अपनी स्ट्रगल स्टोरी पर जमकर ट्रोल हुए ये सितारे, लोगों ने जमकर बनाया मज़ाक: Struggle Stories of Celebs
Struggle Stories of Celebs: माया नगरी मुंबई में हर रोज हजारों की संख्या में लोग अपनी आंखों में सपने लेकर पहुंचते हैं। इनमें से कुछ कि सपने सच हो जाते हैं और कुछ चकाचौंध भरी इस दुनिया में कहीं खो कर रह जाते हैं। ऐसे बहुत से सितारे हैं जिन्होंने अपने संघर्ष के बल पर इंडस्ट्री में बेहतरीन मुकाम हासिल किया है।
अक्सर फेमस सितारों को अपने संघर्ष के दिनों को याद करते या उस बारे में बताते हुए देखा जाता है। कुछ की कहानी लोगों को प्रेरित करती है और आंखें भी नम कर देती है, लेकिन आज हम आपको उन सितारों के बारे में बताते हैं जिनकी संघर्ष की कहानी सुनने के बाद लोगों ने सांत्वना तो नहीं दिखाई बल्कि उनका मजाक बन गया।
अनन्या पांडे
एक्ट्रेस अनन्य पांडे बॉलीवुड के कॉमेडी कलाकार चंकी पांडे की बेटी है और एक इंटरव्यू के दौरान उन्हें यह कहते हुए देखा गया था कि उनके पिता अब तक कॉफी विद करण में नहीं गए हैं और ना ही उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन की फिल्मों में काम किया है उनकी इस तरह की बेतुकी संघर्ष की कहानी सुनकर हर कोई चौंक गया था।
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट आज अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस की बदौलत इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हो चुकी हैं। इसके बावजूद भी उनका नाम नेपोटिज्म से जोड़ा जाता रहा है। एक इंटरव्यू के दौरान महेश भट्ट को यह कहते हुए देखा गया था कि आलिया को भी इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए उतना ही स्ट्रगल करना पड़ा जितना किसी आउटसाइडर को करना पड़ता है। उनके इस बयान के सामने आने के बाद आलिया और महेश भट्ट को जमकर ट्रोल किया गया था।
सारा अली खान
शेट्टी की फिल्म सिंबा में सारा अली खान ने काम किया है और जब यह लोग कपिल शर्मा के सेट पर पहुंचे थे तब रोहित ने बताया था कि स्टार किड होने के बावजूद भी सारणी उनसे उनके ऑफिस में आकर काम मांगा था और यह देखकर उनकी आंखें भर आई थी। इस कहानी को सुनने के बाद लोगों ने सारा और उनका जमकर मजाक बनाया था।
सैफ अली खान
इंडस्ट्री के दिग्गज एक्ट्रेस रहीं शर्मिला टैगोर के बेटे होने के बावजूद भी सैफ अली खान को अपने स्ट्रगल की स्टोरी सुनाते हुए देखा गया था। एक्टर ने कहा था कि ऑटो में बैठकर 10 चक्कर काटना है या किसी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के ऑफिस के बाहर बैठकर इंतजार करना ही स्ट्रगल नहीं होता उन्होंने भी अपने हिस्से का संघर्ष किया है। इस बयान के बाद उनका जमकर मजाक बना था।
वरुण धवन
वरुण, डेविड धवन के बेटे हैं और अपने काम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि हर पिता अपने बेटे के लिए बेस्ट करता है। अगर उन्हें अपने पिता की वजह से काम मिला है तो इस बारे में ट्रोल करना गलत बात है उनका यह बयान सामने आने के बाद लोगों ने तरह-तरह की बातें की थी।
सोनम कपूर
अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने एक बार नहीं बल्कि कई बार ऐसे बयान दिए हैं जिसकी वजह से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आई हैं। एक्ट्रेस कभी खुद को आइकॉन बोलती हैं तो कभी खुद को मिले प्रिवलेज को कर्मों का फल बताती हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने यह तक कह दिया था कि फिल्मों में एक मिडिल क्लास लड़की का किरदार निभाने में उन्हें बहुत मेहनत लगती है।