गर्मियों की छुट्टियों में लंबे प्रोग्राम से मायके जा रही हैं तो इन 5 बातों का रखें ध्यान: Summer Holidays Tips
Summer Holidays: मायके जाना भला किसे अच्छा नहीं लगता। अगर आप एक ही शहर में रहते हैं तो अक्सर ही किसी छुट्टी पर या किसी मौके पर मायके जाना हो जाता है लेकिन जब आपकी दूसरे शहर होती है तो बच्चों के बड़े होने के बाद गृहस्थी की कुछ ऐसी जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं कि अपने घर जाने के लिए किसी लंबी छुट्टी का इंतजार करना पड़ता है। अगर आप भी उनमें से हैं जो लंबे समय के लिए मायके जाने का प्लान बना रही है तो कुछ बातों को ध्यान रखना जरुरी है ताकि आपका मजा आपकी भाभी के लिए सजा न बन जाए।
सबसे पहले उनके प्रोग्राम का पता करें

अब वो दिन बीत गए जब लोग दो-दो महीने के लिए मायके जाया करते थे। जाहिर है कि आपका 15 से 20 दिन से ज्यादा का प्रोग्राम नहीं हो सकता। लेकिन फिर भी आप जब भी अपना प्रोग्राम बनाएं फोन पर बातों-बातों में अपनी भाभी का प्रोग्राम भी मालूम कर लें। हो सकता है कि वो वेकेशंस में कहीं जाने का प्लान कर रही हूं। अगर आपकी वजह से प्रोग्राम कैंसल होगा तो जाहिर सी बात है कि इरिटेशन होगी ही। ऐसा न हो इसलिए प्रोग्राम बनाने से पहले डायरेक्ट अपनी भाभी से बातचीत करें। थोड़ा बहुत वो भी आपकी वजह से एडजस्ट कर लेंगी और आपको भी कोई परेशानी नहीं होगी। इससे घर का माहौल भी सही रहेगा।
उनके पर्सनल स्पेस का ख्याल

बेशक आपका मायका आज भी आपका घर है और हमेशा आपका अधिकार उस घर पर रहेगा लेकिन भाभी के कमरे का उनका प्राइवेट स्पेस बना रहने दें। ऐसा नहीं है कि आप वहां बिल्कुल न जाएं लेकिन उस कमरे में डेरा न डाल लें। बहुत घरों में देखा गया है कि शादीशुदा ननदें दिन में अपनी भाभी के कमरे को अपना ही मान लेती हैं। उनकी मेकअप की चीजें, कपड़े, परफ्यूम बेधड़क इस्तेमाल होने लगते हैं। अपनी भाभी की जगह खुद को रखकर सोचें। हर इंसान को अपनी चीजें दूसरों के साथ शेअर करना अच्छा नहीं लगता। हाईजीन के हिसाब से भी यह सही नहीं है। अगर आपको भाभी की कोई लिपस्टिक पसंद आ रही है तो उसका शेड नोट कर लें आजकल तो ऑनलाइन का जमाना है। जब आप अपनी भाभी की जगह खुद को रखकर सोचेंगी तो अपने आप ही समझ जाएंगी कि गलत क्या है और सही क्या है। उनकी पर्सनल स्पेस का भी सम्मान करें, वह जिन मामलों में आपका हस्तक्षेप पसंद नहीं करती, उन मामलों से खुद को दूर करें।
तारीफ पाने का हक उसे भी है

हम सभी लड़कियों को अपनी मां के तौर-तरीके पसंद आते हैं। हमारी मां जब हमारे लिए कुछ स्पेशल बनाती है तो हम तारीफ पर तारीफ करते हैं। लेकिन आपने कभी सोचा है कि बहुत खुलकर क्या आपने अपनी भाभी की तारीफ की है। आप याद रखें कि दुनिया में हर इंसान तारीफ का भूखा है। जब वो आपके लिए कुछ स्पेशल बनाए तो उसकी मन से तारीफ करें। उसकी रेसिपी पूछें। अगर वो कभी कोई ऐसी रेसिपी बनाए जो उसने आपकी मां से सीखकर बनाई हो तो आप कह सकती हैं कि भाभी मुझे लगा था कि मम्मी ने बनाई है आप तो बिल्कुल मां जैसा खाना बनाने लग गईं। बहुत घरों में ऐसा देखने को मिलता है कि ननदें अपनी भाभियों के मुंह पर उनकी कमियां तो बहुत निकालती हैं लेकिन तारीफ नहीं करती। आप कोशिश करें कि ऐसी ननदों की लिस्ट में आप शामिल न हों। उसकी छोटी-छोटी बातों के लिए उसे एप्रिशिएट करना न भूलें। उसके ड्रेसिंग सेंस, उसका घर सजाने का तरीका अगर आपको पसंद है तो आप उसका इजहार करें।
मायके को एंटरटेनमेंट जोन बनाएं

जाहिर है कि अगर आप लंबी छुट्टियों के लिए आ रही है तो अपनी भागती-दौड़ती जिंदगी में सुकून के कुछ पल बिताने आ रही हैं। ऐसे में अपनी भाभी के सकून का भी ध्यान रखें। आपको यह कोई नहीं कह रहा कि आप घर जाते ही काम में लग जाएं लेकिन आराम करने के मूड में भी हर समय न रहें। कभी-कभी लंच या डिनर आप भी बना दें। अगर शॉपिंग का प्रोग्राम है तो अपनी भाभी को भी अपने साथ लेकर जाएं। आप भी तो इस बात को समझती होंगी कि हर इंसान को घूमना, फिरना मस्ती करना पसंद है। उनके साथ कभी-कभी लेट नाइट मूवीज देखें। आप देखेंगी यह खुशियों भरे पल आपको अपनी भाभी के कितने करीब ले आएंगे। अगर आप ऐसा करेंगी तो वह भी आपके आने का इंतजार करेगी।
मां और भाभी के बीच

दुनिया की हर मां बहुत अच्छी होती है और हर शादीशुदा लड़की को लगता है कि उनकी बहुत भाभी बहुत किस्मत वाली हैं कि उन्हें एक मासूम सी सास मिली है। अगर आप भी इस धारणा के साथ जी रही हैं तो इसे तोड़ने की जरुरत है। आप ही तरह आपकी भाभी भी एडजस्ट कर रही है। अगर आपकी मां अपनी बहू की बुराई कर भी रही हैं तो उस चीज पर आप रिएक्ट न करें तो ही बेहतर है। मां का दिल हल्का करने के लिए बेशक आप उनकी बात सुन सकती हैं लेकिन आप इस बात पर ध्यान दें कि आपकी भाभी एक इंसान हैं और हर इंसान में कमियां होती है। मां के साथ गुटबाजी करने से पहलें यह जान लें कि आप भी किसी की भाभी हैं। मायके जा रही हैं तो उन दोनों के बीच में एक पुल का काम करने की कोशिश करें न कि उनके रिश्ते को आप और बिगाड़ दें।