For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

मल्टी कलर्ड साड़ी के साथ इन रंगों के ब्लाउज़ को करें स्टाइल: Multicolored Saree Blouse

04:30 PM May 07, 2024 IST | Swati Kumari
मल्टी कलर्ड साड़ी के साथ इन रंगों के ब्लाउज़ को करें स्टाइल  multicolored saree blouse
Multicolored Saree Blouse
Advertisement

Multicolored Saree Blouse: फैशन में समय-समय पर बदलाव देखे जाते हैं, तभी तो आजकल मल्टी कलर साड़ियां महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई है। ऐसी साड़ियों की खूबसूरती तब और भी निखरती है, जब आपने साड़ी से मैच करता हुआ खूबसूरत ब्लाउज़ पहना हो। लेकिन साड़ी का मैचिंग ब्लाउज ही आपके पास ना हो तो? आपको इसकी चिंता करने की अब कोई जरूरत नहीं, क्योंकि आज हम आपको बताने वाले है कि मल्टी कलर्ड साड़ी के साथ किस रंग के ब्लाउज़ को पहनना चाहिए।

Also read: ब्लैक आउटफिट के साथ ट्राई कर सकते हैं गोल्डन कलर की ज्वेलरी

Multicolored Saree Blouse
Multicolored Saree Blouse Combination- Green Blouse

हरा रंग ज्यादातर साड़ियों के साथ में बेस्ट लुक देने में मदद करता है। वहीं मल्टी कलर साड़ी में रेड और ग्रीन कलर ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है। रेड के साथ एमरल्ड ग्रीन कलर बेस्ट कलर कंट्रास्ट बनाने का काम करता है। अगर आपकी साड़ी में येलो या रेड कलर का अत्यधिक इस्तेमाल किया गया है, तब आप ग्रीन कलर का ब्लाउज स्टाइल कर सकती है। यह देखने में काफी खूबसूरत लगेगा।

Advertisement

रेड ऑन रेड आपके लुक को काफी फैंसी लुक देने का काम करेगा। मल्टी कलर साड़ी की डिज़ाइन भरी-भरी होती है और इसमें ज्यादातर बारीक वाले प्रिंट या वर्क को किया जाता है। इस तरह की साड़ी के साथ में आप चंदेरी सिल्क फैब्रिक से बना प्लेन रेड कलर का ब्लाउज़ पहन सकती हैं। आप लाल ब्लाउज़ को ग्रीन, येलो और ब्लू मल्टी कलर साड़ी के साथ मैचिंग करके पहन सकती हैं।

Golden Blouse
Multicolored Saree Blouse Combination- Golden Blouse

ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न लुक क्रिएट करने के लिए आप अपनी मल्टी कलर साड़ी के साथ गोल्डन कलर का ब्लाउज पहन सकती है, लेकिन ध्यान रखें कि आपकी साड़ी में गोल्डन कलर का थोड़ा बहुत फैब्रिक का इस्तेमाल होना चाहिए। इसके अलावा अगर आपकी साड़ी का मुख्य रंग लाल है, तो भी गोल्डन कलर का ब्लाउज देखने में काफी अच्छा लगेगा।

Advertisement

Pink Blouse
Multicolored Saree Blouse Combination- Pink Blouse

पिंक का कोई भी शेड मल्टी कलर साड़ी के साथ जच सकता है, लेकिन इसके लिए आपकी साड़ी में पिंक कलर का इस्तेमाल होना चाहिए। आप चाहे तो ब्लश पिंक के अलावा मैजेंटा पिंक भी मल्टी कलर साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं।

बहुत सी मल्टी कलर साड़ियों में थोड़ी चमक बढ़ाने के लिए गोल्डन शेड के धागों को जोड़ा जाता है। इस तरह के बॉर्डर या प्रिंट वाली साड़ी के साथ आप ब्लू कलर का ब्लाउज़ पहन सकती हैं। यह आपके लुक में एक ट्रेडिशनल वाइब जोड़ देगा और इसे और भी खूबसूरत बनाएगा।

Advertisement

Mustard Yellow Blouse
Multicolored Saree with Mustard Yellow Blouse

पिंक समर का शेड है, जो गर्मियों में बहुत ही सुंदर दिखता है। अपनी पिंक रंग की मल्टी कलर साड़ी की चमक बनाए रखने के लिए, आपको भी ठीक उसी तरह का ब्राइट रंग का ब्लाउज चुनना चाहिए। ऐसी पिंक मल्टी कलर साड़ियों के साथ आपको मस्टर्ड येलो रंग चुनना चाहिए। यह शेड भी समर का ही एक खूबसूरत शेड है, जो आपकी साड़ी की खूबसूरती को बढ़ाएगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement