For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

स्ट्रिक्ट पेरेंटिंग से होते हैं बच्चे को नुकसान, जल्दी बदलें अपनी ये आदतें: Strict Parenting Effects

12:30 PM Apr 25, 2024 IST | Ankita A
स्ट्रिक्ट पेरेंटिंग से होते हैं बच्चे को नुकसान  जल्दी बदलें अपनी ये आदतें  strict parenting effects
Harmful effects of strict parenting
Advertisement

Strict Parenting Effects: कई पेरेंट्स को ऐसा लगता है कि वे बच्चों को डांट कर, दूसरे बच्चों के साथ घुलने-मिलने से रोक कर और हर काम के लिए नियम-कायदे बना कर अपने बच्चे को बिगड़ने से बचा सकते हैंI आपको यह बात शायद ही पता होगी कि स्ट्रिक्ट पेरेंटिंग से बच्चे उज्‍जवल भविष्‍य की तरफ नहीं बढ़ पाते हैंI उनके अन्दर आत्मविश्वास की कमी आ जाती है और इसकी वजह से पेरेंट्स और बच्चे के बीच की दूरियां भी बढ़ने लगती हैI इसलिए आप अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए स्ट्रिक्ट पेरेंटिंग करने से बचेंI

Strict Parenting Effects
Harmful effects of strict parenting in children

स्ट्रिक्ट पेरेंटिंग के कारण बच्चा बहुत ज्यादा अकेलापन महसूस करने लगता हैI इसकी वजह से वह दोस्ती भी नहीं कर पाता हैI उसे अपनी बात दूसरों से शेयर करने में परेशानी होती हैI वह अन्दर ही अन्दर इमोशनल रूप से परेशान रहता है, जिसकी वजह से उसके अन्दर गुस्से की भावना बढ़ने लगती है और वह छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने लगता हैI

confident
Instead of being confident, he remains scared.

अगर पेरेंट्स बच्चे की बहुत ज्यादा स्ट्रिक्ट पेरेंटिंग करते हैं तो बच्चे के अन्दर कॉन्फिडेंस की कमी आ जाती हैI वह अच्छी बातों को भी बताने से डरने लगता है और हमेशा डरा सहमा सा रहता हैI

Advertisement

lying
Child starts lying

अगर पेरेंट्स बच्चे के साथ हर वक्‍त सख्‍ती से पेश आते हैं तो बच्चा कुछ समय के बाद झूठ बोलना शुरू कर देता हैI उसे यह समझ आ जाता है कि अगर वह अपने माता-पिता से सच बताएगा तो उसे बहुत डांट पड़ेगी और घर से बाहर जाने की भी अनुमति नहीं मिलेगी, इसलिए वह पेरेंट्स से झूठ बोलना शुरू कर देता हैI उसे लगने लगता है कि वह अपने झूठ से पेरेंट्स को संतुष्ट कर देगा तो आराम से अपनी पसंदीदा चीजें कर पाएगाI

Child Development
Children do not develop properly

बच्चों के साथ बहुत ज्यादा सख्ती करने से उसका सही से विकास नहीं हो पाता  हैI पेरेंट्स के ऐसा करने से वे मेंटली और इमोशनली कमजोर हो जाते हैं और इसकी वजह से कुछ बच्चे गलत रास्ता भी चुन लेते हैंI इसलिए पेरेंट्स को बच्चों के साथ बहुत ज्यादा सख्ती करने से बचना चाहिएI

Advertisement

Parents Habit
Parents should change these habits
  • बच्चों के साथ सख्ती से पेश आने के बजाए, उन्हें थोड़ी आजादी दें ताकि वह अपनी बात आपसे शेयर कर सकेI
  • बच्चों की बात सुनें और उसे समझने की कोशिश करेंI
  • बच्चे पर हमेशा अपना फैसला ना थोपें, बल्कि उसकी राय भी जानने की कोशिश करेंI
  • बच्चे पर नज़र रखने के लिए हर समय उसके साथ ही ना रहें, बल्कि उसे अपना काम खुद करने दें, ताकि वह बेहतर भविष्य के लिए बचपन से तैयार हो सकेI
  • दोस्तों से मिलने-जुलने से ना रोकेंI अगर आप ऐसा करती हैं तो आपका बच्चा अकेला ही रह जाएगा और आगे चलकर उसे सोशल होने में परेशानी होगीI बस आप यह जरूर ध्यान रखें कि आपका बच्चा अच्छी संगति में रहेI  
Advertisement
Tags :
Advertisement