For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

स्त्री का घर-गृहलक्ष्मी की कविता

06:31 PM Apr 25, 2023 IST | Sapna Jha
स्त्री का घर गृहलक्ष्मी की कविता
Advertisement

बचपन मे सुनती थी
बेटी घर का काम सीख
अपना घर सजाया कर

वो ख़ुशी ख़ुशी  सब
ज़रूरी काम सीख
घर को सजाने लगी

त्यौहार पर रसोई
तुलसी का चौरा
कभी बरगद मनोयोग से
मनौतियों के धागों से
सजाने लगी

Advertisement

अपने घर मे जब
भी कुछ मन से सजाने
का सोचा तो उत्साह
निर्ममतापूर्वक तोड़कर

कड़े शब्दों में सुना
मन का अपने घर
जाकर करना

Advertisement

मेरा घर?
हाँ बेटियाँ पराई
धरोहर होती हैं
उत्तर में सुन

उसकी आँखे कल्पना
करने लगीं अपने घर की
जहाँ मन के पँख
खोल कर उड़ान भर सकूँगी

Advertisement

एक रात की लंबी
पूजा ने दहलीज़ ऊँची
कर दी उस घर की
जहाँ उसने घर को समझा

प्रतीक्षा को विराम मिला
उसे बरसों बाद प्रतीक्षित
 सपनों का घर मिला
जहाँ उसने सुना

अब यही तुम्हारा घर है
उसने सजाया ,सँवारा
जतन से तिनका तिनका
मजबूती से जमाया
पर नेमप्लेट पर
कभी अपना नाम नहीं पाया

कर्तव्य को मेरा...
पर अधिकार को
पति का ....?
ये दोहरापन
उसे कभी समझ ही नहीं आया

जब उसने परिहास
या क्रोध में सुना कि
छोड़कर चली जा
मेरा घर वापस
अपने पिता के घर

 वो समाज के अस्थिर
व्यवहार पर झूले की तरह
अपने  घर की पहचान
में आन्दोलित होती रही

क्या इसी के लिए
मैं अपने जीवन को
ख़ामोशी से खोती रही

स्त्री जीवन में घर का
एहसास टूटी छत से
कभी कम न रहा
छत छीने जाने का भय
उसके दिमाग मे किसी
अज्ञात भय से कम न रहा

जीवन को खोकर भी
उसके घर की पहचान
कुछ पानी पर लिखे
नाम से ज्यादा न रही

जिसकी प्रत्येक ईंट में
उसकी मनौती और
शुभेच्छा सीमेन्ट की
तरह अडिग हो बही

उसने चारदीवारी में
खोजी अपने लिए
 आधी खुली खिड़की
में थोड़ी सी ताज़ा हवा
कभी मिला जख्म
तो कभी मिली दवा

भले घर की स्त्री कह
बहुत से पँख नोंच
पीठ को बन्जर कर दिया
ज़माने तूने फिर भी
स्त्री को उस का घर न दिया

हो सके तो  उसके पूरे
पारिश्रमिक का बस
छोटा सा अंदाज़ लगाना
यकीन मानो तुम्हे
अपना घर ही लगेगा बेगाना

स्त्री विमर्श चारदीवारी का
मात्र अहसास नहीं है
जहाँ स्त्री नहीं वहाँ
जीवन का एहसास भी नहीं है
हो सके तो वचन खुद से कर लेना
मातृ शक्ति से अपने घर जा मत कहना

Advertisement
Advertisement