धूप में टैन हुई स्किन को दुरुस्त करने के 5 घरेलू टिप्स: Sun Tan Removing
Sun Tan Removing: गर्मी में त्वचा के लिए धूप एक बड़ी समस्या है। मई और जून में धूप की तपिश चेहरे के साथ शरीर के दूसरे हिस्से की त्वचा को भी कुम्हला देती है। मौसम की इसी तेजी को देखते हुए हम अपनी गृहलक्ष्मियों के लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जो धूप में टैन हुई स्किन को दुरुस्त करने में बेहद कारागर है। यह सभी चीजें आपको अपने घर में ही आसानी से मिल जाएंगी। होममेड होने की वजह से इनके कोई साइड इफैक्ट भी नहीं है तो जानते हैं टैन हुई स्किन को दुरुस्त करने के आसान और प्रभावी घरेलू टिप्स।
हम यहां यह स्थापित करने की कोशिश नहीं कर रहे कि आपको गोरा होना है। गोरे या काले रंग से कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन धूप से टैन हुई त्वचा के रंग को दुरुस्त करना जरुरी है। आप आसानी से अपने घरेलू नुस्खों से इसे सही कर सकती हैं। बाजार के महंगे उत्पादों की तुलना में यह अच्छे हैं। सबसे अच्छी बात है कि इनका परिणाम लॉन्ग टर्म में जाकर अच्छा आता है।
कच्चा दूध

कच्चा दूध न केवल रंग निखारने के लिए प्रभावी है बल्कि इससे टैनिंग की समस्या भी दूर होती है। आप इसे चेहरे के साथ-साथ शरीर के दूसरे भागों पर भी आसानी से लगा सकते हैं। आप एक आधी कटोरी कच्चा दूध लें इसमें एक नींबू का रस डालें। इसमें इसके छिलके को भी कुचलकर या पीस कर डालें। इसके अलावा इसमें दो चम्मच शहद डालें। अगर आपकी स्किन पर ज्यादा टैनिंग है तो इसे सुबह और शाम दोनों समय इस्तेमाल करें। इसे आप रु ई की मदद से लगा सकती हैं। लगाने के बाद इसे चेहरे पर पूरी तरह सूखने दें और फिर ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें। स्किन से टैनिंग तो दूर होगी ही इसके अलावा स्किन की गंदगी दूर होगी और चेहरा चमक उठेगा।
मुल्तानी मिट्टी

पुराने जमाने से ही टैनिंग को दूर करने में मुल्तानी मिट्टी का उपयोग होता रहा है। वैसे तो मुल्तानी मिट्टी बाजार में आजकल पाउडर के तोर पर मिलती है लेकिन अगर आपको यह ब्रिक वाले फॉर्म में मिले तो यह ज्यादा बेहतर रहेगी। इसे आप पानी में भिगोएं और लगाने के पंद्रह मिनट पहले फ्रिज में रख दें। अगर आपको ऐसा महसूस होता है कि मुल्तानी मिट्टी आपकी स्किन को ड्राई कर रही है तो आप इसके साथ दही का उपयोग करें। इस पैक को आप थोड़ा थिक पेस्ट चेहरे पर लगाएं। यह जब अच्छी तरह सूख जाए तो पहले पानी के कुछ छीटें डालकर पैक को थोड़ा गीला कर लें और इसे हल्के हाथों से छुड़ाएं। इस पैक को आप वीक में एक बार लगाएं।
गुलाब जल

स्किन के लिए गुलाब जल से बेहतर कुछ नहीं है। यह न केवल एक बेहतरीन टोनर है बल्कि टैनिंग को हटाने में भी इसकी भूमिका कुछ कम नहीं है। बहुत बार ऐसा होता है दिन में जब किसी काम की वजह से हमें बाहर जाना होता है तो लगता है जैसे कि चेहरा झुलस सा गया है। ऐसे में अपने पर्स में हमेशा गुलाब जल को साथ रखें। आप इसे स्प्रे की बोतल में भरकर रख सकती हैं। अगर आप इसका रेगुलर इस्तेमाल करेंगी तो आपकी स्किन की टैनिंग धीरे-धीरे हट जाएगी।
खीरे के आइस क्यूब

अगर आपको अपनी स्किन केयर में एक सूदिंग इफैक्ट चाहिए तो खीरे से बढ़कर कुछ नहीं है। टैनिंग को हटाने के लिए आप 3 से 4 नींबू के रस, एक छोटा गुच्छा पुदीने की पति्यां और 3 खीरे के रस को आइस क्यूब में जमा लें। इस आइस क्यूब से सुबह अपने फेस और दूसरे प्रभावित हिस्से की मसाज करें। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपको सीधे तौर पर कभी भी आइस क्यूब फेस पर नहीं लगानी आप इसे सूती रुमाल में रखकर लगाएं। वैसे आजकल आइसक्यूब कवर भी आ रहे हैं। आप उनका भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर टैनिंग ज्यादा है तो दिन में दो-तीन बार इसका इस्तेमाल करें।
बेसन

बेसन न केवल मैल को काटने में प्रभावी है बल्कि इससे आपका टैन भी हटेगा। आप दो चम्मच बेसन में एक चम्मच शहद और एक एग वाइट मिलाकर चेहरे पर लगा लें। इसमें आपको दो से तीन चुटकी हल्दी भी मिलानी है। इस पैक को आपको दिन में नहीं रात को लगाना है। अगर आप इस पैक को लगाकर दिन में बाहर निकलेंगी तो हल्दी होने की वजह से आपकी स्किन काली हो जाएगी। जब पैक अच्दी तरह सूख जाए तो इसे थोड़ा सा गीला कर लें। हल्के हाथों से रगड़ते हुए इस पैक को छुड़ाएं। इसमें अंडा भी है यह पैक न केवल आपकी स्किन को ब्राइट करेगी बल्कि यह आपकी त्वचा को भी टाइट करेगा।