गर्मियों में स्टिक फाउंडेशन से मेकअप हो जाता है मेल्ट, तो आजमाएं ये टिप्स: Summer Makeup Hacks
Summer Makeup Hacks: गर्मियों के मौसम में सबसे बड़ा टास्क होता है मेकअप करना। पसीने और धूल मिट्टी की वजह से मेकअप मेल्ट हो जाता है। ऐसे मौसम में मेकअप करके बाहर निकलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। लड़कियों को मेकअप करना बहुत ही पसंद होता है। आए दिन लड़कियां खुद को सुंदर दिखाने के लिए तरह-तरह के मेकअप लुक्स ट्राई करती रहती हैं।
यह भी देखें-अनारकली कुर्ती के साथ ट्राई करें ये इयररिंग्स, लुक में लग जाएंगे चार-चांद: Trending Earrings
मेकअप में अगर किसी प्रोडक्ट का सबसे अहम रोल होता है, तो वो है आपका फाउंडेशन। इसके बिना आपका मेकअप बेस अधूरा है। फाउंडेशन की कई तरह की वैरायटी आपको मार्केट में मिल जाएगी। आजकल लड़िकयां स्टिक फाउंडेशन काफी पसंद करती हैं।
गर्मियों के मौसम में स्टिक फाउंडेशन बहुत ही जल्दी मेल्ट हो जाते हैं और आपका मेकअप आपके चेहरे से गायब हो जाता है। आपकी इस समस्या को हल करने के लिए आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ बेहतरीन टिप्स के बारे में बताएंगे, जिनसे आपका स्टिक फाउंडेशन मेल्ट नहीं होगा और लॉन्ग-लास्टिंग बना रहेगा।
मेकअप सेटिंग स्प्रे का करें इस्तेमाल

जिस तरह से मेकअप के पूरा होने पर आप मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करती हैं, उसी तरह आपको फाउंडेशन लगाने से पहले भी सेटिंग स्प्रे लगाना होगा। इस तरह से बाद में फाउंडेशन लगाने पर आपका मेकअप सेट रहेगा। इससे आपका फाउंडेशन मेल्ट नहीं होगा और मेकअप लॉन्ग-लास्टिंग बना रहेगा। इस ट्रिक से आप अपने मेकअप को लेकर गर्मियों में भी पूरे दिन बेक्रिक रह सकती हैं।
ब्यूटी ब्लेंडर का ऐसे करें इस्तेमाल

स्टिक फाउंडेशन फैले ना इसके लिए उसे सही तरीके से लगाना बहुत ही जरूरी है। इसके लिए फाउंडेशन को लगाने से पहले ब्यूटी ब्लेंडर को पानी की मदद से पहले डैम्प कर लें। इसके बाद टिश्यू पेपर की मदद से एक्स्ट्रा जमा पानी निकाल लें। अब इस ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से फाउंडेशन को ब्लेंड करें। ऐसा करने से आपका फांउडेंशन अच्छे से लगा रहेगा और जल्दी ड्राई भी नहीं होगा।
कम से कम लें प्रोडक्ट
स्टिक फाउंडेशन बहुत ही थिक कंसिस्टेंसी का होता है, ऐसे में इसे चेहरे पर सीधे नहीं लगाना चाहिए। वरना इसे ब्लेंड करना काफी मुश्किल हो जाता है। इसकी वजह से मेकअप करने में बहुत वक्त लगता है और आपका लुक भी खराब हो सकता है। ऐसे में इसे चेहरे पर लगाने से पहले एक गीले ब्यूटी ब्लेंडर पर लगाएं और फिर टैप-टैप करके चेहरे पर अप्लाई करें।
चेहरे पर करें बर्फ का इस्तेमाल

अगर आपका मेकअप और फाउंडेशन बहुत जल्दी मेल्ट होने लगता है, तो ऐसे में आपको मेकअप करने से पहले चेहरे पर कुछ देर आइसिंग करनी चाहिए। इससे स्किन में मॉइस्चर लॉक होता है और पसीना कम आता है। आइसिंग करने के बाद फाउंडेशन लगाएं। आपको दिनभर मेकअप के फैलने की टेंशन नहीं रहेगी।
लूज पाउडर से सेट करें मेकअप

जिन लोगों का स्टिक फाउंडेशन फेस पर ज्यादा देर नहीं रहता, उन्हें स्टिक फाउंडेशन को चेहरे पर अप्लाई करने के बाद उसे लूज पाउडर की मदद से सेट करना चाहिए। इससे आपका मेकअप लॉन्ग लास्टिंग बना रहेगा और फैलेगा भी नहीं।