चुन सकते हैं।
दरअसल, इस तरह का मेहंदी डिजाइन काफी ज्यादा सिंपल और देखने में काफी ज्यादा आकर्षक लगता है। जैसा की आप नाम से ही समझ गए होंगे कि यह मेंहदी डिजाइन सर्पिल आकार का होता है, जिसे आप कई तरह के आकार जैसे -फूल, मोर, पत्तियां दे सकते हैं। आइए जानते हैं स्पाइरल बेल मेहंदी के कुछ खूबसूरत से डिजाइन्स-
फूल और पत्तियों का स्पाइरल बेल मेहंदी डिजाइन

आपके बैक हैंड के लिए यह मेहंदी डिजाइन काफी ज्यादा आकर्षक लग सकता है। इसमें स्पाइरल लुक के साथ-साथ फूलों की खूबसूरत आकृति दी गई है, जो आपके हाथों को बेहद ही खूबसूरत बना सकता है। वहीं, डोटेज का इस्तेमाल बारीकी से हुई है। अगर आप कुछ सिंपल मेहंदी डिजाइन की तलाश में है, तो इस मेहंदी डिजाइन को अपने हाथों पर लगा सकते हैं।
हाइलाइटेड स्पाइरल बेल मेहंदी डिजाइन

स्पाइरल बेल मेहंदी डिजाइन में अगर आप हैवी लुक चाहती हैं, तो इस तरह के मेहंदी डिजाइन को अपने हाथों पर लगा सकती हैं। यह फूल, पत्तियों और डोटेड के कॉम्बिनेशन से बना मेहंदी का डिजाइन है, जो आपके हाथों को काफी अच्छा और हैवी लुक दे सकता है। इसमें फूल के चारों ओर हाइलाइट का इस्तेमाल हुआ है, जो आपके मेहंदी को आर्कषक और गहरा बना सकती है।
पत्तियों और डोटेड से बना स्पाइरल बेल मेहंदी डिजाइन
ये डिजाइन बहुत ही सिंपल लेकिन काफी प्यारा डिजाइन है, जो आपके हाथों को काफी आकर्षक बना सकता है। इस तरह के मेहंदी डिजाइन को आप किसी भी छोटे-मोटे और बड़े से बड़े मौकों पर अपने हाथों पर लगा सकती हैं। बैक हैंड के लिए इस तरह का मेहंदी डिजाइन परहफेक्ट हो सकता है। इसमें पत्तियों और डोटेड की आकृति का इस्तेमार किया गया है. जिसे आप भी अपने हाथों पर आसानी से बना सकते हैं। फिर इंतजार किस बात का, एक बार इस डिजाइन को खुद से अपने हाथों पर ट्राई कीजिए।

स्पाइरल बेल मेहंदी डिजाइन काफी सिंपल और आकर्षक मेहंदी डिजाइन होता है। इस तरह के मेहंदी डिजाइन को आप किसी भी मौके पर अपने हाथों पर लगा सकते हैं। इसी तरह के अन्य खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स के बारे में जानने के लिए हमारी अन्य मेहंदी आर्टिकल्स को देख सकते हैं।