For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

टैनिंग से हैं परेशान, तो अब हो जाएं टेंशन फ्री, इन होममेड मास्क से तुरंत दिखेगा असर: Tan Removal Mask

11:00 AM May 21, 2023 IST | Sangeeta Chhabra
टैनिंग से हैं परेशान  तो अब हो जाएं टेंशन फ्री  इन होममेड मास्क से तुरंत दिखेगा असर  tan removal mask
Advertisement

Tan Removal Mask: गर्मियां आते ही सभी को स्किन की टेंशन होना शुरू हो जाती है। धूप से बचने के लिए हर कोई कई उपाय अपनाता है। मगर धूप की हानिकारक किरणों से बचना मुश्किल होता है। ये किरणें स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं। जिसकी वजह से स्किन काली पड़ने लगती है। ये टैनिंग जब ज्यादा बढ़ जाती है तो आपके चेहरे का ग्लो छीनने लगती है। टैनिंग से बचने के लिए महिलाएं अलग-अलग तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। कई बार ये स्किन केयर प्रोडक्ट आपकी स्किन के लिए हानिकारक साबित होते हैं। ऐसे में टैनिंग हटाने के लिए घरेलू उपाय अपना सकते हैं।

ये घरेलू उपाय ना सिर्फ आपकी त्वचा से टैनिंग दूर करते हैं बल्कि कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते हैं। साथ ही नेचुरल ग्लो भी आता है। आज हम आपको टैनिंग की टेंशन दूर करने के लिए कुछ आसान होममेड मास्क के बारे में बताते हैं। जिनका हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल टैनिंग दूर की जा सकती है। इन मास्क का असर भी तुरंत दिखता है।

टमाटर फेस मास्क

Tan Removal Mask
Tomato Tan Removal Mask

टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी होता है जो स्किन को सनबर्न से बचाने में मदद करता है। इतना ही नहीं स्किन को पोषक तत्व देकर पिंपल को कम करता है। इस फेस मास्क के लिए 3 चम्मच टमाटर का पल्प लें। इस पल्प को 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें। उसके बाद पानी से चेहरा धो लें। इस फेस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार करें। इसका इस्तेमाल करते ही फर्क आपको दिखेगा।

Advertisement

बेसन, हल्दी और दही

Besan Pack

बेसन टैनिंग हटाने में मदद करता है। साथ ही स्किन से अतिरिक्त तेल हटाता है जिससे पिंपल होने से बचते हैं। इस मास्क के लिए एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर, एक चम्मच बेसन और 2 चम्मच दही लें। तीनों को मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को 30-40 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। इस मास्क को हफ्ते में एक बार लगाएं।

कॉफी, हल्दी और दही

Coffee Mask
Coffee Mask

कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। कॉफी, हल्दी और दही से बना मास्क डेड स्किन सेल्स हटाने का काम करते हैं जिससे आपकी स्किन पर ग्लो आता है। एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर, 1 चम्मच कॉफी और 2 चम्मद दही लेकर एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को 30-40 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। उसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।

Advertisement

नींबू और चीनी

नींबू और चीनी

नींबू में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो स्किन टोन को कम करने में मदद करते हैं। वहीं चीनी एक्सफॉलिएट करती है और डेड सेल्स को बाहर निकालकर त्वचा को ग्लोइंग बनाती है। इसके लिए 1 चम्मच नींबू के जूस में 1 चम्मच चीनी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट चेहरे पर लगाकर स्क्रब करें। इसे 5-10 मिनट तक लगे रहने दें। उसके बाद इसे पानी से धो लें। इस मास्क को हफ्ते में एक बार लगाएं।

गर्मियों में स्किन को हेल्दी रखने के लिए ढेर सारा पानी पिएं। टैनिंग से बचने के लिए चेहरे को कवर करके रखें। साथ ही इन होममेड मास्क की मदद से टैनिंग को दूर किया जा सकता है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement