For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

गर्मियों में स्टिक फाउंडेशन से मेकअप हो जाता है मेल्ट, तो आजमाएं ये टिप्स: Summer Makeup Hacks

आए दिन लड़कियां खुद को सुंदर दिखाने के लिए तरह-तरह के मेकअप लुक्स ट्राई करती रहती हैं।
05:00 PM May 20, 2023 IST | Vandana Pandey
गर्मियों में स्टिक फाउंडेशन से मेकअप हो जाता है मेल्ट  तो आजमाएं ये टिप्स  summer makeup hacks
Advertisement

Summer Makeup Hacks: गर्मियों के मौसम में सबसे बड़ा टास्क होता है मेकअप करना। पसीने और धूल मिट्टी की वजह से मेकअप मेल्ट हो जाता है। ऐसे मौसम में मेकअप करके बाहर निकलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। लड़कियों को मेकअप करना बहुत ही पसंद होता है। आए दिन लड़कियां खुद को सुंदर दिखाने के लिए तरह-तरह के मेकअप लुक्स ट्राई करती रहती हैं।

यह भी देखें-अनारकली कुर्ती के साथ ट्राई करें ये इयररिंग्स, लुक में लग जाएंगे चार-चांद: Trending Earrings

मेकअप में अगर किसी प्रोडक्ट का सबसे अहम रोल होता है, तो वो है आपका फाउंडेशन। इसके बिना आपका मेकअप बेस अधूरा है। फाउंडेशन की कई तरह की वैरायटी आपको मार्केट में मिल जाएगी। आजकल लड़िकयां स्टिक फाउंडेशन काफी पसंद करती हैं।

Advertisement

गर्मियों के मौसम में स्टिक फाउंडेशन बहुत ही जल्दी मेल्ट हो जाते हैं और आपका मेकअप आपके चेहरे से गायब हो जाता है। आपकी इस समस्या को हल करने के लिए आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ बेहतरीन टिप्स के बारे में बताएंगे, जिनसे आपका स्टिक फाउंडेशन मेल्ट नहीं होगा और लॉन्ग-लास्टिंग बना रहेगा।

मेकअप सेटिंग स्प्रे का करें इस्तेमाल

Summer Makeup Hacks
Use makeup setting spray

जिस तरह से मेकअप के पूरा होने पर आप मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करती हैं, उसी तरह आपको फाउंडेशन लगाने से पहले भी सेटिंग स्प्रे लगाना होगा। इस तरह से बाद में फाउंडेशन लगाने पर आपका मेकअप सेट रहेगा। इससे आपका फाउंडेशन मेल्ट नहीं होगा और मेकअप लॉन्ग-लास्टिंग बना रहेगा। इस ट्रिक से आप अपने मेकअप को लेकर गर्मियों में भी पूरे दिन बेक्रिक रह सकती हैं।

Advertisement

ब्यूटी ब्लेंडर का ऐसे करें इस्तेमाल

beauty-blender
How to use beauty blender

स्टिक फाउंडेशन फैले ना इसके लिए उसे सही तरीके से लगाना बहुत ही जरूरी है। इसके लिए फाउंडेशन को लगाने से पहले ब्यूटी ब्लेंडर को पानी की मदद से पहले डैम्प कर लें। इसके बाद टिश्यू पेपर की मदद से एक्स्ट्रा जमा पानी निकाल लें। अब इस ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से फाउंडेशन को ब्लेंड करें। ऐसा करने से आपका फांउडेंशन अच्छे से लगा रहेगा और जल्दी ड्राई भी नहीं होगा।

कम से कम लें प्रोडक्ट

स्टिक फाउंडेशन बहुत ही थिक कंसिस्टेंसी का होता है, ऐसे में इसे चेहरे पर सीधे नहीं लगाना चाहिए। वरना इसे ब्लेंड करना काफी मुश्किल हो जाता है। इसकी वजह से मेकअप करने में बहुत वक्त लगता है और आपका लुक भी खराब हो सकता है। ऐसे में इसे चेहरे पर लगाने से पहले एक गीले ब्यूटी ब्लेंडर पर लगाएं और फिर टैप-टैप करके चेहरे पर अप्लाई करें।

Advertisement

चेहरे पर करें बर्फ का इस्तेमाल

use ice on face
use ice on face

अगर आपका मेकअप और फाउंडेशन बहुत जल्दी मेल्ट होने लगता है, तो ऐसे में आपको मेकअप करने से पहले चेहरे पर कुछ देर आइसिंग करनी चाहिए। इससे स्किन में मॉइस्चर लॉक होता है और पसीना कम आता है। आइसिंग करने के बाद फाउंडेशन लगाएं। आपको दिनभर मेकअप के फैलने की टेंशन नहीं रहेगी।

लूज पाउडर से सेट करें मेकअप

Set makeup with loose powder
Set makeup with loose powder

जिन लोगों का स्टिक फाउंडेशन फेस पर ज्यादा देर नहीं रहता, उन्हें स्टिक फाउंडेशन को चेहरे पर अप्लाई करने के बाद उसे लूज पाउडर की मदद से सेट करना चाहिए। इससे आपका मेकअप लॉन्ग लास्टिंग बना रहेगा और फैलेगा भी नहीं।

Advertisement
Tags :
Advertisement