स्टोरीज
कथा-कहानी | लघु कहानीकविता-शायरीउपन्यास
ब्यूटी | स्किनहेयरमेकअप
फैशन | स्टाइल एंड टिप्सट्रेंड्स
एंटरटेनमेंट | बॉलीवुडसेलिब्रिटीटीवी कार्नरजरा हट के
खाना खज़ाना | रेसिपी
हेल्थ | दवाइयांफिटनेसवेट लॉसदादी माँ के नुस्खेप्रेगनेंसीटिप्स - Q/A
लव सेक्स | रिलेशनशिपQ&A
लाइफस्टाइल | होमपेरेंटिंगउत्सवट्रेवलमनीवेडिंगराशिफल

जानिए गर्मियों में पसीने की परेशानी से निपटने के कुछ आसान उपाय: Sweating Problem

05:00 PM Mar 16, 2023 IST | Nidhi Goel
Advertisement

Sweating Problem: गर्मी का मौसम आरम्भ होते ही दिक्कत होती है पसीना बहनें की। पसीना इस तरह बहता है कि आपके शरीर में से पसीने की बदबू आनी शुरू हो जाती है। जिससे आप कहीं भी जाने से कतराने लगती है। लोगों के बीच आपको शर्मिंदगी महसूस होती है। लेकिन पसीना ज्यादा आने की वजह स्वेट ग्लैंड में गड़बड़ी,हार्मोनल बदलाव या फिर ज्यादा मोटापा आदि इसके कारण हो सकते है। ज्यादा पसीना आने पर आपके शरीर मे डिहाइड्रेशन या नमक की कमी हो सकती है। आईए जानिए किस तरह इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

Advertisement

यह भी देखे-Home Remedies for Sweating: गर्मियों में पसीने से परेशान हैं तो ट्राई करें रसोई ये चीजें

Advertisement

पसीना जब हद से ज्यादा बढ़ जाए

देखा जाए तो शरीर में से पसीना निकलना भी बेहद जरूरी है जिससे शरीर में से गंदगी निकल सके। लेकिन ये पसीना ज्यादा निकलने लगता है और वो भी बिना किसी शारीरिक श्रम के अत्यधिक पसीना निकलना गलत है इस कंडीशन को हाइपरहाइड्रोसिस कहते है।

Advertisement

शरीर की ग्रंथियां

Sweating Problem

पसीना ज्यादा आने की वजह शरीर की ग्रंथियां भी हो सकती है। कई बार ज्यादा पसीना निकलने की वजह शरीर की ग्रंथियां भी जिम्मेदार हो सकती है। क्योंकि ये ऑवर एक्टिव हो जाती है इससे पसीना शरीर से ज्यादा निकलने लगता है।

Advertisement

स्ट्रेस

स्ट्रेस भी एक बड़ी वजह है जिससे पसीना ज्यादा आता है। पसीना आपके शरीर के सभी अंगों में आता हे। स्ट्रेस अधिकतर रात को सोते समय ज्यादा महसूस होता है। तभी पसीना भी ज्यादा निकलने लगता है। साथ ही स्ट्रेस बढ़ने के साथ ही ब्लड प्रेशर भी बढ़ने लगता है और फिर पसीना ज्यादा अपने लगता है।

दवाईयां भी एक वजह

आपने देखा होगा कि जब आप ज्यादा दवाइयों का सेवन करते है तो पसीना ज्यादा आता है। एंटी बायटिक दवाईयां वैसे भी बहुत गर्म होती है। इनसे भी पसीना ज्यादा आता है। और अगर आपकी रोजमर्रा की दवाइयों से भी पसीना आ रहा है तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।

पसीना ज्यादा आने पर उपाय

सनस्क्रीन लगाएं

घर से निकलते समय सनस्क्रीन लगाकर निकलें। सनस्क्रीन से रोम छिद्र पर एक कवर रहता है। जिससे पसीना कम आता है। अपनी स्किन को देखते हुए सनस्क्रीन लोशन लगाएं।

टमाटर का रस

टमाटर का रस चेहरे पर लगाने से पसीना कम आता है। टमाटर का रस लगाने से त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते है और पसीना कम आता है। टमाटर के रस में नींबू का रस मिलाकर लगाने से और भी फायदा रहता है।

नींबू, नमक का घोल है फायदेमंद

नींबू का पानी पीने से शरीर को गर्मियों में काफी फायदा होता है। क्योकि नींबू और नमक का घोल शरीर में नमक की कमी को दूर करता है। जिससे पसीना ज्यादा आने की शिकायत दूर हो जाती हैं और आपको कमजोरी भी कम महसूस होती है। क्योंकि ज्यादा पसीना बहने शरीर में नमक की कमी से कमजोरी भी महसूस होती है।

मसालेदार खाने से बचें

अगर हम अपने भोजन में ज्यादा चटपटा और मसालेदार खाते है तो उसका असर हमारे शरीर पर पड़ता हैं यहां तक की गर्मी में ज्यादा मसालेदार खाने से शरीर में गर्मी बढती है और पसीना ज्यादा बहता है तो जरूरी है कि खाना बिल्कुल सादा और कम मसाले का खाएं। पसीने की समस्या से भी राहत मिलेगीं और सेहत भी सही रहेगी।

गहरे रंग और चुस्त कपड़े

पसीना ज्यादा की समस्या गहरे रंग और चुस्त कपड़े भी है क्योंकि इससे शरीर कसा रहता है और पसीना ज्यादा आता है। हमेशा गर्मियों में कॉटन के कपड़ो का ही इस्तेमाल करें। साथ ही ढीले कपड़े होने चाहिए।

इन पर भी ध्यान दें

Tags :
grehlakshmisweating and dizzinesssweating remediessweating solution
Advertisement
Next Article